Ind vs Eng 3rd Test: Team India के पास 35 साल बाद इंग्लैंड में दो टेस्ट जीतने का मौका, Virat Kohli की सेना के पास इतिहास रचने का मौका
Ind vs Eng 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स में 15 अगस्त…

Ind vs Eng 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स में 15 अगस्त से खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। नॉटिंघम में खेला गया पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। हालांकि, उस मैच में अगर बारिश नहीं होती तो टीम इंडिया मैच जीत सकती थी। इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में विराट कोहली की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबानों को चारो खाने चित कर दिया। अब तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम कुछ ऐसा कर सकती है जो पिछले 35 सालों में नहीं हुआ। Virat Kohli, India vs England, India vs England 3rd test, ind vs eng test series, India vs England test series- follow hindi.insidesport.in
Ind vs Eng 3rd Test: तीसरे मैच को जीतकर कोहली की सेना सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर सकती है। यह सीरीज में टीम इंडिया की दूसरी जीत हो सकती है। 1986 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय टीम इंग्लैंड में दो टेस्ट जीतने में कामयाब होगी। पिछली बार जब दो टेस्ट मैच में सफलता मिली थी तब तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी। भारत पहला टेस्ट लॉर्ड्स में 5 विकेट से जीता था और लीड्स में दूसरा टेस्ट 279 रनों से अपने नाम किया था। तीसरा टेस्ट बर्मिंघम में ड्रॉ रहा था। उस वक्त भारत के कप्तान कपिल देव थे।
टीम इंडिया इंग्लैंड में अब तक तीन बार सीरीज जीत चुका है। भारत पहली बार 1971 में तीन मैचो की सीरीज 1-0 से अपने नाम करने में सफल रहा था। तब अजीत वाडेकर कप्तान थे। इसके बाद 1986 में कपिल देव के नेतृत्व में 2-0 से जीत मिली थी। फिर 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 1-0 से भारत सीरीज जीता था।
Ind vs Eng 3rd Test: 2002 में एक सीरीज ड्रॉ पर हुआ था। तब चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पहला टेस्ट हारा था। दूसरा ड्रॉ रहा था। तीसरे में जीत मिली थी। चौथा टेस्ट मैच फिर से ड्रॉ रहा था। उस वक्त भारत के कप्तान सौरव गांगुली थे। अब विराट कोहली के पास यह मौका है कि वे इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दें। उनके रहते भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत चुकी है। अब इंग्लैंड की बारी है।
Virat Kohli, India vs England, India vs England 3rd test, ind vs eng test series, India vs England test series- follow hindi.insidesport.in