Cricket
Ind vs Eng 4th Test: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में अपनी प्लेइंग इलेवन में किया बदलाव, जोस बटलर और Sam Curran हुए टीम से बाहर

Ind vs Eng 4th Test: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में अपनी प्लेइंग इलेवन में किया बदलाव, जोस बटलर और Sam Curran हुए टीम से बाहर

Ind vs Eng 4th Test: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में अपनी प्लेइंग इलेवन में किया बदलाव, जोस बटलर और Sam Curran हुए टीम से बाहर
Ind vs Eng 4th Test: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में अपनी प्लेइंग इलेवन में किया बदलाव, जोस बटलर और Sam Curran हुए टीम से बाहर- टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच गुरुवार (2 सितंबर) से लंदन में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर […]

Ind vs Eng 4th Test: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में अपनी प्लेइंग इलेवन में किया बदलाव, जोस बटलर और Sam Curran हुए टीम से बाहर- टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच गुरुवार (2 सितंबर) से लंदन में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए चौथा टेस्ट काफी अहम माना जा रहा है। इंग्लैंड की टीम भले ही तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन कर मैच को जीत लिया हो। लेकिन टीम ने चौथे टेस्ट में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। टीम के कप्तान Joe Root पहले ही घोषणा कर चुके थे कि ऑलराउंडर Chris Woakes इंग्लैंड टीम में कमबैक करेंगे। वहीं, चौथे टेस्ट मैच में खिलाड़ियों को लगातार लग रही चोट और वर्क-लोड को देखते हुए एक तेज गेंदबाज को आराम भी दिया जाना है। इंग्लैंड की टीम भी दो बदलाव के साथ खेलने उतरी है। ओली पोप को जोस बटलर की जगह और क्रिस वोक्स को सैम करन की जगह टीम में शामिल किया गया है.

Chris Woakes, England Playing XI, 4th Test, Ind vs Eng 4th Test, Joe Root England playing XI

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test: खराब फॉर्म में चल रहे Ajinkya Rahane से छिन सकती है टीम इंडिया की उपकप्तानी, क्या Rohit Sharma के सर सजेगा ताज?

ऑलराउंडर Chris Woakes पिछले एक साल से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में Sam Curran की जगह उनका खेला जाना तय माना जा रहा है। वोक्स को लेकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा, ‘यह उनके लिए एक पूर्ण दुःस्वप्न रहा है। चाहे वह कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आना हो या उनकी चोट। वो इन दो कारणों से बहुत क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। लेकिन जब वह खेला है तो वह हमेशा की तरह अच्छा रहा है और उसे फिर से टीम से जोड़ना हमारे लिए अच्छा है। यह केवल हमें इस मैच और श्रृंखला के लिए ही नहीं वोक्स जब भी टीम में होता है। हम मजबूत स्थिति में रहते हैं।’

कौन से तेज गेंदबाज को मिलेगा रेस्ट?

इंग्लैंड की टीम चोट के कारण पूरे सीरीज में परेशान रही है। वोक्स के आने से टीम मैनेजमेंट एक तेज गेंदबाज को आराम देना चाहती है। वो उनका वर्क-लोड कम करना चाहती है। ऐसे में जेम्स एंडरसन और शानदार फॉर्म में चल रहे ओली रॉबिन्सन में किसी एक को चौथे टेस्ट मैच के लिए आराम दिया जा सकता है।

जो रूट ने इस बारे में कहा, ‘यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि हम देखें कि कौन सा खिलाड़ी कहां खड़ा है। इस सीरीज में टीम के प्लेइंग इलेवन में संतुलन करना काफी परेशानी का सबब रहा है। हमें कई चोटों से जूझना पड़ा है और प्रदर्शन के साथ-साथ वर्क-लोड को कम करने की कोशिश भी मुश्किल रही है।’

इंग्लैंड को यह भी तय करना है कि चौथे टेस्ट में ओली पोप और डैन लॉरेंस में कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होगा। बता दें, जोस बटलर paternity leave पर हैं। उनकी जगह जॉनी बेयरस्टो टीम के लिए विकेटकीपर भूमिका निभाएंगे। Chris Woakes, England Playing XI, 4th Test, Ind vs Eng 4th Test, Joe Root England playing XI

ये भी पढ़ें- IND vs ENG LIVE: Ashwin all set for come back in 4th test, can he break Harbhajan Singh’s record of 417 wickets?

Editors pick