IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे (India Tour of England) पर 1 टेस्ट के अलावा 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज भी खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड (England) दौरे पर है। बता दें कि, इस दौरे पर भारतीय टीम को इंलैंड के खिलाफ पिछले साल टेस्ट सीरीज का बचा 5 वां मुकाबला 1 जुलाई से खेलना हैं। इस टेस्ट सीरीज (Test Series) में भारत 2-1 से आगे चल रहा है। ऐसे में अगर भारत इस मैच में बाजी मार देता है तो सीरीज पर भी उसका कब्ज़ा हो जाएगा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in
रोहित के पास है अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
IND vs ENG: बता दें कि, इस दौरे पर टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम को 7 जुलाई से 17 जुलाई तक तीन-तीन मुकाबलों की वनडे और टी20 सीरीज भी खेलनी हैं। ऐसे में ये इंग्लैंड दौरा रोहित शर्मा के लिए बेहद खास रहने वाला है। क्योंकि उनके पास इस दौरे पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। ध्यान दिला दें कि, फ़िलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में अभी अफरीदी से पीछे हैं। अगर ऐसे में वह इस दौरे पर 13 छक्के और जड़ देते हैं तो वह सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी
1. क्रिस गेल ने 533 छक्के जड़े हैं।
2. शाहिद अफरीदी ने 476 छक्के जड़े हैं।
3. रोहित शर्मा ने 476 छक्के जड़े हैं।
4. ब्रेंडन मैक्कलम ने 398 छक्के जड़े हैं।
5. मार्टिन गुप्टिल ने 371 छक्के जड़े हैं।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।