Cricket
IND vs ENG 4th Test: बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का बड़ा बयान, ‘अंतिम दिन जीतना है तो रवींद्र जडेजा निभाएंगे अहम भूमिका’

IND vs ENG 4th Test: बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का बड़ा बयान, ‘अंतिम दिन जीतना है तो रवींद्र जडेजा निभाएंगे अहम भूमिका’

IND vs ENG 4th Test: बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का बड़ा बयान, ‘अंतिम दिन जीतना है तो रवींद्र जडेजा निभाएंगे अहम भूमिका’
IND vs ENG 4th Test: बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का बड़ा बयान, ‘अंतिम दिन जीतना है तो रवींद्र जडेजा निभाएंगे अहम भूमिका’- भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में जारी चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड पर पहुंच गया है। इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 291 रन बनाने है। लेकिन ये मुश्किल होने वाला […]

IND vs ENG 4th Test: बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का बड़ा बयान, ‘अंतिम दिन जीतना है तो रवींद्र जडेजा निभाएंगे अहम भूमिका’- भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में जारी चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड पर पहुंच गया है। इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 291 रन बनाने है। लेकिन ये मुश्किल होने वाला हैं क्योंकि आखिरी बार इस पिच पर 1902 में 263 रन के स्कोर को सफलतापूर्वक चेज किया गया था। वहीं भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के अनुसार, एकमात्र स्पिनर रवींद्र जडेजा पांचवें दिन भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि वह मैच के आखिरी दिन कैसी गेंदबाजी करता है।

 

IND vs ENG live, Vikram Rathour, Batting coach Vikram Rathour, IND vs ENG 4th Test, Ravindra Jadeja, Ind vs Eng live Score, Follow live https://hindi.insidesport.in/

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test: रोहित शर्मा ने किया खुलासा, कहा- ओपनिंग करके टेस्ट टीम में बने रहना ही उनका आखिरी मौका था

विक्रम राठौर ने चौथे दिन के अंत में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं मानता हूं कि जडेजा कल के खेल में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे क्योंकि पांचवें दिन का विकेट और उनके ऑफसाइड पर बाएं हाथ के लिए मुश्किल है। ऐसे में वह बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आज अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने आखिरी पांच, छह ओवरों में काफी नियंत्रण के साथ गेंदबाजी की और काफी मौके पैदा किए। इसलिए, कल थोड़े से भाग्य के साथ, मुझे लगता है कि वे अवसर विकेट में बदल जाएंगे।”

IND vs ENG: Rohit Sharma’s continues stunning form, breaks 5 records…

IND vs ENG live, Vikram Rathour, Batting coach Vikram Rathour, IND vs ENG 4th Test, Ravindra Jadeja, Ind vs Eng live Score, Follow live https://hindi.insidesport.in/

राठौर ने कहा, “जडेजा निश्चित रूप से बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। लेकिन 10 विकेट लेने के लिए, मुझे लगता है कि सभी को इसमें शामिल होना होगा। मुझे लगता है कि मध्यम तेज गेंदबाजों को भी इसमें शामिल होना होगा।”

 

शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत की शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य देने वाला भारत 32 ओवरों में कोई सफलता हासिल नहीं कर पाने के कारण रविवार को चौथे टेस्ट मैच में जीत की अपनी उम्मीदों को पंख नहीं लगा पाया। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य रखा जिसने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 77 रन बनाये हैं। इस तरह से इंग्लैंड अब लक्ष्य से 291 रन दूर है। भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त ली थी।

Editors pick