Cricket
IND vs ENG 5th Test, Day 4 Highlights: ओपनर्स के बाद रुट और बेयरस्टो ने किया परेशान, भारत के हाथ से निकलता टेस्ट, देखें कैसा रहा चौथे दिन का खेल

IND vs ENG 5th Test, Day 4 Highlights: ओपनर्स के बाद रुट और बेयरस्टो ने किया परेशान, भारत के हाथ से निकलता टेस्ट, देखें कैसा रहा चौथे दिन का खेल

IND vs ENG 5th Test, Day 4 Highlights
IND vs ENG 5th Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे निर्णायक टेस्ट (India vs England 5th Test) का सोमवार को चौथा दिन था। भारत की दूसरी पारी 245 रनों पर सिमट गई थी, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं। […]

IND vs ENG 5th Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे निर्णायक टेस्ट (India vs England 5th Test) का सोमवार को चौथा दिन था। भारत की दूसरी पारी 245 रनों पर सिमट गई थी, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं। लाइव प्रसारण (Live Streaming) आप सोनी नेटवर्क पर देख सकते हो, मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट और हर छोटी बड़ी खबर के लिए Hindi.InsideSport.In

भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए। इंग्लैंड की पहली पारी 284 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी के आधार पर भारत ने 132 रन की बढ़त बनाई। चौथे दिन भारत की दूसरी पारी 245 रनों पर सिमट गई थी। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य रखा था। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं।

इंग्लैंड को जीत के लिए अब 119 रन चाहिए जबकि भारत को 7 विकेट और चाहिए। अगर पांचवे दिन बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो भारत ये सीरीज जीत जाएगी और अगर इंग्लैंड मैच जीतती है तो सीरीज 2-2 से ड्रा पर खत्म होगी।

इंग्लैंड की दूसरी पारी – 259/3 (57 Over)

  • जॉनी बेयरस्टो – 72*
  • जो रुट – 76*

भारत से 119 रन पीछे (चौथे दिन के खेल समाप्ति तक के बाद)

IND vs ENG 5th Test, Day 4 Highlights : तीसरा सेशन

जसप्रीत बुमराह ने दूसरे सेशन के खत्म होने से पहले भी ओली पॉप को परेशान किया था. तीसरे सेशन की पहली ही गेंद पर बुमराह ने ओली पॉप को पवेलियन भेजा. बुमराह की इस गेंद पर पॉप डिफेन्स करना चाहते थे, बल्ले का हल्का किनारा लेकर गेंद सीधा विकेट कीपर ऋषभ पंत के हाथों में गई. ऐसा पहली बार हुआ जब ओली पॉप टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए हैं. बुमराह का ये इस पारी में दूसरा विकेट है.

इस सेशन का अगला ओवर रविंद्र जडेजा लेकर आए और इस ओवर की भी पहली गेंद पर भारत को एक और सफलता मिली, एलेक्स लीस रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. अलेक्स लीस ने पहली गेंद पर डिफेन्स किया और दूसरे छोर पर खड़े जो रुट भाग पड़े. लीस को ना चाहते ही भी दौड़ना पड़ा और इसका खामियाजा अपनी विकेट के साथ उठाना पड़ा. मोहम्मद शमी ने गेंद को सीधा नॉन स्ट्राइक छोर पर थ्रो किया और लीस रन आउट होकर पवेलियन लौट गए.

लगातार विकेट्स गिरने के बाद इंग्लैंड दबाव में आ गई थी, लेकिन जो रुट ने बेयरस्टो के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी की. रुट ने 71 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. रुट का ये टेस्ट करियर का 55वां अर्धशतक है. इंग्लैंड के लिए ये साझेदारी महत्वपूर्ण है, जबकि भारत को चाहिए कि जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़कर मैच में वापसी की जाए. इंग्लैंड ने दूसरे पारी के 46वें ओवर में 200 रन पूरे किए.

रुट के बाद बेयरस्टो ने भी शानदार अर्धशतक लगाया और अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा. अर्धशतक पूरा करने के बाद बेयरस्टो ने दिन के अंतिम ओवरों में तेज गति से रन बटोरे. तीसरे सेशन और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है. इंग्लैंड को अब जीत के लिए आखिरी दिन 119 रन बनाने हैं जबकि भारत को 7 विकेट चाहिए.

IND vs ENG 5th Test, Day 4 Highlights : दूसरा सेशन

भारतीय समयनुसार 5 बजकर 40 मिनट पर दूसरे सेशन का खेल शुरू हुआ. दूसरे सेशन की शुरुआत इंग्लैंड के लिए काफी अच्छी रही, पहले ही ओवर में बेन स्टोक्स ने मोहम्मद शमी (13) को आउट किया. ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने शार्ट गेंद पर पुल शॉट लगाया. बल्ले पर अच्छे से गेंद आई नहीं और हवा में गई, अलेक्स लीस के लिए आसान सा कैच. शमी का विकेट भारत की दूसरी पारी का 8वां विकेट था.

शमी के बाद रविंद्र जडेजा के रूप में भारत को 9वां और जसप्रीत बुमराह के रूप में आखिरी झटका लगा. जडेजा 23 और जसप्रीत बुमराह 7 रन बनाकर आउट हुए, दोनों को बेन स्टोक्स ने आउट किया. ये स्टोक्स का इस पारी में चौथा विकेट था. भारत की दूसरी पारी 245 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य मिला.

भारत की दूसरी पारी – 245/All Out (81.5 Over) – समाप्त

इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू (दूसरा सेशन)

दूसरे सेशन में इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हुई. जैक क्रौली और अलेक्स लीस ने इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत की, दोनों ने बुमराह, शमी जैसी तेज गेंदबाजी के आगे अच्छी बल्लेबाजी की.

अलेक्स लीस ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. जिस तरह इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य था, उसके लिए ऐसी शुरुआत होने बहुत जरुरी था. इंग्लैंड के नजरिए से ये अच्छा है. लीस ने जैक क्रौली के साथ मिलकर इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई.

जैक क्रौली और अलेक्स लीस ने इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में शतकीय ओपनिंग साझेदारी की, ये इंग्लैंड के लिए सबसे तेज ओपनिंग पार्टनरशिप है. दोनों ने 119 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी की.

जसप्रीत बुमराह ने इस साझेदारी को तोड़ा और 22वें ओवर में जैक क्रौली को बोल्ड किया. क्रौली 48 रन बनाकर आउट हुए, वह अपने अर्धशतक से चूक गए. जैक क्रौली और अलेक्स लीस ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े. चौथे दिन के दूसरे सेशन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर 107 रन बनाए. ये सेशन इंग्लैंड के नाम रहा.

IND vs ENG 5th Test, Day 4 Highlights : पहला सेशन

पहले सेशन की शार्ट समरी (डिटेल नीचे दी गई है)

  • कितने ओवर का खेल हुआ – 28 ओवर
  • कितने रन इस सेशन में बने – 104 रन
  • इस सेशन में भारत के कुल विकेट गिरे – 4 विकेट

चौथे दिन का खेल शुरू हुआ. ऋषभ पंत (30) और चेतेश्वर पुजारा (50) ने दिन की शुरुआत की है. इंग्लैंड टीम ने अपनी रणनीति में कुछ बदलाव किया. दिन की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन उन्होंने दूसरा ही ओवर पार्ट टाइम गेंदबाज जो रुट से करवाया.

चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा. पुजारा 66 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर पॉइंट पर कैच आउट हुए. चेतेश्वर पुजारा ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की. पुजारा के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए.

श्रेयस अय्यर ने आते ही कुछ अच्छे शॉट्स लाए, उनका एप्रोच साफ था कि रनों को तेज गति से बनाना है. अच्छी शुरुआत के बाद वह अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए. 60वें में मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने पुल शॉट मारा, गेंद सीधा जेम्स एंडरसन के हाथों में गई. अय्यर 18 रन बनाकर आउट हो गए, उन्होंने पंत के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 37 रन जोड़े.

ऋषभ पंत ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने लगातार दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया. पंत अपना अर्धशतक लगाने के बाद जैक लीच की गेंद पर कैच आउट हुए. वह रिवर्स स्वीप खेलना चाहते थे, गेंद बल्ले का हल्का किनारा लेकर सीधे स्लिप में खड़े जो रुट के हाथों में गई. पंत 57 रन बनाकर आउट हुए.

पंत आउट के बाद शार्दुल ठाकुर भी सस्ते में पवेलियन लौट गए, वह 4 रन बनाकर कैच आउट हुए. चौथे दिन का पहला सेशन खत्म होने पर भारत ने 360 रनों की बढ़त बना ली है. मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा मैदान पर हैं और दूसरे सेशन में खेल को जारी करने आएंगे.

इंग्लैंड के विकेट्स (दूसरी पारी)

3rd WICKET : अलेक्स लीस (56) : 25वें ओवर की पहली गेंद पर अलेक्स लीस रन आउट हुए. जडेजा के ओवर में मोहम्मद शमी ने रन आउट किया.

2nd WICKET : ओली पॉप (0) – तीसरे सेशन की पहली ही गेंद पर बुमराह ने ओली पॉप को पवेलियन भेजा. पॉप के बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेट कीपर ऋषभ पंत के हाथों में गई.

