Cricket
IND vs ENG 3rd Test: टॉस में चमकी Virat Kohli की किस्मत, लेकिन बैटिंग में हो गए फिर फेल; James Anderson का बने शिकार

IND vs ENG 3rd Test: टॉस में चमकी Virat Kohli की किस्मत, लेकिन बैटिंग में हो गए फिर फेल; James Anderson का बने शिकार

IND vs ENG 3rd Test: Virat Kohli फिर से हो गए फेल, James Anderson का बने शिकार- Virat Kohli vs James Anderson, India vs England 3rd Test
IND vs ENG 3rd Test: टॉस में चमकी Virat Kohli की किस्मत, लेकिन बैटिंग में हो गए फिर फेल; James Anderson का बने शिकार: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारत के नजरिए से शुरुआत काफी खराब रही। टीम के कप्तान विराट कोहली समेत भारतीय बल्लेबाजी का टॉप आर्डर पूरी तरह फेल […]

IND vs ENG 3rd Test: टॉस में चमकी Virat Kohli की किस्मत, लेकिन बैटिंग में हो गए फिर फेल; James Anderson का बने शिकार: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारत के नजरिए से शुरुआत काफी खराब रही। टीम के कप्तान विराट कोहली समेत भारतीय बल्लेबाजी का टॉप आर्डर पूरी तरह फेल रहा। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली के रूप में तीसरा विकेट लिया। एंडरसन ने कोहली (7) कप्तान जो रुट के हाथों कैच आउट कराया। हालांकि, टॉस के मामले में विराट कोहली के लिए ये मैच ऐतिहासिक बन गया। India vs England 3rd Test, James Anderson, Virat Kohli, IND vs ENG 3rd Test, Virat Kohli vs James Anderson – follow hindi.insidesport.in

जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच जंग हमेशा दिलचस्प रहती है और अब तक इस सीरीज में एंडरसन हावी नजर आए हैं। ये 7वीं बार है जब टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली का विकेट लिया है। इसी के साथ वह एंडरसन की गेंद पर सबसे ज्यादा आउट होने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 9 बार तेंदुलकर को आउट किया है।

यह भी पढ़ें – Nasser Hussain पर भड़के Sunil Gavaskar, पूछा- कौन सी Team India आपसे डरती थी? जानिए पूरा मामला

पिछली 50 पारियों में नहीं आया कोई शतक

विराट कोहली का आखिरी शतक 2019 नवंबर में आया था, उसके बाद से आज तक कोहली शतक को तरस रहे हैं। आज एक बार जेम्स एंडरसन ने उनकी पारी को बिना शतक के समाप्त कर दिया। पिछली 50 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में विराट कोहली शतक नहीं लगा सके हैं।

IND vs ENG 3rd Test: पहली बार इंग्लैंड में जीता टॉस!

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे मैच में टॉस जीतकर विराट कोहली ने बल्लेबाजी का फैसला किया था। कोहली खुद टॉस जीतकर हैरान थे, जो बात उन्होंने खुद से कही। दरअसल, इससे पहले आज तक विराट कोहली ने इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच में टॉस नहीं जीता था। टॉस जीतकर विराट कोहली प्लेइंग 11 में बिना किसी बदलाव के खेलने उतरे हैं।

यह भी पढ़ें – 

IND vs ENG 3rd Test: बतौर कप्तान विराट कोहली ने चौथी बार किया ऐसा

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। माना जा रहा था कि रविंद्र जडेजा कि जगह टीम में रविचंद्रन आश्विन को मौका दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। खैर, बतौर कप्तान विराट कोहली 64वां मैच खेल रहे हैं और ऐसा सिर्फ चौथी बार हुआ है जब वह लगातार दूसरे मैच में एक ही प्लेइंग 11 के साथ खेलने उतरे। इससे पहले इन तीन मैचों में ऐसा हुआ था।

बनाम – इंग्लैंड – Trent Bridge & Southampton 2018
बनाम – वेस्ट इंडीज – North Sound & Kingston in 2019
बनाम – बांग्लादेश – Indore & Kolkata in 2019/20
बनाम – इंग्लैंड – Lord’s & Leeds 2021

India vs England 3rd Test, James Anderson, Virat Kohli, IND vs ENG 3rd Test, Virat Kohli vs James Anderson – follow hindi.insidesport.in

Editors pick