Cricket
IND vs ENG Test: इंग्लिश के कोच Chris Silverwood ने दिया भड़ाऊ बयान, खिलाड़ियों के बीच लड़ाई देखकर खुश भी हुए

IND vs ENG Test: इंग्लिश के कोच Chris Silverwood ने दिया भड़ाऊ बयान, खिलाड़ियों के बीच लड़ाई देखकर खुश भी हुए

IND vs ENG Test: England head coach Chris Silverwood का भड़ाऊ बयान, Team India, India England Players Fight, India vs England Test
IND vs ENG Test: इंग्लिश के कोच Chris Silverwood ने दिया भड़ाऊ बयान, खिलाड़ियों के बीच लड़ाई देखकर खुश भी हुए- टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है। दो मैच में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह […]

IND vs ENG Test: इंग्लिश के कोच Chris Silverwood ने दिया भड़ाऊ बयान, खिलाड़ियों के बीच लड़ाई देखकर खुश भी हुए- टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है। दो मैच में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंग्लिश खिलाड़ियों से कुछ बहस भी हुई थी। बुमराह की जेम्स एंडरसन और मार्क वुड के अलावा विकेटकीपर जोस बटलर से भी कहासुनी हुई थी। इन सबके बावजूद टेस्ट में टीम इंडिया ने 151 रन से जीत दर्ज की। IND vs ENG Test, England head coach, Chris Silverwood, Team India, India England Players Fight, India vs England Test

इस हार के बाद इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड का भड़काऊ बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और भारतीय खिलाड़ियों के बीच जो लड़ाई हुई, उससे देखकर उन्हें खुशी मिली।

ये भी पढ़ें: ICC Test Ranking: मोहम्मद सिराज करियर की बेस्ट रैंकिंग पर; अजिंक्य रहाणे के साथ बुमराह, शमी और जडेजा को हुआ नुकसान

कोई धक्का देगा तो करारा जवाब देंगे: सिल्वरवुड
सिल्वरवुड ने कहा कि मैं आपको बता दूं कि हम लोग लड़ाई से बिल्कुल भी डरते नहीं हैं। यदि विपक्षी टीम के खिलाड़ी हमें धक्का देंगे तो इसका करारा जवाब देंगे। दूसरे टेस्ट का रिजल्ट भले ही हमारे लिए निराश करने वाला था, लेकिन यह मैच काफी शानदार रहा। खिलाड़ियों के बीच कुछ विवाद जरूर हुए, जो मुझे लगता है सही थे। प्लेयर्स आपस में भिड़ रहे थे, तब मैं मजे ले रहा था।

हमारे पास प्लान ए भी मौजूद है: सिल्वरवुड
इंग्लिश कोच ने कहा कि दूसरे टेस्ट की तरह ही यदि अगले मैचों में हालात बनते हैं, तो हमारे पास प्लान-ए भी मौजूद है। हम इसे अमल में लाएंगे। इस पूरे मैच में जो खेल और आक्रामकता दिखाई है, उसके लिए भारत को क्रेडिट देना चाहिए। हमें आक्रामक रुख से ऐतराज भी नहीं है, लेकिन अब अगले मैचों में हम अपनी प्लानिंग के मुताबिक ही कड़ाई से काम करेंगे। IND vs ENG Test, England head coach, Chris Silverwood, Team India, India England Players Fight, India vs England Test

Editors pick