Cricket
Ind vs Eng 3rd Test: Virat Kohli के पास 7 साल बाद MS Dhoni के जख्म को भरने का मौका, क्या 2014 का बदला ले पाएगी Team India?

Ind vs Eng 3rd Test: Virat Kohli के पास 7 साल बाद MS Dhoni के जख्म को भरने का मौका, क्या 2014 का बदला ले पाएगी Team India?

Ind vs Eng 3rd Test: Virat Kohli के पास 7 साल बाद MS Dhoni के जख्म को भरने का मौका, क्या 2014 का बदला ले पाएगी Team India?- Ind vs eng live
Ind vs Eng 3rd Test: Virat Kohli के पास 7 साल बाद MS Dhoni के जख्म को भरने का मौका, क्या 2014 का बदला ले पाएगी Team India?- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन से इंग्लैंड को […]

Ind vs Eng 3rd Test: Virat Kohli के पास 7 साल बाद MS Dhoni के जख्म को भरने का मौका, क्या 2014 का बदला ले पाएगी Team India?- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन से इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है। पहले टेस्ट मैच में Team India जीत की दहलीज पर पहुंच गई थी, लेकिन जीत नसीब नहीं हुई, जिसके बाद दूसरे टेस्ट में विराट के धुरंधरों ने इंग्लैंड को ऐसा पटका की टीम 120 रन पर ही ढेर हो गई। Ind vs Eng 3rd Test, Ind vs Eng, Ind vs Eng live, England, India Tour Of England 2021, India vs England, Ind vs Eng 3rd Test Follow live hindi.insidesport.in

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि साल 2014 में धोनी के नेतृत्व में जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था तो उस समय भी टीम का यही प्रदर्शन रहा था, दो टेस्ट मैच के बाद टीम ने पहला मैच ड्रॉ और दूसरा मैच जीता था, लेकिन उसके बाद जिस तरह से भारतीय टीम को अगले तीन मैचों में हार मिली, उसका जख्म धोनी और उस टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों के दिमाग में अभी भी ताजा होगी।

हालांकि, विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के पास इस बार 14 साल बाद सीरीज जीतने का सबसे सुनहरा मौका है। तो क्या विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम धोनी की सेना के जख्म को भर पाएगी या नहीं। ये तो आने वाले मैचों में पता चलेगा, लेकिन हम आपको ये जरुर बताएंगे कि बचे हुए तीन मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा या इंग्लैंड की टीम साल 2014 की तरह ही वापसी करते हुए ये सीरीज अपने नाम कर लेगी।

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd Test: Team India के पास 35 साल बाद इंग्लैंड में दो टेस्ट जीतने का मौका, Virat Kohli की सेना के पास इतिहास रचने का मौका

भारत का इंग्लैंड दौरा, 2014 ( India tour of England, 2014)

2014 में एमएस धोनी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को 3-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में एक समय भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन इंग्लैंड ने आखिरी तीन मैच जीतकर बाजी ही पलट दी। धोनी ने इंग्लैंड में अपनी ये आखिरी सीरीज खेली थी।

पहला टेस्ट 

इस टेस्ट मैच में सिर्फ बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला. भारत और इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 400 से अधिक रन बनाए। ये मैच ड्रॉ रहा था।
India 457 & 391/9 d
England 496
Match drawn

दूसरा टेस्ट
भारतीय बल्लेबाजों के साथ -साथ गेंदबाजों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया था। जिसके कारण इस मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। मैच में रहाणे ने शतक लगाया था तो वहीं ईशांत शर्मा ने 7 विकेट लिया था।
India 295 & 342
England 319 & 223
India won by 95 runs

तीसरा टेस्ट

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था, लेकिन भारतीय टीम ने हार नहीं मानी थी। उन्होंने भी पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन दूसरी पारी में टीम की बल्लेबाजी धराशाई हो गई, जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
England 569/7 d & 205/4 d
India 330 & 178
England won by 266 runs

चौथा टेस्ट

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई, जिसके कारण मैच में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ बना ली। दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और टीम को एक पारी और 54 से हार का सामना करना पड़ा।
India 152 & 161
England 367/9
England won by an innings and 54 runs

पांचवां टेस्ट

टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। पहली पारी टीम 148 रन ही बना सकी और दूसरी पारी में टीम सिर्फ 94 रन पर ही सिमट गई थी। इस टेस्ट मैच में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

India 148 & 94
England 486
England won by an innings and 244 runs

Ind vs Eng 3rd Test: भारत का इंग्लैंड दौरा, 2021- (India tour of England, 2021)

Team India- भारतीय टीम इंग्लैंड में ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन में न्यूजीलैंड से हारकर खिताब जीतने से चूक गई थी, जिसके बाद भारतीय टीम ने लंबा ब्रेक भी लिया था, उस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और कई खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रहना पड़ा था। हालांकि भारतीय टीम को झटका तब लगा जब शुभमन गिल चोट के कारण पूरे दौरे से बाहर हो गए। हालांकि, मयंक अग्रवाल बतौर ओपनर टीम में मौजूद थे लेकिन वो भी चोटिल हो गए, जिसके बाद केएल राहुल को ओपनिंग का मौका दिया गया और उन्होंने अभी तक मिले मौके को भुनाया है। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स जैसे दिग्गजों के बिना खेलने उतरी है। पहले टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल होने के बाद सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम भारत को कड़ी टक्कर दे रही है।

पहला टेस्ट –
इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जोकि गलत साबित हुआ। टीम पहली पारी में सिर्फ 183 रन ही बना सकी। भारत ने इसके जवाब में 278 रन बनाए और 95 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में जो रूट के शतक की बदौलत 303 रन बनाने में कामयाब रही। भारत को जीतने के लिए 209 रन का लक्ष्य मिले, लेकिन पांचवें दिन बारिश होने के कारण भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सकी और मैच ड्रॉ घोषित हुआ।

ENG 183 & 303
IND 278 & 52/1
Match drawn

दूसरा टेस्ट –
भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी और इसकी बदौलत टीम पहली पारी में 364 रन बनाने में कामयाब रही। हालांकि, जो रूट के 180 रन की बदौलत इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 391 रन बनाए और 27 रन की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में भारतीय ओपनर्स फेल हो गए और टीम एक समय हार की तरफ बढ़ रही थी लेकिन मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बीच हुई साझेदारी ने मैच का पासा पलट दिया। भारत ने 8 विकेट खोकर 298 रन पर पारी घोषित की। भारत ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 271 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन इंग्लैंड की टीम 120 रन पर ही ढेर हो गई। भारत ने ये मैच 151 रन से जीता।

IND 364 & 298/8 d
ENG 391 & 120
India won by 151 runs

ये भी पढे़ं- 13 years of Virat Kohli: Check Team India skipper Kohli’s 13 best knocks, Watch Videos

Ind vs Eng 3rd Test: भारतीय टीम इस सीरीज में अभी तक इंग्लैंड से बेहतर दिखी है। इंग्लैंड की टीम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में कमजोर नजर आ रही है। वहीं भारतीय टीम के पास इस सीरीज में ऐसे कई खिलाड़ी मौजूद हैं जो मैच का पासा अपने दम पर पलटने का दम रखते हैं। जबकि इंग्लैंड की टीम में जो रूट और जेम्स एंडरसन ही अभी तक बेहतर प्रदर्शन कर सके हैं। भारतीय टीम ने दोनों मैच में जिस तरह का खेल दिखाया, उसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम के पास ये सीरीज जीतने का सबसे सुनहरा मौका है। भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा।

Ind vs Eng 3rd Test, Ind vs Eng, Ind vs Eng live, England, India Tour Of England 2021, India vs England, Ind vs Eng 3rd Test Follow live hindi.insidesport.in

Editors pick