Cricket
IND vs ENG LIVE: क्यों विराट कोहली को मिल रहे हैं लगातार मौके? आशीष नेहरा ने बताई वजह

IND vs ENG LIVE: क्यों विराट कोहली को मिल रहे हैं लगातार मौके? आशीष नेहरा ने बताई वजह

IND vs ENG LIVE: विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म इस समय क्रिकेट की जगत में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ समय से विराट कोहली का बल्ला बड़ा ही खामोश है और 2019 के बाद से उन्होंने एक भी शतक नहीं जमाया है। उनके इसी खराब प्रदर्शन की वजह […]

IND vs ENG LIVE: विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म इस समय क्रिकेट की जगत में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ समय से विराट कोहली का बल्ला बड़ा ही खामोश है और 2019 के बाद से उन्होंने एक भी शतक नहीं जमाया है। उनके इसी खराब प्रदर्शन की वजह से उनके आलोचकों को भी उनके टीम में बने रहने को लेकर सवाल करने का मौका मिला गया है। हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार कोहली के समर्थन में बोल रहे हैं और अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने भी उनके समर्थन में बयान दिया है। IND vs ENG की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

आशीष नेहरा ने विराट कोहली को लेकर कहा, “जब आप खराब फॉर्म में होते हैं तो आपको लेकर चर्चाएं होती हैं। जब आप खेल रहे हों तो आपको सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना होता है, बाहर कोई क्या बोल रहा अहइ उसपर ध्यान मत दीजिये। यह महत्वपूर्ण है की आपको चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट आपको किस तरह से सपोर्ट करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “यह कहीं लिखा नहीं है कि जब विराट कोहली रन नहीं बना रहे हैं तो उनका टीम में होना जरुरी ही है, लेकिन जब आप अतीत में भारत के लिए इतना सब करते हो तो आपको कुछ अधिक मौके मिलते ही हैं।”

यह भी पढ़ें: IND vs ENG LIVE: विराट कोहली को लेकर आए बाबर आजम के ट्वीट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी विराट कोहली 25 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मैच में भारत को मेजबान टीम के खिलाफ 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि कोहली ने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट्स खेले थे और उन्होंने तीन चौके मारे, लेकिन वह जल्द ही डेविड विली की एक बहार जाती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने विकेट के पीछे उनका एक आसान सा कैच लपक लिया।

विराट कोहली इस साल अभी तक सात वनडे मैचों में केवल दो अर्द्धशतक के साथ केवल 158 रन बनाने में सफल रहे हैं। हालांकि विराट कोहली अभी भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आज़म और इमाम उल हक के बाद तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick