Cricket
IND vs ENG 3rd Test: कप्तान Virat Kohli ने फिर किया निराश, अर्धशतक को नहीं बदल पाए एक बड़ी पारी में 

IND vs ENG 3rd Test: कप्तान Virat Kohli ने फिर किया निराश, अर्धशतक को नहीं बदल पाए एक बड़ी पारी में 

IND vs ENG 3rd Test: अर्धशतकीय पारी को एक बड़ी पारी में नहीं बदल पाए Virat Kohli – Leeds Test, Cheteshwar Pujara, England beat India
IND vs ENG 3rd Test: कप्तान Virat Kohli ने फिर किया निराश, अर्धशतक को नहीं बदल पाए एक बड़ी पारी में – इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में एक अच्छी शुरुआत करने के बाद भारतीय टीम अंत में एक बार फिर लड़खड़ा गई। लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन का अंत विराट […]

IND vs ENG 3rd Test: कप्तान Virat Kohli ने फिर किया निराश, अर्धशतक को नहीं बदल पाए एक बड़ी पारी में – इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में एक अच्छी शुरुआत करने के बाद भारतीय टीम अंत में एक बार फिर लड़खड़ा गई। लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन का अंत विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की नाबाद परियों के साथ हुआ था। इन दोनों बल्लेबाजों के क्रीज पर होने से भारत के पास इस मैच में हार को टालने का एक मौका था, लेकिन भारतीय पारी का दारोमदार लिए ये दोनों बल्लेबाज चौथे दिन का खेल शुरु होते ही आउट हो गए। IND vs ENG 3rd Test, Virat Kohli, Cheteshwar Pujara, Leeds Test, England beat India

एक अरसे के बाद लय में नजर आ रहे पुजारा नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए और 91 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। पुजारा के जाने के बाद भारतीय फैंस की सारी उम्मीदें कप्तान विराट कोहली पर टिकी हुई थी, लेकिन कोहली भी कुछ देर के बाद 55 रन की पारी खेल ओली रॉबिन्सन की गेंद का शिकार हो गए।

इस दौरे में खेली पांच पारियों में कोहली के बल्ले से ये पहला अर्धशतक रहा। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले तीन मैचों में 0, 42, 20, 7 और 55 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी शतक लगभग 2 साल पहले लगाया था। टीम इंडिया के कप्तान ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी शतक लगाया था।

विराट कोहली के फॉर्म में ना रहने से टीम इंडिया का मध्यक्रम पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहा है। लीड्स में पहली पारी में महज 78 रन पर ऑल आउट होने के बाद लॉर्ड्स जीतकर आ रही टीम इंडिया पर दबाव बन गया था। इंग्लैंड ने भारतीय टीम के लिए मुश्किलों को और बढ़ाते हुए अपनी पहली पारी में 432 रन बना दिए। जिसका जवाब देने उतरी भारतीय टीम दूसरी पारी की शुरुआत में संभली हुई नजर आई लेकिन चौथे दिन विराट और पुजारा के आउट होने के बाद ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और ऑल आउट होकर ये मैच हार गई।

दूसरा मैच हारने के बाद मेजबान टीम ने लीड्स में शानदार वापसी करते हुए पारी और 76 रन से जीत दर्ज की है। एक-एक जीत के साथ अब दोनों टीमें सीरीज में बराबरी पर है। दोनों टीम अपना अगला मुकाबला लंदन के ओवल केनिंग्टन ओवल मैदान पर 2 सितंबर से खेलेंगी। IND vs ENG 3rd Test, Virat Kohli, Cheteshwar Pujara, Leeds Test, England beat India

ये भी पढ़ें – IND vs ENG 3rd Test: कौन है Jarvo, कैसे मैच के बीच में पहुंच जाता है ये सिरफिरा? देखिए रोहित शर्मा के बाद मैदान पर आए इस शख्स का वीडियो

Editors pick