Cricket
IND vs ENG 2nd Test: Lords में भारतीय खिलाड़ियों के शतक और मौजूदा खिलाड़ियों के रिकॉर्ड क्या हैं? आंकड़ों पर डालिए एक नजर

IND vs ENG 2nd Test: Lords में भारतीय खिलाड़ियों के शतक और मौजूदा खिलाड़ियों के रिकॉर्ड क्या हैं? आंकड़ों पर डालिए एक नजर

IND vs ENG 2nd Test: Lords में भारतीय खिलाड़ियों के शतक और मौजूदा खिलाड़ियों के रिकॉर्ड क्या हैं? आंकड़ों पर डालिए एक नजर
IND vs ENG 2nd Test: Lords में भारतीय खिलाड़ियों के शतक और मौजूदा खिलाड़ियों के रिकॉर्ड क्या हैं? आंकड़ों पर डालिए एक नजर- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स (Lord’s) में 12 अगस्त से खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच अंतिम दिन तक पहुंचा था लेकिन […]

IND vs ENG 2nd Test: Lords में भारतीय खिलाड़ियों के शतक और मौजूदा खिलाड़ियों के रिकॉर्ड क्या हैं? आंकड़ों पर डालिए एक नजर- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स (Lord’s) में 12 अगस्त से खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच अंतिम दिन तक पहुंचा था लेकिन आखिरी दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका और मैच ड्रॉ घोषित किया गया। हालांकि, मैच में टीम इंडिया जीत के काफी करीब पहुंच गई थी और ऐसे में दोनों टीमें लॉर्ड्स में अपने प्रदर्शन को बरकरार रखने उतरेंगी। भारत के नजरिए से देखें तो पहले मैच की पहली पारी में कई स्टार खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए थे ऐसे में लॉर्ड्स में खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को सुधारने और इस ऐतिहासिक मैदान पर शतक लगाने की कोशिश जरुर करेंगे। टेस्ट शतक बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए हमेशा एक यादगार लम्हा होता है और अगर यह क्रिकेट के घर – लॉर्ड्स में हो तो यह और भी खास बन जाता है।

IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच से पहले आपको बताते हैं कि वो कौन से भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने लॉर्ड्स में शतक लगाया और कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस वर्तमान टीम में भी मौजूद है। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में वर्तमान भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा है ये भी हम आपको बताएंगे।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: Will Indian batsmen fire at Lord’s? Ajinkya Rahane only batsman with a century at mecca of cricket

IND vs ENG 2nd Test- लॉर्ड्स सिर्फ एक और क्रिकेट मैदान नहीं है, बल्कि यह काफी खास है। इसे क्रिकेट का घर माना जाता है, इसलिए अगर आप वहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो लोग उस पारी या गेंदबाजी प्रदर्शन को हमेशा याद रखते हैं। भारत की ओर से लॉर्ड्स में 9 खिलाड़ियों ने शतक लगाया है। वर्तमान भारतीय टीम में से सिर्फ एक खिलाड़ी इस लिस्ट में मौजूद है।

Lords में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
India players at lords

  • विनोद मांकड (Vinoo Mankad)
    भारत की ओर से सबसे पहले इस मैदान पर 44 टेस्ट मैच खेलने वाले विनोद मांकड ने शतक लगाया था। उन्होंने इस मैच में 184 रन की शानदार पारी खेली थी।
  • दिलीप वेंगसेकर (Dilip Vengsarkar)
    भारत के लिए 116 टेस्ट मैच खेलने वाले Dilip Vengsarkar ने इस स्टेडियम पर तीन शतक लगाए हैं। उन्होंने 1979 में 103 रन, 1982 में 157 रन और 1986 में 126 रन बनाए थे।
  • गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath)
    Gundappa Viswanath ने साल 1979 में शतक लगाते हुए 113 रन की पारी खेली थी।
  • रवि शास्त्री (Ravi Shastri)
    भारतीय टीम के वर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साल 1990 में शतक जड़ा था। उन्होंने 100 रन बनाए थे।
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin)
    भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक और 99 टेस्ट मैच खेलने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1990 में 121 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
  • सौरव गांगुली ( Sourav Ganguly)
    भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साल 1996 में लॉर्ड्स में शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 131 रन बनाए थे।
  • अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)
    भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर भी इस ऐतिहासिक मैदान पर शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2002 में नाबाद 109 रन बनाए थे।
  • राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid)
    भारतीय टीम के दीवार कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने लॉर्ड्स पर 103 रनों की दमदार पारी खेली थी। राहुल ने 2011 में यह शतक लगाया था।
  • अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
    भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस सूची में जगह बनाने में कामयाब हुए थे। उन्होंने साल 2014 में इस स्टेडियम पर 103 रन बनाए थे।

IND vs ENG live- भारतीय टीम 12 अगस्त से लॉर्ड्स में जब अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो भारत स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पर सबकी नजरें टिकी होंगी। भारत की वर्तमान टीम में से रहाणे ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस स्टेडियम में शतक लगाया है। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने इस मैदान पर इसके बाद सर्वाधिक 68 रन बनाए हैं।

 

IND vs ENG 2nd Test: भारतीय टीम में मौजूद खिलाड़ियों द्वारा लॉर्ड्स में खेले गए मैच की डिटेल्स
India players at lords

 

IND vs ENG 2nd Test: Lords में भारतीय खिलाड़ियों के शतक और मौजूदा खिलाड़ियों के रिकॉर्ड क्या हैं? आंकड़ों पर डालिए एक नजर
IND vs ENG 2nd Test: Lords में भारतीय खिलाड़ियों के शतक और मौजूदा खिलाड़ियों के रिकॉर्ड क्या हैं? आंकड़ों पर डालिए एक नजर

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test, Lords weather forecast, Pitch, playing 11: लॉर्ड्स में भिडेंगे Virat Kohli और Joe Root के लड़ाके, जानिए मौसम का हाल- Follow Live Updates

KL Rahul – केएल राहुल ने लॉर्ड्स मैदान पर एक मैच खेला है। उन्होंने इस मैच में 18 रन बनाए थे। उनका उच्चतम स्कोर 10 रहा था। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए थे।
Match- 1
Runs- 18
HS- 10
Ave- 9.00
100/50
4/6- 4/0

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli)
Match- 2
Runs- 65
HS- 25
Ave- 16.25
100/50- 0/0
4/6- 8/0

चेतेश्वर पुजारा
Match- 2
Runs- 89
HS- 43
Ave- 22.25
100/50- 0/0
4/6- 12/0

अजिंक्य रहाणे
Match- 2
Runs- 139
HS- 103
Ave- 34.75
100/50- 1/0
4/6- 20/1

रवींद्र जडेजा
Match- 1
Runs- 71
HS- 68
Ave- 35.50
100/50- 0/1
4/6- 9/0

मोहम्मद शमी
Match- 2
Runs- 29
HS- 19
Ave- 9.66
100/50- 0/0
4/6- 5/0

अश्विन 

Matches – 1

Runs – 62 

AVG – 62

Wickets – 0

IND vs ENG live- आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत. शार्दुल ठाकुर और रोहित शर्मा ने लॉर्ड्स में कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।

 

Editors pick