Cricket
IND vs ENG LIVE: भारतीय टीम को मिला लिमिटेड ओवर में Yuvraj Singh जैसा बल्लेबाज! वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का निभाएगा साथ

IND vs ENG LIVE: भारतीय टीम को मिला लिमिटेड ओवर में Yuvraj Singh जैसा बल्लेबाज! वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का निभाएगा साथ

IND vs ENG LIVE: भारतीय टीम को मिला लिमिटेड ओवर में Yuvraj Singh जैसा बल्लेबाज! वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का निभाएगा साथ
IND vs ENG LIVE: टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज का 5वां मुकाबला खेल रही है। यह पिछले साल हुई सीरीज का बचा हुआ मैच है। वहीं, भारत को टेस्ट मैच के अलावा 3 मैचों की टी20 और 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज भी खेलनी है। बता दें कि, भारत को […]

IND vs ENG LIVE: टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज का 5वां मुकाबला खेल रही है। यह पिछले साल हुई सीरीज का बचा हुआ मैच है। वहीं, भारत को टेस्ट मैच के अलावा 3 मैचों की टी20 और 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज भी खेलनी है। बता दें कि, भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई को टी20 सीरीज (T20I Series) का पहला मुकाबला खेलना है। लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया (Team India) ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की कप्तानी में 2 अभ्यास मुकाबले खेले। जिसमें कुछ खिलाड़ियों की तरफ से बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5TH Test LIVE: Virat Kohli से पर बहस पर Jonny Bairstow का खुलासा, कहा-‘यह एक तरह की मजेदार एक्टिविटी है’

अभ्यास मुकाबलों में टीम इंडिया का प्रदर्शन

इन दिनों दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अब आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद। अभ्यास मुकाबले में डर्बीशर काउंटी टीम के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। बता दें कि, इस अभ्यास मुकाबले में भारतीय टीम ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की।

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अपने करियर का पहला टी20 शतक जड़ने वाले दीपक ने पहले अभ्यास मुकाबले में 37 गेंदों में शानदार 59 रनों की पारी खेली। जबकि सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 36 रन जड़े।

IND vs ENG LIVE: बता दें कि, दीपक के लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की ये खिलाड़ी आगामी टी20 विश्व कप ने ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। अगर ऐसा ही रहा तो भारतीय चयनकर्ता दीपक को ज़रूर टी20 विश्व कप के स्क्वाड में शामिल करेंगे।

ये खिलाड़ी बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर बड़े-बड़े शॉट खेलने में माहिर है। दीपक ने हाल ही में आईपीएल 2022 में लखनऊ की तरफ से खेलते हुए भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इन दौरान कई मौकों पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दीपक ने टीम को मुश्किलों से निकाला था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick