Cricket
IND vs ENG Live: विराट कोहली के बचपन के कोच का बड़ा दावा, बोले-आखिरी टेस्ट में खेलेंगे शानदार पारी

IND vs ENG Live: विराट कोहली के बचपन के कोच का बड़ा दावा, बोले-आखिरी टेस्ट में खेलेंगे शानदार पारी

IND vs ENG Live: विराट कोहली के बचपन के कोच का बड़ा दावा, बोले-आखिरी टेस्ट में खेलेंगे शानदार पारी
IND vs ENG Live: भारतीय पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने एक बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोहली इंग्लैंड (England Team) के खिलाफ 1 जुलाई को खेले जाने वाले मुकाबले में शानदार पारी खेलेंगे। उन्होंने आगे कहा विराट कोहली टेस्ट […]

IND vs ENG Live: भारतीय पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने एक बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोहली इंग्लैंड (England Team) के खिलाफ 1 जुलाई को खेले जाने वाले मुकाबले में शानदार पारी खेलेंगे। उन्होंने आगे कहा विराट कोहली टेस्ट सीरीज (Test Series) से पहले इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी फॉर्म में थे। इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह लंबे समय तक इस फॉर्म को जारी रखने वाले हैं। राजकुमार शर्मा का मानना है कि, कोहली एक शानदार बल्लेबाज हैं और वह ये अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्हें किस तरह खेलना है।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

IND vs ENG Live: राजकुमार (Rajkumar Sharma) ने आगे कहा, ‘उन्होंने अपने दम पर कप्तानी छोड़ी थी क्योंकि वह अपने क्रिकेट को सही तरह से बिना दबाव के खेल सके। मुझे कोहली से पूरी उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर सबका दिल जीतेगा। बता दें कि, विराट कोहली को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। लेकिन ये खिलाड़ी पिछले लंबे समय से ख़राब फॉर्म में चल रहा है। जिसके बाद कई बड़े खिलाड़ी कोहली की फॉर्म को लेकर बयान दे रहे हैं।

यह भी पढ़े: IND vs ENG: Team India के लिए आई राहत भरी खबर, कोरोना से उबरने के बाद रविचंद्रन अश्विन टीम से जुड़े

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच के बारे में बात करते हुए शर्मा ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ खेलने जाने वाला मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। क्योंकि इंग्लैंड बहुत मजबूत टीम है। लेकिन हमारी टीम भी किसी से कम नहीं है और अभी टीम इंडिया का मनोबल भी काफी ऊंचा है क्योंकि हम सीरीज की अगुवाई कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि भारत बेहतरीन प्रदर्शन करेगा और इस सीरीज को अपने नाम करेगा।

बता दें कि, इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट मैच के अलावा 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने के लिए मिल सकती है। क्योंकि दोनों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick