Cricket
IND vs ENG LIVE: भारत की हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बयान, बोले- ‘जिस तरह से क्रिकेट चल रहा है, उस पर सोचने का समय नहीं है’

IND vs ENG LIVE: भारत की हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बयान, बोले- ‘जिस तरह से क्रिकेट चल रहा है, उस पर सोचने का समय नहीं है’

IND vs ENG LIVE: भारत की हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बयान, बोले- ‘जिस तरह से क्रिकेट चल रहा है, उस पर सोचने का समय नहीं है’
IND vs ENG LIVE: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में भारतीय टीम को आज एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट (IND vs ENG) से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, भारत के कोच के पास इस हार के बारे में सोचने के लिए ज्यादा समय नहीं है, मुख्य कोच राहुल […]

IND vs ENG LIVE: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में भारतीय टीम को आज एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट (IND vs ENG) से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, भारत के कोच के पास इस हार के बारे में सोचने के लिए ज्यादा समय नहीं है, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मजाक में कहा कि मौजूदा समय में बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है। इसलिए इस बारे में सोचने का वक्त नहीं है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: एजबेस्टन टेस्ट के बाद टीम इंडिया को हुआ नुकसान, धीमी ओवररेट के चलते भारत पर दो अंक और मैच फीस का 40% जुर्माना लगाया गया

जब पत्रकार ने प्रेसकांफ्रेंस के दौरान द्रविड़ से पूछा की आप अब अगली टेस्ट सीरीज के बारे में सोचेंगे या नहीं, तो इसपर राहुल द्रविड़ ने जवाब देते हुए कहा, “जिस तरह से क्रिकेट चल रहा है, उस पर चिंतन करने का समय नहीं है। दो दिनों के बाद, मैं कुछ और बात करूंगा।

IND vs ENG LIVE: द्रविड़ ने इस दौरान जो भी कहा वह विश्व क्रिकेट में बिल्कुल सच है। खासकर जब भारत क्रिकेट की बात आती है। वहीं, भारत दो महीने तक चलने वाली इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलता है, जिस वजह से खिलाड़ियों में थकान हो जाती है, जिसके कारण वह शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाते।

गौरतलब है कि, टीम इंडिया को अब इस टेस्ट के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई से टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने पहले ही टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। टीम इंडिया इस सीरीज में कोई गलती नहीं करने वाली। सभी को उम्मीद है कि टीम इंडिया टी20 और वनडे सीरीज को जीतकर भारत लौटे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick