Cricket
Ind vs Eng: 35 पारियों के बाद Cheteshwar Pujara शतक के करीब पहुंचे, लेकिन नर्वस नाइनटीज का हो गए शिकार

Ind vs Eng: 35 पारियों के बाद Cheteshwar Pujara शतक के करीब पहुंचे, लेकिन नर्वस नाइनटीज का हो गए शिकार

Ind vs Eng: 35 पारियों के बाद Cheteshwar Pujara शतक के करीब पहुंचे, लेकिन नर्वस नाइनटीज का हो गए शिकार- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इस टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 78 रनों पर ही सिमट गई थी। उसके […]

Ind vs Eng: 35 पारियों के बाद Cheteshwar Pujara शतक के करीब पहुंचे, लेकिन नर्वस नाइनटीज का हो गए शिकार- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इस टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 78 रनों पर ही सिमट गई थी। उसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बना लिए। भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने कमाल की बैटिंग की लेकिन वो शतक से चूक गए। वे 91 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पुजारा करियर में दूसरी बार नर्वस नाइटीज का शिकार बने हैं। इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलौर में 92 रन बनाकर आउट हुे थे।  Cheteshwar Pujara, Michael Vaughan, Azhar Ali, Ind vs Eng 3rd Test, Ind vs Eng live, Ind vs Eng live score- follow hindi.insidesport.in

पुजारा के बल्ले से पिछले 35 पारियों से शतक नहीं निकले हैं। इस दौरान वे 9 अर्धशतक लगाने में सफल रहे थे। वे 36वीं पारी में शतक नहीं जड़ सके। पुजारा अगर 19वां शतक लगाने में कामयाब होते तो वे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन सहित चार खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देते। इनमें पाकिस्तान के अजहर अली, वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस और इंग्लैंड के डेविड गावर शामिल हैं। इन चारों बल्लेबाज ने 18 शतक लगाए हैं। पुजारा के भी 18 शतक हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: Rohit Sharma ने बांधे Cheteshwar Pujara की तारीफों के पुल, जानिए चौथे दिन क्या होगा भारत का गेम प्लान?

पुजारा 19वां शतक लगाते ही न्यूजीलैंड के रॉस टेलर, ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर, वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज, क्लाइव लॉयड, इंग्लैंड के लियोनार्ड हटन और ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी के बराबर पहुंच जाते, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पुजारा की बैटिंग की बात करें तो उन्होंने पिछली 12 पारियों में 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सके थे। अगर वे शतक लगा लेते हैं तो 31 महीने बाद सेंचुरी लगा देते। उन्होंने अपना पिछला शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। तब पुजारा ने 193 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- BCCI AGM Meeting: BCCI AGM to be held post September 30 due to prevailing COVID-19 pandemic

पिछली 12 पारियों से 50 रन का भी आंकड़ा नहीं छू सकने वाले चेतेश्चवर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को मैच में वापसी कराई है। पुजारा ने पिछला शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में लगाया था। तब उन्होंने 193 रनों की पारी खेली थी।

Cheteshwar Pujara, Michael Vaughan, Azhar Ali, Ind vs Eng 3rd Test, Ind vs Eng live, Ind vs Eng live score- follow hindi.insidesport.in

 

Editors pick