Cricket
IND vs ENG: Joe Root की टीम से नाखुश Andrew Strauss, कहा- लॉर्ड्स में मिली हार इंग्लैंड को करेगी परेशान

IND vs ENG: Joe Root की टीम से नाखुश Andrew Strauss, कहा- लॉर्ड्स में मिली हार इंग्लैंड को करेगी परेशान

IND vs ENG: Joe Root की टीम से नाखुश Andrew Strauss, कहा- लॉर्ड्स में मिली हार इंग्लैंड को करेगी परेशान- IND vs ENG Test Series
IND vs ENG: Joe Root की टीम से नाखुश Andrew Strauss, कहा- लॉर्ड्स में मिली हार इंग्लैंड को करेगी परेशान- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस का मानना है कि भारत के हाथों दूसरे टेस्ट में जो रूट की टीम जिस तरह से हारी है, उसकी टीम पांच मैचों की इस सीरीज के बाकी मैचों […]

IND vs ENG: Joe Root की टीम से नाखुश Andrew Strauss, कहा- लॉर्ड्स में मिली हार इंग्लैंड को करेगी परेशान- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस का मानना है कि भारत के हाथों दूसरे टेस्ट में जो रूट की टीम जिस तरह से हारी है, उसकी टीम पांच मैचों की इस सीरीज के बाकी मैचों में भी रहेगी। मैच पर पकड़ बनाने के बाद इंग्लैंड की टीम आखिरी दिन 151 रन से हार गई। भारत ने सीरीज में फिलहाल 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में 25 अगस्त से खेला जाएगा। IND vs ENG Test Series, Joe Root, Andrew Strauss, ind vs eng test series, India vs England test series- follow hindi.insidesport.in

स्ट्रॉस ने ‘स्काय स्पोर्ट्स ’ से कहा ,‘‘वे जीत के करीब थे लेकिन आखिरी दिन लंच से पहले मैच उनकी गिरफ्त से निकल गया। शीर्षक्रम एक बार फिर चरमरा गया। इससे मध्यक्रम पर दबाव बना और भारत के पास उन्हें आउट करने के लिए काफी ओवर थे। भारत के साथ और खासकर विराट कोहली के साथ कोई भी सीरीज प्रतिस्पर्धी होती है। उन्होंने पांच दिन जबर्दस्त टेस्ट क्रिकेट खेली।’’

ये भी पढ़ें- ICC Test Ranking: मोहम्मद सिराज करियर की बेस्ट रैंकिंग पर; अजिंक्य रहाणे के साथ बुमराह, शमी और जडेजा को हुआ नुकसान

स्ट्रॉस ने कहा,‘‘भारत इस जीत का हकदार था । उन्होंने जीतने के लिये पूरा प्रयास किया। इंग्लैंड की टीम को इस हार की टीस लंबे समय तक रहेगी।’’ उन्होंने इंग्लैंड के शीर्षक्रम में भी बदलाव की मांग की। इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में पहली बार दोनों सलामी बल्लेबाज दोनों पारियों में खाता खोले बिना आउट हुए।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: Virat Kohli’s very special message ‘make 60 overs feel like hell for England’ lifted team to win Lord’s test

स्ट्रॉस ने कहा ,‘‘इंग्लैंड के सामने काफी समस्यायें हैं। डोम सिबली फॉर्म में नहीं है। ओली पोप की वापसी जरूरी है लेकिन क्या उसे तीसरे नंबर पर उतारने का सही समय है। इन सभी सवालों के हल ढूंढने होंगे।’’ इंग्लैंड के लिए सीरीज में सिर्फ जो रूट ही शतक लगा सके हैं।

IND vs ENG Test Series, Joe Root, Andrew Strauss, ind vs eng test series, India vs England test series- follow hindi.insidesport.in

Editors pick