Cricket
IND vs ENG LIVE: Rishabh Pant और जडेजा के मुरीद हुए दादा, टीम इंडिया को दिया 375 रनों का सुझाव: Follow INDIA vs ENGLAND TEST LIVE

IND vs ENG LIVE: Rishabh Pant और जडेजा के मुरीद हुए दादा, टीम इंडिया को दिया 375 रनों का सुझाव: Follow INDIA vs ENGLAND TEST LIVE

IND vs ENG LIVE:
IND vs ENG LIVE: बीसीसीआई (BCCI) प्रमुख सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जादुई पारी से पूरी तरह प्रभावित हैं। गांगुली ने पहले दिन के शो के लिए पंत और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दोनों की तारीफ की। साथ ही दादा ने भारत को दूसरे […]

IND vs ENG LIVE: बीसीसीआई (BCCI) प्रमुख सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जादुई पारी से पूरी तरह प्रभावित हैं। गांगुली ने पहले दिन के शो के लिए पंत और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दोनों की तारीफ की। साथ ही दादा ने भारत को दूसरे दिन 375 रन का टारगेट बनाने का सुझाव दिया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

वहीं पहले दिन पंत ने 111 गेंदों में 146 रन की शानदार पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 19 चौके और चार छक्के लगाए। छठे विकेट के लिए जडेजा और पंत ने 222 रन की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को मुश्किल वक्त से उबारा है। साथ ही सौरव गांगुली ने सुझाव देते हुए कहा है कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन 375 तक के स्कोर तक पहुंच जाए। फिलहाल भारत इस समय पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।

अगर जडेजा अपना शतक पूरा कर लेते हैं तो ये उनका तीसरा टेस्ट शतक होगा और शायद सबसे महत्वपूर्ण भी। जडेजा ने इससे पहले श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रन बनाए थे। वहीं ये उनका पहला विदेशी टेस्ट-सेंचुरी होगा।
जडेजा ने मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 175 रन बनाए थे जबकि अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में 100 रन पूरे किए थे। वहीं भारत की पारी सात विकेट के नुकसान पर 338 रन पर है, जहां क्रीज पर जडेजा और मोहम्मद शमी डटे हुए हैं।

IND vs ENG LIVE: गौरतलब है कि, बारिश के कारण पहले दिन भारत 27.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 98 पर सिमट गया था। पंत और जडेजा की जोड़ी ने टीम की पारी को संभाला, लेकिन 67वें ओवर में पंत अपना कैच जो रूट को पकड़ा दिए और पवेलियन लौट गए। वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी ऋषभ पंत और जडेजा की तारीफ की है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick