Cricket
IND vs ENG LIVE: Rishabh Pant पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बयान, बोले- ‘पंत के पास है अकेले दम पर मैच जीताने की काबिलियत’

IND vs ENG LIVE: Rishabh Pant पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बयान, बोले- ‘पंत के पास है अकेले दम पर मैच जीताने की काबिलियत’

IND vs AUS T20: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर उठाए सवाल, कहा कि… -Check Out
IND vs ENG LIVE: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड दौरे की शुरूआत शानदार अंदाज में की थी। इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) खेले गए एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में ऋषभ पंत के बल्ले से शतकीय पारी भी निकली थी। जिसके बाद बड़े-बड़े दिग्गजों ने पंत की जमकर तारीफ […]

IND vs ENG LIVE: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड दौरे की शुरूआत शानदार अंदाज में की थी। इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) खेले गए एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में ऋषभ पंत के बल्ले से शतकीय पारी भी निकली थी। जिसके बाद बड़े-बड़े दिग्गजों ने पंत की जमकर तारीफ भी की। लेकिन इस खिलाड़ी के तरफ से टी20 और वनडे सीरीज के मुकाबलों में अब तक शानदार प्रदर्शन देखने के लिए नहीं मिला। इस खराब प्रदर्शन के बाद पंत के ऊपर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। अब इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी बात कही है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in 

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG LIVE: Virat Kohli के ख़राब फॉर्म को लेकर Michael Vaughan ने दिया बयान, बोले- ‘कोहली को खेल से ब्रेक लेने की सख्त जरूरत है’

IND vs ENG LIVE: ऋषभ पंत के पास है अकेले दम पर मैच जीताने की काबिलियत

पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) का मानना है कि वनडे और टी20 में ऋषभ पंत भले खराब फॉर्म में चल रहे हों, लेकिन हम सभी को इस खिलाड़ी का समर्थन करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी समय अकेले दम पर मैच को बदल सकते हैं। उन्होंने आगे कहा जब पंत का बल्ला चलता है तो उनके शॉट देखने लायक होते हैं। इसलिए हमें इस खिलाड़ी को लगातार मौका देना चाहिए।

प्रज्ञान ओझा ने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को इस समय ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बैक करना चाहिए। पंत हर फॉर्मेट में बल्लेबाजी करना जानते हैं और उन्होंने ये बहुत बार साबित भी किया है। इसलिए पंत को लगातार खेलने का मौका दिया जाना चाहिए। बता दें कि लॉर्ड्स में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों से हार मिली। वहीं, इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। अब इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करने की उम्मीद में मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick