Cricket
IND vs ENG Manchester Test: ICC में अगले महीने होगा फैसला, जानिए इंग्लैंड की बात पर लगेगी मोहर या इंडिया का सिक्का चलेगा

IND vs ENG Manchester Test: ICC में अगले महीने होगा फैसला, जानिए इंग्लैंड की बात पर लगेगी मोहर या इंडिया का सिक्का चलेगा

Manchester Test रद्द होने से इंग्लैंड को 407 करोड़ का नुकसान, India Tour of England, Jay Shah, IND vs ENG T20, India vs England Series, BCCI to ECB, IND vs ENG Series
IND vs ENG Manchester Test: इंडिया और इंग्लैंड (India vs England) के बीच इसी साल अगस्त-सितंबर में 5 टेस्ट की सीरीज खेली गई थी। टीम इंडिया सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली थी, लेकिन कोरोना के कारण 5वां यानी मैनचेस्टर टेस्ट नहीं हो सका था। इस पर इंग्लैंड और इंडिया (India tour of England) दोनों […]

IND vs ENG Manchester Test: इंडिया और इंग्लैंड (India vs England) के बीच इसी साल अगस्त-सितंबर में 5 टेस्ट की सीरीज खेली गई थी। टीम इंडिया सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली थी, लेकिन कोरोना के कारण 5वां यानी मैनचेस्टर टेस्ट नहीं हो सका था। इस पर इंग्लैंड और इंडिया (India tour of England) दोनों ही बोर्ड के अलग-अलग दावे हैं। इंग्लैंड चाहता है कि मैच नहीं खेलने का फैसला करने वाली विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हार मिलनी चाहिए, जिससे सीरीज 2-2 से बराबर हो जाए।

वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का इस पर अलग ही मानना है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के सामने यह एक टेस्ट अगले साल जुलाई में ही खेलने का प्रस्ताव रखा है। उसी महीने में टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज भी खेलनी है। इसी मामले को लेकर दोनों बोर्ड आईसीसी में पहुंच चुके हैं। अब इन दोनों के दावों पर सुनवाई और मैनचेस्टर टेस्ट पर फैसला करने के लिए आईसीसी अगले महीने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद मीटिंग करेगा।

कोरोना के कारण टीम इंडिया ने 5वां टेस्ट नहीं खेला
IND vs ENG Manchester Test: दरअसल, टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे (India tour of England) पर 4 टेस्ट मैच खेले थे। पहला ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरा भारतीय टीम ने 151 रन से जीता था। तीसरा मैच इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से अपने नाम किया था। जबकि चौथा टेस्ट भारतीय टीम ने 157 रन से जीता था। सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट (India vs England) 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाना था, लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम में कोरोना ने सेंध लगा दी थी। इसके कारण विराट कोहली (Virat Kohli) एंड टीम ने 5वां टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया था।

इंग्लैंड बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखा था
पांचवां टेस्ट नहीं होने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने तुरंत एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा था कि भारत ने आखिरी टेस्ट में हार मान ली है। हालांकि, कुछ मिनट बाद इंग्लिश बोर्ड ने बयान के उस हिस्से को हटा लिया था। ईसीबी ने आईसीसी को सीरीज के आखिरी टेस्ट के नतीजे को निर्धारित करने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब इसी पर फैसला हो सकता है।

क्या था मामला
IND vs ENG Manchester Test: इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें और उनके करीबी संपर्क माने गए मुख्य फिजियो नितिन पटेल, गेंदबाजी कोच भरत अरूण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर को क्वारंटीन में भेजा गया था। पटेल की गैरमौजूदगी में सहायक फिजियो योगेश परमार ने टीम की जिम्मेदारी संभाली लेकिन बाद में वह भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट को रद्द कर दिया गया।

Editors pick