Cricket
Ind vs Eng LIVE: अभ्यास मैच में Virat Kohli ने की कमाल की बल्लेबाजी, निर्णायक टेस्ट में भी करेंगे शानदार प्रदर्शन!

Ind vs Eng LIVE: अभ्यास मैच में Virat Kohli ने की कमाल की बल्लेबाजी, निर्णायक टेस्ट में भी करेंगे शानदार प्रदर्शन!

Ind vs Eng LIVE: अभ्यास मैच में Virat Kohli ने की कमाल की बल्लेबाजी, निर्णायक टेस्ट में भी करेंगे शानदार प्रदर्शन!
Ind vs Eng LIVE: भारतीय टीम लीसेस्टरशर (India vs Leicestershire) के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। इस दौरान टीम के कुछ बल्लेबाजों को लय में देखा गया। जिनमे से एक विराट कोहली (Virat Kohli) भी हैं। वहीं लंबे समय से ख़राब प्रदर्शन कर रहे कोहली ने अभ्यास मुकाबले (Warm-UP Match) में शानदार बल्लेबाजी की। […]

Ind vs Eng LIVE: भारतीय टीम लीसेस्टरशर (India vs Leicestershire) के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। इस दौरान टीम के कुछ बल्लेबाजों को लय में देखा गया। जिनमे से एक विराट कोहली (Virat Kohli) भी हैं। वहीं लंबे समय से ख़राब प्रदर्शन कर रहे कोहली ने अभ्यास मुकाबले (Warm-UP Match) में शानदार बल्लेबाजी की। बता दें कि, विराट कोहली ने इंग्लैंड (England Team) के खिलाफ निर्णायक टेस्ट मैच से पहले लीसेस्टरशर के खिलाफ 67 रनों की अच्छी पारी खेली। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

यह भी पढ़ें:  INDIA vs ENGLAND LIVE: टेस्ट मैच से पहले Team India को लगा तगड़ा झटका, रोहित शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव

ध्यान दिला दें कि, भारत ने इस अभ्यास मैच में पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 246 रन जड़कर घोषित कर दी थी। जिसके जवाब में लीसेस्टशर ने 244 रन जड़े। कोहली ने अपनी इस शानदार पारी में 5 चौके और 2 शानदार छक्के जड़े। अगर कोहली अपनी इस लय को निर्णायक टेस्ट में भी बरक़रार रखते हैं तो इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा हो जाएंगी। विराट के अलावा जडेजा ने 56 और श्रेयस अय्यर ने 62 रनों ही शानदार पारी खेली।

बुमराह ने कोहली को किया आउट

Ind vs Eng LIVE: जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है। इसी बीच बुमराह ने अभ्यास मुकाबले में लीसेस्टरशर की तरफ से खेलते हुए विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। पहली पारी में लीसेस्टरशर के लिए बल्लेबाजी करने आए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 53 गेंद की पारी में 22 रन जड़े तो वही श्रीकर भरत ने 43 और हनुमा विहारी ने 20, शार्दुल ठाकुर ने 28 रनों की पारी खेली।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick