Cricket
Ind vs Eng 3rd Test: क्या लीड्स में शतक लगा पाएंगे Virat Kohli? Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly और Rahul Dravid के खास क्लब में हो सकते हैं शामिल

Ind vs Eng 3rd Test: क्या लीड्स में शतक लगा पाएंगे Virat Kohli? Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly और Rahul Dravid के खास क्लब में हो सकते हैं शामिल

Ind vs Eng 3rd Test: लीड्स में शतक लगा पाएंगे Virat Kohli? Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly और Rahul Dravid के क्लब में शामिल होने का मौका
Ind vs Eng 3rd Test: क्या लीड्स में शतक लगा पाएंगे Virat Kohli? Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly और Rahul Dravid के खास क्लब में हो सकते हैं शामिल- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में […]

Ind vs Eng 3rd Test: क्या लीड्स में शतक लगा पाएंगे Virat Kohli? Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly और Rahul Dravid के खास क्लब में हो सकते हैं शामिल- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है। नॉटिंघम में पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। इसके बाद लॉर्ड्स में विराट कोहली की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी। अब भारत तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने उतरेगा। इस मैच में सबकी नजर एक बार फिर से विराट कोहली पर होगी। Ind vs Eng, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, India Records in Leeds, ind vs eng leeds test, India vs England- follow hindi.insidesport.in

कोहली करीब दो साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने 22 नंवबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 136 रनों की पारी थी। उसके बाद से विराट 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन एक बार सैंकड़ा नहीं जड़ सके हैं। इस दौरान 17 पारियों में सिर्फ तीन अर्धशतक ही लगा सके हैं। इस बार लीड्स में उनके पास सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के खास क्लब में शामिल होने का मौका भी होगा।

ये भी पढ़ें- India vs England: इंग्लैंड को लग सकता है बड़ा झटका, भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट और एशेज सीरीज से बाहर हो सकते हैं Jos Buttler; जानिए कारण?

लीड्स के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला जमकर चला है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने छह टेस्ट मैच खेले हैं। भारत को दो टेस्ट मैचों में जीत मिली है। तीन में हार मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा है। यहां पर भारत के छह बल्लेबाजों ने छह शतक लगाए हैं। दिलीप वेंगसरकर, मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विजय मांजरेकर और सौरव गांगुली ने यहां शतकीय पारी खेली है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: ‘Bring Suryakumar Yadav in Indian Playing XI instead of Pujara’, suggests Farokh Engineer

पिछली बार जब इंग्लैंड और भारत की टीमें लीड्स में आमने-सामने हुई थीं तब टीम के तीन धुरंधर सचिन, द्रविड़ और गांगुली ने शतकीय पारी खेली थी। सचिन 193 रन, द्रविड़ ने 148 रन और गांगुली ने 128 रन बनाए थे। इस बार टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ी कोहली, रहाणे और पुजारा आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। तीनों के पास 2002 के उस टेस्ट मैच की कहानी को दोहराने का मौका होगा। कोहली, रहाणे और पुजारा में से किसी एक ने भी बड़ी पारी खेल दी तो टीम इंडिया की नैया पार हो जाएगी।

Ind vs Eng, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, India Records in Leeds, ind vs eng leeds test, India vs England- follow hindi.insidesport.in

Editors pick