IND vs ENG Test Series: विराट कोहली नहीं करना चाहते प्लेइंग 11 में कोई बदलाव, तो क्या अश्विन को नहीं मिलेगी टीम में जगह?
IND vs ENG Test Series: विराट कोहली नहीं करना चाहते प्लेइंग 11 में कोई बदलाव, तो क्या अश्विन को नहीं मिलेगी टीम…

IND vs ENG Test Series: विराट कोहली नहीं करना चाहते प्लेइंग 11 में कोई बदलाव, तो क्या अश्विन को नहीं मिलेगी टीम में जगह? – इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत की ओर बढ़ती नजर रही भारतीय टीम के मनसुबे में बारिश ने पानी फेर दिया। नॉटिंघम में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान मौसम कई बार खराब हुआ लेकिन पांचवें दिन हुई बारिश की वजह दिन का एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। आखिरकार इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। IND vs ENG Test Series, India vs England, Ashwin, R Jadeja, India Tour Of England 2021
भले ही ये मुकाबला ड्रॉ हो गया हो मगर इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की काफी तारीफ हुई। जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के अलावा किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर लंबा टिकने नहीं दिया। हालांकि टीम में इकलौते स्पिनर रविंद्र जडेजा को दोनों पारियों में कोई सफलता नहीं मिली।
भारतीय स्क्वाड में जडेजा के अलावा आर अश्विन भी एक स्पिनर के रूप में मौजूद है। लेकिन लगता है कि भारतीय कप्तान अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करने के मूड में नहीं हैं। इस बात का अंदाजा आप मैच के बाद दिए गए विराट कोहली के बयान से लगा सकते हैं, जिसमें उन्होंने इसी प्लेइंग 11 के साथ खेलने और इस कॉम्बिनेशन को आगे ले जाने की बात कर रहे हैं। तो क्या इसका मतलब ये है कि आर अश्विन को इस पूरी सीरीज में मौका नहीं मिलेगा।
भारतीय कप्तान ने कहा था कि उन्हें बेस्ट प्लेइंग 11 संयोजन मिल गया है और यह टीम आगे बढ़ते हुए हमारे लिए ‘परफेक्ट टीम’ होगी।IND vs ENG Test Series, India vs England, Ashwin, R Jadeja, India Tour Of England 2021
यानी टीम में 4 तेज गेंदबाज और सिर्फ एक स्पिनर के लिए जगह है। टीम में स्पिनर के विकल्प के तौर पर एक ओर जडेजा हैं, जो भले ही गेंदबाजी में कुछ कमाल न दिखा पाए हो लेकिन उन्होंने 86 गेंदों में 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। दूसरी ओर आर अश्विन का शानदार फॉर्म इस सीरीज से पहले खेले गए काउंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में चर्चा का विषय रहा था।
इसके अलावा पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा था कि वो आर अश्विन को हमेशा अपने प्लेइंग 11 में रखेंगे क्योंकि वो एक अटैकिंग खिलाड़ी है। उन्होंने कहा था कि बारिश की आशंका के बावजूद वो अश्विन को टीम में जगह देते क्योंकि वो एक मैच विनर प्लेयर भी हैं।
इसलिए बाकी के चार मैचों के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए इसका फैसला करना मुश्किल होगा की वो आगे के मैचों मे प्लेइंग 11 में किस गेंदबाज को जगह दें और किसे बेंच करें। पहला मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों कप्तानों के पास सीरीज के 4 मैच बचे हैं, जिसमें सहीं टीम कॉम्बिनेशन के साथ उन्होंने जीत सुनिश्चित करना है।
ये भी पढ़ें – IND vs ENG 2nd Test: लॉर्ड्स में टीम इंडिया का सबसे खराब प्रदर्शन, अब तक 18 में से सिर्फ 2 टेस्ट में मिली है जीत; देखिए क्या है रिकॉर्ड