Cricket
Ind vs Eng 3rd Test: Leeds Test से पहले फिट हुए Shardul Thakur, उप-कप्तान Ajinkya Rahane ने की पुष्टि

Ind vs Eng 3rd Test: Leeds Test से पहले फिट हुए Shardul Thakur, उप-कप्तान Ajinkya Rahane ने की पुष्टि

Ind vs Eng 3rd Test, Ind vs Eng: फिट हो गए Shardul Thakur, Ajinkya Rahane ने की पुष्टि- India vs England, Ind vs Eng leeds Test
Ind vs Eng 3rd Test: Leeds Test से पहले फिट हुए Shardul Thakur, उप-कप्तान Ajinkya Rahane ने की पुष्टि- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स में 25 अगस्त से शुरू होने वाला है। उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है कि तेज गेंदबाज […]

Ind vs Eng 3rd Test: Leeds Test से पहले फिट हुए Shardul Thakur, उप-कप्तान Ajinkya Rahane ने की पुष्टि- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स में 25 अगस्त से शुरू होने वाला है। उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है कि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर फिट हो गए हैं। इसकी पुष्टि टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सोमवार (23 अगस्त) को प्रेस कांफ्रेंस में की। Ind vs Eng, Ind vs Eng 3rd Test, Shardul Thakur, Ajinkya Rahane, Ajinkya Rahane press conference, India vs England, Ind vs Eng leeds Test- follow live Updates on hindi.insidesport.in

Ind vs Eng 3rd Test: खिलाड़ियों के रोटेशन और शार्दुल के बारे में रहाणे ने कहा कि शार्दुल फिट और ठीक हैं। वे चयन के लिए उपलब्ध हैं। जहां तक वर्कलोड मैनेजमेंट का सवाल है तो पहले टेस्ट के बाद तेज गेंदबाजों को ब्रेक मिला है। वहीं, साझेदारी के दौरान पुजारा से बात करने के बारे में रहाणे ने कहा- पारी के दौरान हम एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। यह आत्मविश्वास देने जैसा होता है। वह पारी (लॉर्ड्स टेस्ट में पुजारा की पारी) बहुत ही महत्वपूर्ण थी।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, Mark Wood तीसरे टेस्ट से बाहर

Ind vs Eng 3rd Test: हेडिंग्ले के कंडीशन को लेकर रहाणे ने कहा- हम कंडीशन के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम सिर्फ अपना बेस्ट देना चाहते हैं। खिलाड़ियों में आत्मविश्वास है। यहां (हेडिंग्ले) में कुछ ज्यादा चुनौती कंडीशन से नहीं मिलने वाली है। हालांकि, हमारी मौजूदा टीम का कोई खिलाड़ी हेडिंग्ले में नहीं खेला है, लेकिन कंडीशन पहले जैसा ही है। हमें बस अपने प्लान के मुताबिक काम करना है।

ये भी पढ़ें-IND vs ENG 3rd Test: Blow for England, Mark Wood ruled out of Headingley Test; Saqib Mahmood all set to make Test debut

गेंदबाजी में बदलाव को लेकर भारतीय उपकप्तान ने कहा- जब आप यूके में खेलते हैं तो लाइन और लेंग्थ पर ध्यान देना जरूरी होता है। जब हम 2014 में यहां आए थे तब हमारे गेंदबाज युवा थे। अब वे काफी अनुभवी हो गए हैं। अपनी बल्लेबाजी को लेकर रहाणे ने कहा कि इस पर ध्यान दे रहे हैं। हम अभी एक बार में सिर्फ एक मैच पर ही ध्यान रहे हैं। Ind vs Eng, Ind vs Eng 3rd Test, Shardul Thakur, Ajinkya Rahane, Ajinkya Rahane press conference, India vs England, Ind vs Eng leeds Test- follow live Updates on hindi.insidesport.in

Editors pick