Cricket
Ind vs Eng Lords Test: WTC Final में खराब प्रदर्शन के बाद उठी थी Jasprit Bumrah को टीम से निकालने की मांग, अब इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने बताया उन्हें World-Class गेंदबाज

Ind vs Eng Lords Test: WTC Final में खराब प्रदर्शन के बाद उठी थी Jasprit Bumrah को टीम से निकालने की मांग, अब इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने बताया उन्हें World-Class गेंदबाज

Lords Test: Jasprit Bumrah को Jonny Bairstow ने बताया World-Class गेंदबाज- Ind vs Eng India tour of England, India vs England 2nd test
Ind vs Eng Lords Test: WTC Final में खराब प्रदर्शन के बाद उठी थी Jasprit Bumrah को टीम से निकालने की मांग, अब इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने बताया उन्हें World-Class गेंदबाज- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा […]

Ind vs Eng Lords Test: WTC Final में खराब प्रदर्शन के बाद उठी थी Jasprit Bumrah को टीम से निकालने की मांग, अब इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने बताया उन्हें World-Class गेंदबाज- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन 12 अगस्त से क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में होगा। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की। इस प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने बुमराह को world class गेंदबाज बताया है। Ind vs Eng Lords Test, Jasprit Bumrah, Jonny Bairstow, india tour of england, india vs england 2nd test

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: Team India में होगा बड़ा बदलाव, Virat Kohli की टीम को अलविदा कहने को तैयार Ravi Shastri ; क्या Rahul Dravid होंगे अगले कोच?

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट चटकाए और फिर दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर अपना प्रदर्शन और बेहतर किया। मैच के दौरान उनके यॉर्कर सही जगह पड़ रहे थे। निचले क्रम के बल्लेबाजों को उन्होंने इस गेंद से खूब परेशान किया।

उनके इस प्रदर्शन के बाद जॉनी बेयरस्टो ने कहा, ”पहले टेस्ट में हमने उनका प्रदर्शन देखा। उनके इनस्विंगर, आउटस्विंगर दोनों कमाल के थे। उनके एक्शन में बहुत कम बदलाव आया है। उनको पता रहता है कि क्रीज बदलता है और उनको अपनी डिलीवरी कहां पॉइंट कर के फेकनी है। उनका रन-अप और एक्शन थोड़ा अलग है। जिससे वो और खतरनाक हो जाते हैं” बेयरस्टो ने कहा।

बुमराह इंग्लैंड में काफी सफल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 27 विकेट लिए हैं और बेयरस्टो का मानना ​​है कि कुछ परिस्थितियां एक विशेष गेंदबाज के लिए अधिक उपयुक्त होती हैं लेकिन इसका श्रेय बुमराह को दिया जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, “अगर मैं गलत नहीं हूं तो मुझे लगता है कि बुमराह लगभग 20 टेस्ट के आसपास खेले होंगे। उनमें से लगभग 6 टेस्ट मैच वो इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं। उन्हें इंग्लैंड का कंडिशन काफी पसंद आता है। वे यहां कि स्थितियों में अधिक अनुकूल होते हैं। आपको उन्हें इसका श्रेय देना होगा, ”बेयरस्टो ने कहा।

Ind vs Eng Lords Test, Jasprit Bumrah, Jonny Bairstow, india tour of england, india vs england 2nd test

ये भी पढ़ें- India vs England 2nd Test: Virat Kohli to end century drought? Captain hits special training session with tennis balls ahead of Lord’s challenge

Editors pick