1st WICKET : जैक क्रौली (48) – पिछले ओवर में नई गेंद आई थी. जसप्रीत बुमराह एक बार फिर स्ट्राइक में आए और 22वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रौली को बोल्ड किया. जैक क्रौली इस गेंद को छोड़ना चाहते थे, गेंद बाहर भी थी लेकिन अंदर आई हुई ये गेंद सीधा विकेट को उड़ाकर ले गई. मैदान में भारतीय प्रशंसक का शोर एक बार फिर गूंज उठा है. क्रौली अपने अर्धशतक से भी 2 रन दूर रह गए.

भारत के विकेट्स (दूसरी पारी)

10th WICKET : जसप्रीत बुमराह (7) : 82वें ओवर की पांचवी गेंद भारत की पारी की आखिरी गेंद साबित हुई, इस पर बेन स्टोक्स ने जसप्रीत बुमराह का विकेट लिया.

9th WICKET : रविन्द्र जडेजा (23) – 80वें ओवर की दूसरी गेंद पर रविन्द्र जडेजा के रूप में भारत को 9वां झटका लगा। बेन स्टोक्स की गेंद पर जडेजा बोल्ड हुए। स्टोक्स की बाहर जाती गेंद को जडेजा कवर में खेलना चाहते थे, बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधा विकेट्स पर जा लगी।

8th WICKET : मोहम्मद शमी (13) : 74वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी कैच आउट हुए. उनका विकेट इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लिया.

7th WICKET : शार्दुल ठाकुर (4) : मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, बॉउंड्री लाइन पर खड़े जैक क्रौली ने अच्छा कैच लपका. शार्दुल ठाकुर भी अपने इस शॉट से नाखुश दिखे.

6th WICKET: ऋषभ पंत (57) – जैक लीच ने 63वां ओवर डाला, इस ओवर की दूसरी गेंद पर पंत ने रिजर्व स्वीप शॉट खेला जो स्लिप में खड़े जो रुट के हाथों में गया.

5th WICKET : श्रेयस अय्यर (19) – मैथ्यू पॉट्स द्वारा डाले गए 60वें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर पुल शॉट मारते हुए एंडरसन को कैच थमा बैठे.

4th WICKET : चेतेश्वर पुजारा (66) : चौथे दिन भारत को पहला झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा, वह 66 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए.

India vs England 5th Test : पारी में बनाए रन

  • भारत की पहली पारी – 416
  • इंग्लैंड की पहली पारी – 284
  • भारत की दूसरी पारी – 245
  • इंग्लैंड की दूसरी पारी – जारी है

India vs England, Day 3 Highlights : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट के तीसरे (रविवार) दिन का खेल कैसा रहा, हाईलाइट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

India vs England, Day 2 Highlights : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट के दूसरे (शनिवार) दिन का खेल कैसा रहा, हाईलाइट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

India vs England, Day 1 Highlights : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट के पहले (शुक्रवार) दिन का खेल कैसा रहा, हाईलाइट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

India vs England Test Live : भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का लाइव प्रसारण भारत में कहां ?

टेस्ट मैच का भारत में लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर देख सकते हो। वहीं सोनी लिव ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है। जियो टीवी आदि मोबाइल टीवी ऐप पर भी मैच लाइव देख सकते हो।

IND vs ENG Day 4 Live : दोनों टीमों की प्लेइंग 11

India Playing 11 : भारत की प्लेइंग 11

शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)

England Playing 11 : इंग्लैंड की प्लेइंग 11

एलेक्स लीस, जैक क्रोली, ओली पोप, जो रुट, जांय बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्ट्रअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

India vs England: चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले

भारत ने अभी 257 रनों की बढ़त हासिल की है। पुजारा 50 रन बनाकर और पंत 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अच्छी स्थिति में खड़ा है, चौथे दिन का खेल शुरू होगा तो भारतीय बल्लेबाजों को चाहिए होगा की वह डिफेंसिव ना होकर शॉट्स लगाए और रनों की गति को तेज बनाए रखे। हां अगर कुछ विकेट जल्दी गिर जाते हैं तो भारत अपनी रणनीति में बदलाव कर धीमी क्रिकेट खेल सकता है।

इंग्लैंड को जल्द से जल्द भारत की दूसरी पारी को समाप्त करना होगा, क्योंकि अगर चौथे दिन का खेल भारत पूरा खेलती है या बारिश की वजह से मैच ज्यादा नहीं होता तो इसका नुकसान इंग्लैंड को होगा। भारत को सीरीज जीतने के लिए ड्रा ही कराना है, ऐसे में इंग्लैंड के ऊपर अतिरिक्त दबाव है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick