IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड के 15 जून को रवाना होगी। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी टीम (IND vs ENG Test Squad) में शामिल हैं। दौरे पर जाने से पहले शमी ने नई बाइक खरीदी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बाइक की तस्वीरें शेयर लिखा – मिलिए मेरी नई क्रुइसिंग पार्टनर से।


Indian Cricket Team : 15 जून को रवाना होगी टीम इंडिया
मोहम्मद शमी समेत वो सभी खिलाड़ी जो इंग्लैंड दौरे पर होने वाले एकमात्र टेस्ट का हिस्सा हैं, वो 15 जून को रवाना होंगे। वहीं अभी जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 स्क्वॉड में शामिल हैं वो 20 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। 1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा, जो पिछले साल खेली गई सीरीज का आखिरी टेस्ट होगा। भारत सीरीज में 2-1 से आगे हैं, अगर ये मैच ड्रा या भारत जीतता है तो सीरीज भारत अपने नाम कर लेगी। इंग्लैंड को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में आखिरी टेस्ट जीतना होगा।
यह भी देखें – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले टिकट के लिए स्टेडियम के बाहर मची भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
View this post on Instagram
IND vs ENG Test Squad : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड
चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, सरकार भारत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव