Cricket
IND vs ENG Live: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में रोहित शर्मा के खेलने पर संदेह, दिल की जांच होनी बाकी

IND vs ENG Live: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में रोहित शर्मा के खेलने पर संदेह, दिल की जांच होनी बाकी

IND vs ENG Live: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में रोहित शर्मा के खेलने पर संदेह, दिल की जांच होनी बाकी
IND vs ENG Live: टीम इंडिया को टेस्ट मैच के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs ENG) भी खेलनी हैं। जिसकी शुरुआत 7 जुलाई से होगी। जिसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान 30 जून को ही कर दिया था। लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया (Team India) पर […]

IND vs ENG Live: टीम इंडिया को टेस्ट मैच के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs ENG) भी खेलनी हैं। जिसकी शुरुआत 7 जुलाई से होगी। जिसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान 30 जून को ही कर दिया था। लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया (Team India) पर फिर से संकटों के बदल मंडरा रहे हैं। बता दें कि, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाल ही में कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) मिले थे। लेकिन इसके बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वहीं अभी रोहित शर्मा के दिल की जांच होने की वजह से टी20 सीरीज में उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

IND vs ENG Live: गौरतलब है कि, अगर उनकी दिल की जांच सही आई तो वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में खेलते हुए दिख सकते हैं। वहीं इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल टेस्ट सीरीज का बचा हुआ अंतिम मुकाबला अब खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने मजबूत पकड़ बना रखी है। अगर ऐसे में रोहित शर्मा टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में नहीं खेले तो ये देख पाना बेहद ही दिलचस्प होगा की उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG Live: सॉउथैम्पटन में 7 जुलाई को इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, इन 2 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक।

पहला टी20– सॉउथैम्पटन 7 जुलाई को रात 10: 30 बजे शुरू होगा।
दूसरा टी20– बर्मिंघम 8 जुलाई को शाम 7 बजे शुरू होगा।
तीसरा टी20– नॉटिंघम 10 जुलाई को रात 11 बजे शुरू होगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick