Cricket
IND vs ENG LIVE: शार्दूल ठाकुर नहीं हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में मिलनी चाहिए थी जगह, पूर्व ऑफ स्पिन्नर का बड़ा बयान

IND vs ENG LIVE: शार्दूल ठाकुर नहीं हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में मिलनी चाहिए थी जगह, पूर्व ऑफ स्पिन्नर का बड़ा बयान

हरभजन सिंह का मानना है कि हार्दिक पांड्या को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिलनी चाहिए थी।
IND vs ENG LIVE: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारतीय टेस्ट टीम (Ind vs Eng Test Squad) में जगह मिलनी चाहिए थी। हरभजन सिंह के अनुसार शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का चयन उनके प्रदर्शन पर किया गया है और उन्होंने अच्छा […]

IND vs ENG LIVE: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारतीय टेस्ट टीम (Ind vs Eng Test Squad) में जगह मिलनी चाहिए थी। हरभजन सिंह के अनुसार शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का चयन उनके प्रदर्शन पर किया गया है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हार्दिक पांड्या के होने से टीम अधिक मजबूत होती और हार्दिक पांड्या की वर्तमान फॉर्म टीम के लिए महत्वपूर्ण होती। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 1 जुलाई से पांचवा टेस्ट मैच एजबेस्टन (IND vs ENG Edgbaston Test) में खेला जाना है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गयी थी, जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और 2-0 से इस टी20 सीरीज को अपने नाम किया था। इससे पहले हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में भी शानदार कप्तानी की थी और पहली बार आईपीएल खेल रही गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

हरभजन सिंह ने कहा, “मेरा ये मानना है कि भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में शामिल करना चाहिए था। केवल एक ही मैच है और यहां पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। हां शार्दुल ठाकुर ने अच्छा काम किया है लेकिन अगर हार्दिक पांड्या टीम में होते तो टीम को मजबूती मिलती। इससे टीम की बल्लेबाजी भी मजबूत होती और गेंदबाजी में भी मदद मिलती।”

हार्दिक पांड्या 2018 के बाद से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं और उन्हें इंजरी की वजह से लगातार टीम से बहार बैठना पड़ा है। हालांकि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या के बारे में लगातार चर्चाएं चल रही यहीं और जिस तरह से उन्होंने कप्तानी की उसकी हर कोई तारीफ़ कर रहा है।

भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्ण

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick