Cricket
IND vs ENG LIVE: Team India के इन खिलाड़ियों ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन, ऐसे बनाई थी टेस्ट सीरीज पर 2-1 की बढ़त

IND vs ENG LIVE: Team India के इन खिलाड़ियों ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन, ऐसे बनाई थी टेस्ट सीरीज पर 2-1 की बढ़त

IND vs ENG LIVE: Team India के इन खिलाड़ियों ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन, ऐसे बनाई थी टेस्ट सीरीज पर 2-1 की बढ़त
IND vs ENG LIVE: भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज एजबेस्टन (Edgbaston Test) में टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। गौरतलब है कि, 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के चार मैच तो पिछले हो गए थे, लेकिन इस सीरीज का अंतिम मैच भारतीय टीम में कोरोना मामले सामने आने […]

IND vs ENG LIVE: भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज एजबेस्टन (Edgbaston Test) में टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। गौरतलब है कि, 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के चार मैच तो पिछले हो गए थे, लेकिन इस सीरीज का अंतिम मैच भारतीय टीम में कोरोना मामले सामने आने की वजह से नहीं हो पाया। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी। यानी एजबेस्टन में आज से शुरू हुआ टेस्ट मुकाबला इस सीरीज का निर्णायक मैच है। वहीं अगर टीम इंडिया इस टेस्ट को ड्रॉ भी करा लेता है तो वह सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लेगा। अगर इंग्लैंड टीम (England Team) जीती तो ये सीरीज बराबर पर खत्म हो जाएगी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

ऐसा रहे थे सीरीज के पहले चार मुकाबले

IND vs ENG LIVE: पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया इंग्लैंड पर भारी पड़ी थी, लेकिन बारिश के कारण इस मैच का नतीजा नहीं निकल पाया। इसके बाद लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मुकाबले में शुरू के तीन दिनों तक बल्लेबाज हावी रहे। भारत ने पहली पारी में 364 रन जड़े थे तो जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 391 रन जड़ डाले। चौथे दिन से गेंदबाजों को पिच पर मदद मिलने लगी। हालांकि टीम इंडिया 5वें दिन अपनी दूसरी पारी में 298 रन बनाए। आखिरी दिन इंग्लैंड को 272 रन का लक्ष्य भारत ने दिया। लेकिन इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड को 120 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत ने यह मैच 151 रन अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG LIVE: इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने दी भारतीय टीम को चेतावनी, टेस्ट मैच को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

वहीं इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन कर वापसी की। इस मैच में भारत की टीम पहली ही पारी में 78 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी कर 432 रन जड़कर 354 रनों की बड़ी लीड हासिल कर ली। यहां टीम इंडिया दूसरी पारी में भी 278 रन बना पाई और यह मैच इंग्लैंड ने जीत लिया।

चौथे टेस्ट में भारत का शानदार प्रदर्शन

ओवल में खेले गए इस सीरीज के चौथे टेस्ट में भी भारत पहली पारी में 191 पर ऑलआउट हो गया और इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 99 रन की बढ़त बना डाली। लेकिन दूसरी पारी में रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारत ने 466 रन बना दिए। जवाब में 368 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 210 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत ने यह मैच 157 रन से अपने नाम कर लिया।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick