Cricket
IND vs ENG 5TH Test, Day 1 Highlights: टॉप आर्डर फेल, ऋषभ पंत और जडेजा की शानदार पारी, देखें कैसा रहा पहले दिन का खेल

IND vs ENG 5TH Test, Day 1 Highlights: टॉप आर्डर फेल, ऋषभ पंत और जडेजा की शानदार पारी, देखें कैसा रहा पहले दिन का खेल

IND vs ENG 5TH Test, Day 1 Highlights: टॉप आर्डर फेल, ऋषभ पंत और जडेजा की शानदार पारी, देखें कैसा रहा पहले दिन का खेल
IND vs ENG 5TH Test, Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच निर्णायक टेस्ट मुकाबला चल रहा है। शुक्रवार को पहले दिन का खेल काफी रोमांचक रहा। टीम इंडिया का टॉप आर्डर फेल रहा तो वहीं ऋषभ पंत और जडेजा ने पारी को संभालकर टीम को अच्छे स्कोर तक लेकर गए। इससे पहले इंग्लैंड […]

IND vs ENG 5TH Test, Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच निर्णायक टेस्ट मुकाबला चल रहा है। शुक्रवार को पहले दिन का खेल काफी रोमांचक रहा। टीम इंडिया का टॉप आर्डर फेल रहा तो वहीं ऋषभ पंत और जडेजा ने पारी को संभालकर टीम को अच्छे स्कोर तक लेकर गए। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

भारत का स्कोर – 338/7 (73 over)

  • रविंद्र जडेजा – 83*
  • मोहम्मद शमी – 00*

IND vs ENG 5th Test, Day 1 : पहला सेशन

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित की गैरमौजदगी में शुबमन गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा ने पारी की शुरुआत की. इंग्लैंड के सबसे सीनियर गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बता दिया कि वह क्यों इतने महान है और अभी भी बल्लेबाज उनका खौफ क्यों खाते हैं. युवा बल्लेबाज शुबमन गिल को एंडरसन ने अपना शिकार बनाया, गिल 17 रन बनाकर आउट हुए.

तीसरे नंबर पर हनुमा विहारी बल्लेबाजी करने आए. पहला विकेट जल्द गिरने के बाद पुजारा और विहारी ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 19 रन जोड़े. एक बार फिर एंडरसन ने ही इंग्लैंड को सफलता दिलाई. पुजारा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा.

पुजारा 13 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर कैच आउट हुए. इसके बाद चौथे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए. 21वें ओवर में आई बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा, फिर इसे पहले दिन का पहला सेशन घोषित किया गया.

IND vs ENG 5th Test, Day 1 : दूसरा सेशन

बारिश की वजह से दूसरे सेशन का खेल देरी से शुरू हुआ. शुरुआत में ही हनुमा विहारी के रूप में विकेट गिरा, इंग्लैंड ने इस सेशन की अच्छी शुरुआत की. हनुमा विहारी मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए.

इसके बाद विराट कोहली भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए. विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए. मैथ्यू पॉट्स ने ही विराट का विकेट लिया. उनकी हल्की बाहर जाती गेंद को विराट छोड़ना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधा विकेट पर जा लगी.

कोहली के आउट होने के बाद श्रेयस आए, आते ही उन्होंने तेज गति से रन बनाने शुरू किया और लगातार चौके लगाए. लेकिन इस पारी को बड़ी नहीं कर पाए, पांचवे विकेट के रूप में अय्यर (15) ही पवेलियन लौटे. जेम्स एंडरसन की गेंद पर सैम बिलिंग्स ने शानदार कैच लपका.

98 रन पर 5 बल्लेबाज आउट होने के बाद टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया था, जिसे कम किया ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की साझेदारी ने. ऋषभ पंत ने शानदार खेल खेला और 51 गेंदों पर चौके के साथ अपने अर्धशतक पूरा किया. दूसरा सेशन ऋषभ पंत के नाम रहा, उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 76 रन जोड़े. दूसरे सेशन में जेम्स एंडरसन ने 1 और मैथ्यू पॉट्स ने 2 विकेट चटकाए.

IND vs ENG 5th Test, Day 1 : तीसरा सेशन

रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने पारी को आगे बढ़ाया. तीसरे सेशन में पंत ने अपना शतक पूरा किया और रविंद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक. दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 222 रनों की विशाल साझेदारी की. इस साझेदारी ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकालकर अच्छी स्थिति में ला खड़ा किया.

ऋषभ पंत का शतक – भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत ने धमाकेदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया. वह भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए हैं. ऋषभ पंत की ये पारी तब आई जब भारत अपने 5 विकेट मात्र 98 रनों पर खो चुका था.

ऋषभ पंत ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाया और शुरुआती विकेट का दबाव खुद पर नहीं आने दिया. ऋषभ पंत ने 89 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ ऋषभ ने रविंद्र जडेजा के साथ 150 रनों की साझेदारी भी पूरी की.

रविंद्र जडेजा का अर्धशतक – जडेजा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने 109 गेंदों में 50 रन पूरे किए. अर्धशतक तक खेली पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए.

ऋषभ पंत के रूप में भारत को छठा झटका लगा. पंत ने 111 गेंदों में 146 रन बनाए. इस रिकॉर्ड पारी में उन्होंने 4 छक्के और 19 चौके लगाए. तीसरे सेशन और दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए हैं.

India vs England Test Live: भारतीय पारी के विकेट्स

4th WICKET – शार्दुल ठाकुर (1) – शार्दुल ठाकुर जब बल्लेबाजी करने आए तब भारत अच्छी स्थिति में पहुंच चुका था. हालांकि ठाकुर फिर भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए, वह 1 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर सैम बिलिंग्स के हाथों कैच आउट हुए.

6th WICKET – ऋषभ पंत (146) – जो रुट द्वारा डाली गई 77वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत जैक क्रोली के हाथों कैच आउट हुए.

5th WICKET – श्रेयस अय्यर (15) – जेम्स एंडरसन की गेंद पर सैम बिलिंग्स का शानदार कैच.

4th WICKET – विराट कोहली – 11 – मैथ्यू पॉट्स 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली अपना शिकार बनाया. ये इंग्लैंड के लिए बड़ा विकेट है. विकेट से हल्की बाहर इस गेंद को विराट कोहली छोड़ना चाहते थे, गेंद हलके बल्ले का किनारा लेकर सीधा विकेट पर जा लगी. विराट कोहली बोल्ड आउट हुए.

3rd WICKET – हनुमा विहारी (20) – मैथ्यू पॉट्स द्वारा डाले गए 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर हनुमा विहारी बीट हुए, गेंद विकेट की सीध में पैड पर लगी, अपील हुई तो अंपायर ने उंगली उठाकर आउट करार दिया. विहारी ने विराट से पूछा जिसके बाद विहारी ने रिव्यु नहीं लेने का फैसला किया, और पवेलियन लौट गए.

2nd WICKET – चेतेश्वर पुजारा (13 रन) – जेम्स एंडरसन द्वारा डाली गई 18वें ओवर की अंतिम गेंद जबरजस्त स्विंग वाली थी. पुजारा इस गेंद को डिफेंड करना चाहते थे, गेंद स्विंग के साथ बल्ले का किनारा लेती हुई दूसरी स्लिप में खड़े जैक क्रोली के हाथों में गई. एंडरसन के लिए ये दिन की दूसरी सफलता.

1st WICKET – शुभमन गिल (17) – जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल के रूप में इंग्लैंड को दिलाई पहली सफलता, गिल 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर जेम्स एंडरसन ने जैक क्रोली के हाथों गिल को कैच आउट कराया.

6:35 pm IST – दूसरे सेशन का खेल भारतीय समयनुसार 6:45 बजे शुरू होगा.

6:20 pm IST – एक बार फिर बुरी खबर मैदान से आई है. बारिश फिर से आ गई है.

6:00 pm IST – अब से 15 मिनट बाद (6:15 pm IST) अंपायर पिच का इंस्पेक्शन करेंगे, तब तय होगा कि मैच कब शुरू हो सकेगा. वैसे अच्छी बात ये हैं कि पिछले 45 मिनट से बारिश नहीं हुई है.

4:50 pm IST- बारिश की वजह से 21वें ओवर में मैच को रोकना पड़ा. अब इसे पहले सेशन का खेल घोषित कर दिया है, यानी अब दूसरे सेशन का खेल शुरू होगा.

4:40 pm IST – बारिश की वजह से मैच रोका गया है.

मैच शुरू होने से पहले

IND vs ENG 5TH Test LIVE: गौरतलब है कि, मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। वहीं, पिछले साल कोरोना के मामले फिर से बढ़ने के कारण इस सीरीज को रोक दिया गया था। जिसके बाद अब दोनों क्रिकेट बोर्ड ने 1 जुलाई को इस सीरीज के बचे हुए मुकाबले को करवाने का फैसला लिया।

बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के पिछले सीजन में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एंट्री मारी थी। जहां टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं, मौजूदा समय में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे नंबर पर काबिज हैं और उसे फाइनल में प्रवेश करने के लिए अपने आखिरी 7 में से 6 मैचों में जीत दर्ज करनी पड़ेगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट की लाइव कवरेज कहां और कैसे देखें?

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट का सीधा प्रसारण सोनी सिक्स चैनलों पर किया जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट ऑनलाइन और मोबाइल पर कैसे देखें?

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग SonyLiv पर उपलब्ध होगी। आप भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट की लाइव कमेंट्री, स्कोरकार्ड और नवीनतम अपडेट https://www.insidesport.in/cricket पर भी पढ़ सकते हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन बनाम इंग्लैंड (India Playing XI vs ENG)

शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)

टीम इंडिया को खेलने हैं 7 टेस्ट मुकाबले

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के अलावा अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मुकाबले और बांग्लादेश में दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। अगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा तो उसे बाकी बचे 6 मैचों में जीत दर्ज करनी पड़ेगी और बाकि बचे मुकाबले टीम के लिए नॉक आउट की तरह हो जाएंगे। वहीं भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को विजय बना सकते हैं। ऐसे में 1 जुलाई को भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में टीम इंडिया

भारतीय टीम: मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएस भारत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद, सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और प्रसिद्ध कृष्णा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick