Cricket
IND vs ENG Test: Jasprit Bumran ने बताया- पत्नी संजना को समझता था घमंडी, फिर ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी, देखें वीडियो

IND vs ENG Test: Jasprit Bumran ने बताया- पत्नी संजना को समझता था घमंडी, फिर ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी, देखें वीडियो

IND vs ENG Test: Jasprit Bumran ने बताया- पत्नी संजना को समझता था घमंडी, फिर ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी, देखें वीडियो
IND vs ENG Test: Jasprit Bumran ने बताया- पत्नी संजना को समझता था घमंडी, फिर ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी, देखें वीडियो: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्काई स्पोर्ट के लिए दिनेश कार्तिक को इंटरव्यू दिया था। इसके कई क्लिप पहले ही जारी हो चुके थे, अब चैनल ने […]

IND vs ENG Test: Jasprit Bumran ने बताया- पत्नी संजना को समझता था घमंडी, फिर ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी, देखें वीडियो: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्काई स्पोर्ट के लिए दिनेश कार्तिक को इंटरव्यू दिया था। इसके कई क्लिप पहले ही जारी हो चुके थे, अब चैनल ने जसप्रीत बुमराह के साथ इस इंटरव्यू का पूरा वीडियो जारी किया है। दिनेश कार्तिक के साथ इस इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी (Jasprit Bumrah Wife) संजना (Sanjana Ganesan) को लेकर बता रहे हैं कि वह उन्हें घमंडी समझते थे। साथ ही उन्होंने बताया कि संजना मेरे बारे में क्या सोचती थी, और हमारी बातचीत कब और कैसे शुरू हुई। Bumrah and Sanjana Love Story, Indian Cricketers Wife

IND vs ENG Test: हम एक दूसरे को समझते थे घमंडी – बुमराह

दिनेश कार्तिक के साथ इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह संजना के साथ पहली मुलाकात को लेकर कहा- मैंने उन्हें (संजना) पहले कई बार देखा था, लेकिन हम दोनों के साथ एक ही समस्या थी। मैं समझता था कि वह बहुत घमंडी हैं, और संजना भी मेरे बारे में ऐसा ही सोचती थी। यही वजह रही कि हम दोनों बातचीत नहीं कर पाए।

मैंने संजना से पहली बार 2019 वर्ल्ड कप के दौरान बात की थी, वह टूर्नामेंट को कवर कर रही थी। पहली बातचीत के बाद हम दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई, फिर हम अच्छे दोस्त बने और सब अच्छा जा रहा था। हमारी शादी को 5 महीने हो चुके हैं, तो हां हम काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें – Mumbai Indians के प्लेयर्स ने परिवार संग की शानदार पार्टी, खिलाड़ियों की पत्नियों ने खेली गेम; देखें वीडियो 

जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा – अच्छी बात ये हैं कि वह खेल को पसंद करती हैं, क्रिकेट को भी। तो जब भी कुछ अच्छी बुरी चीजें होती है तो हम खेल को लेकर बातचीत कर पाते हैं। ये मुझे मदद भी करता है।

Editors pick