Cricket
IND vs ENG LIVE: Stuart Broad की गेंदों पर बुमराह लगा रहे थे शॉट, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा लेने लगे इंग्लिश गेंदबाज के मजे

IND vs ENG LIVE: Stuart Broad की गेंदों पर बुमराह लगा रहे थे शॉट, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा लेने लगे इंग्लिश गेंदबाज के मजे

IND vs ENG LIVE: Stuart Broad की गेंदों पर बुमराह लगा रहे थे शॉट, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा लेने लगे इंग्लिश गेंदबाज के मजे
IND vs ENG LIVE: एजबेस्टन (Edgbaston) में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हंसने लगा। दरअसल, आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) क्रीज पर जमे हुए थे, […]

IND vs ENG LIVE: एजबेस्टन (Edgbaston) में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हंसने लगा। दरअसल, आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) क्रीज पर जमे हुए थे, कि उसी दौरान इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) गेंदबाजी करने आए और आक्रामक होकर गेंदबाजी करने लगे। लेकिन फिर वो हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। बुमराह ने ब्रॉड की गेंदों पर बेहतरीन शॉट्स खेले जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर बुमराह के शॉट्स देखकर विराट कोहली और रवींद्र जडेजा अपनी हंसी को नहीं रोक पाए। जैसे ही बुमराह ब्रॉड की गेंद पर गेंद को ब्राउंड्री पार पहुंचाते वैसे ही भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी ठहाके मारकर हंसने लगे। वहीं कोहली और जडेजा हंसते हुए कैमरे में कैद हो गए, वो ब्रॉड को लेकर सुपर फन करते नजर आए।

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG LIVE: Team India के कप्तान Rohit Sharma की Covid रिपोर्ट आई निगेटिव, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज

बता दें कि, जसप्रीत बुमराह ने ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन लिए जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया। स्टुअर्ट का ये रिकॉर्ड बहुत महंगा साबित हुआ। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज का अब तक का सबसे महंगा ओवर बन गया है। वहीं और अपने स्वभाव के अनुरूप कोहली- जडेजा के साथ ब्रॉड के दुख पर हंसते हुए नजर आए।

IND vs ENG LIVE: इसके साथ ही बुमराह ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लारा ने 2003 में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच में रॉबिन पीटरसन की गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया था। लारा ने रॉबिन पीटरसन के ओवर में 28 रन बनाकर एक बल्लेबाज द्वारा एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। सम्मान सूची में क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के जॉर्ज बेली और केशव महाराज भी शामिल हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick