Cricket
Ind vs Eng: Virat Kohli के आलोचकों पर भड़के Michael Vaughan, कहा- क्रिकेट को उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत

Ind vs Eng: Virat Kohli के आलोचकों पर भड़के Michael Vaughan, कहा- क्रिकेट को उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत

Michael Vaughan, Virat Kohli, Michael Vaughan on Virat Kohli, Ind vs Eng, Ind vs Eng Test Series, India vs England
Ind vs Eng: Virat Kohli के आलोचकों पर भड़के Michael Vaughan, कहा- क्रिकेट को उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट कोहली को एक अविश्वसनीय लीडर बताते हुए कहा कि भारतीय कप्तान ने केनिंग्टन ओवल में एक टेस्ट मैच जीतने के लिए चतुरता दिखाई। वॉन ने कोहली के आलोचकों पर […]

Ind vs Eng: Virat Kohli के आलोचकों पर भड़के Michael Vaughan, कहा- क्रिकेट को उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट कोहली को एक अविश्वसनीय लीडर बताते हुए कहा कि भारतीय कप्तान ने केनिंग्टन ओवल में एक टेस्ट मैच जीतने के लिए चतुरता दिखाई। वॉन ने कोहली के आलोचकों पर बरसते हुए यह भी कहा कि उनका आक्रामक होना जरूरी है। क्रिकेट को कोहली जैसे कैरेक्टर की आवश्यकता है। Michael Vaughan, Virat Kohli, Michael Vaughan on Virat Kohli, Ind vs Eng, Ind vs Eng Test Series, India vs England- follow hindi.insidesport.in

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड पर 157 रन की जोरदार जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारतीय गेंदबाजों ने सोमवार को केनिंग्टन ओवल में चौथे टेस्ट के आखिरी दिन शानदार प्रदर्शन किया। वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट्स के द बैक पेज शो में कहा, “विराट कोहली एक अविश्वसनीय लीडर हैं। उन्हें जबरदस्त ऊर्जा मिली है। वह मैदान पर अपने इशारे (तुरही बजाने वाले) से बार्मी-आर्मी को चिढ़ा रहे थे। मुझे यह पसंद है।”

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng: पांचवें टेस्ट में विराट सेना बदलना चाहेगी 85 साल का इतिहास, जानिए Manchester में क्या है भारत का रिकॉर्ड

वॉन ने इसके आगे कहा, “वह एक अद्भुत चरित्र है और कल उसने एक टेस्ट मैच जीतने के लिए चतुरता दिखाई। जो लोग शिकायत करते हैं कि टेस्ट क्रिकेट सिर्फ उबाऊ हैं। वे मनोरंजन को नहीं समझते हैं। हम मनोरंजन उद्योग में हैं। हमें विराट कोहली जैसे लोगों की आवश्यकता है। हमें ऐसे कैरेक्टर की जरूरत है।” ओवल टेस्ट के अंतिम दिन कोहली ने ओली पोप को आउट करने के लिए जसप्रीत बुमराह की डिलीवरी के बाद तुरही बजाने का इशारा करके बार्मी-आर्मी का मजाक उड़ाया था।

वॉन ने कहा, “आप 80 और 90 के दशक में देखेंगे तो पता चलेगा कि तब कोई न कोई कैरेक्टर जरूर था। शेन वार्न महान कैरेक्टर्स में से एक हैं। जब आपको विराट कोहली को आलोचना पसंद नहीं है। वह हमेशा उनको जवाब देता है जो उसकी आलोचना करता है। फिर भी मुझे यह पसंद है। यह कोई समस्या नहीं है।” भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 से 14 सितंबर तक मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Michael Vaughan, Virat Kohli, Michael Vaughan on Virat Kohli, Ind vs Eng, Ind vs Eng Test Series, India vs England- follow hindi.insidesport.in

Editors pick