Cricket
IND vs ENG: Geoffrey Boycott ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को लताड़ा, कहा- ‘इनसे बेहतर तो क्लब क्रिकेटर बल्लेबाजी कर लेते हैं’

IND vs ENG: Geoffrey Boycott ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को लताड़ा, कहा- ‘इनसे बेहतर तो क्लब क्रिकेटर बल्लेबाजी कर लेते हैं’

IND vs ENG, Geoffrey Boycott, england batsman, jos buttler, india tour of england
IND vs ENG: Geoffrey Boycott ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को लताड़ा, कहा- ‘इनसे बेहतर तो क्लब क्रिकेटर बल्लेबाजी कर लेते हैं’- इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोम सिबली और रोरी बर्न्स का फॉर्म पिछले कुछ समय से काफी खराब रहा है। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भी दोनों फ्लॉप रहे। जिसके […]

IND vs ENG: Geoffrey Boycott ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को लताड़ा, कहा- ‘इनसे बेहतर तो क्लब क्रिकेटर बल्लेबाजी कर लेते हैं’- इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोम सिबली और रोरी बर्न्स का फॉर्म पिछले कुछ समय से काफी खराब रहा है। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भी दोनों फ्लॉप रहे। जिसके कारण भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम के खिलाफ शुरू से ही अपना दबदबा कायम रखा। बर्न्स पहली पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए और दूसरी पारी में 49 गेंदों में 18 रन बनाए। दूसरी ओर सिबली ने दोनों पारियों में क्रमश: 18 और 28 रन बनाए। IND vs ENG, Geoffrey Boycott, england batsman, jos buttler, india tour of england

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: एक बार फिर देखने को मिलेगी Virat Kohli और James Anderson के बीच जंग, क्या पलटवार कर पाएंगे ‘किंग कोहली’

उन्होंने लिखा, “सिबली जैक क्रॉली से विपरीत बल्लेबाज हैं। उनके पास खेलने को ज्यादा स्ट्रोक नहीं है। इसके कारण वह स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाते। इसलिए वह अपने स्कोर के साथ-साथ टीम का स्कोर भी आगे बढ़ाने में काफी संघर्ष करते हैं। साथ ही वह खुद पर और टीम पर भारी दबाव बनाते हैं।, ”बॉयकॉट ने लिखा।

“बर्न्स भी सिबली की तरह हैं। पहली पारी में उन्होंने पांच गेंद खेले और बिना रन बनाए ही आउट हो गए। वह पिछले कुछ मैचों में एक ही तरह से आउट हो रहे हैं। उन्होंने गेंद के गलत साइड पर अपना फ्रंट फुट आगे किया। उन्होंने गलत लेंथ चुनी। मुझे लगता है कि इनसे बेहतर क्लब के सलामी बल्लेबाज खेल सकते थे।”

बॉयकॉट ने स्टार इंग्लिश क्रिकेटर जोस बटलर के बारे में भी लिखा। उन्होंने दोनों पारियों में 0 और 17 रन बनाए।

“जोस बटलर की बल्लेबाजी भी मुझे समझ नहीं आई। पहली पारी में वह 18 गेंदों तक नाबाद रहे और इस दौरान वह लगभग सात बार आउट हो सकते थे। उनका फुटवर्क बहुत खराब था। लेकिन यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि उन्होंने सीरीज से पहले एक भी अभ्यास मैच नहीं खेला था। हमारे कई बल्लेबाजों को मैच से पहले उचित अभ्यास नहीं मिला था।” बॉयकॉट ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमारी टीम मैनेजमेंट अभ्यास का मतलब भी समझती है।”

IND vs ENG, Geoffrey Boycott, england batsman, jos buttler, india tour of england

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: Moeen Ali called up to England squad for Lord’s Test after Joe Root’s SOS

Editors pick