Cricket
IND vs ENG LIVE: खराब फॉर्म से झूझ रहे विराट कोहली के समर्थन में उतरे बाबर आज़म, कहा, ‘ये समय भी बीत जाएगा’

IND vs ENG LIVE: खराब फॉर्म से झूझ रहे विराट कोहली के समर्थन में उतरे बाबर आज़म, कहा, ‘ये समय भी बीत जाएगा’

IND vs ENG LIVE: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन इस बुरे दौर में अब कोहली को उनके सबसे कट्टर प्रतिद्वंदी माने जाने वाले बाबर आज़म (Babar Azam) का समर्थन मिला है। पिछले 3 साल से उनके बल्ले से […]

IND vs ENG LIVE: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन इस बुरे दौर में अब कोहली को उनके सबसे कट्टर प्रतिद्वंदी माने जाने वाले बाबर आज़म (Babar Azam) का समर्थन मिला है। पिछले 3 साल से उनके बल्ले से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में कोई शतक नहीं आया है। कभी रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर उनकी बुरी फॉर्म जारी है और चोट के बाद दूसरे वनडे (IND vs ENG 2nd ODI) में वापसी कर रहे कोहली कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर महज 16 रनों पर आउट हो गए। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कोहली के समर्थन में एक ट्वीट शेयर किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “यह भी बीत जाएगा। मजबूत रहो। #ViratKohli” इस ट्वीट में उन्होंने उनकी और विराट कोहली की एक तस्वीर भी शेयर की है।

अक्सर ये क्रिकेट फैंस और क्रिकेट पंडित बाबर आज़म और विराट कोहली की तुलना करते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ियों को आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने-सामने आये थे। वहीं दोनों ही खिलाडियों को इस दौरान लंबी बात करते हुए भी देखा गया था। अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप के दौरान दोनों के एक बार फिर आमने-सामने आने की संभावनाएं हैं। हालांकि इस बार फर्क बस इतना होगा कि विराट कोहली टीम के कप्तान नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG LIVE: टॉप्ली की तूफानी गेंदबाज़ी के सामने नहीं टिक पाए भारतीय बल्लेबाज़, दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने भारत को 100 रन से हराया-Check Match Highlights

उनके लगातर फ्लॉप होने के लेकर  उन्हें पूर्व भारतीय खिलाडियों और मीडिया से भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

विराट कोहली की फॉर्म पर उठ रहे सवालों के बावजूद उनके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने भी अपना समर्थन जाहिर कर चुके हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली को वेस्टइंडीज के दौरे से भी आराम दिया गया है। इस दौरे पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय और पांच टी20 आई मैच खेलेगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick