Cricket
IND vs ENG 2nd Test: दो साल बाद होमग्राउंड पर टेस्ट खेलेंगे Moeen Ali! भारत के खिलाफ बरपा चुके हैं कहर

IND vs ENG 2nd Test: दो साल बाद होमग्राउंड पर टेस्ट खेलेंगे Moeen Ali! भारत के खिलाफ बरपा चुके हैं कहर

IND vs ENG 2nd Test: दो साल बाद होमग्राउंड पर टेस्ट खेलेंगे Moeen Ali, Lords खेल सकते हैं Ind vs Eng test series दूसरा मैच- ind vs eng live
IND vs ENG 2nd Test, ind vs eng live: दो साल बाद होमग्राउंड पर टेस्ट खेलेंगे Moeen Ali! भारत के खिलाफ बरपा चुके हैं कहर- पहले टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे मुकाबले के लिए ऑलराउंडर मोईन अली को टीम में शामिल किया है। मोईन गुरुवार (12 अगस्त) […]

IND vs ENG 2nd Test, ind vs eng live: दो साल बाद होमग्राउंड पर टेस्ट खेलेंगे Moeen Ali! भारत के खिलाफ बरपा चुके हैं कहर- पहले टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे मुकाबले के लिए ऑलराउंडर मोईन अली को टीम में शामिल किया है। मोईन गुरुवार (12 अगस्त) से लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। मोईन मंगलवार (10 अगस्त) को टीम के साथ जुड़कर ट्रेनिंग शुरू कर देंगे। इंग्लैंड की नजर उन्हें टीम में शामिल कर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स की कमी को दूर करने पर है। IND vs ENG 2nd Test, ind vs eng live, Moeen Ali, India vs England, India vs England 2nd test, India vs England lords test, ind vs eng lords test, Moeen Ali record, ind vs eng test series- follow all updates on hindi.insidesport.in

इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट में स्पेशलिस्ट स्पिनर के बगैर संघर्ष करती हुई नजर आ रही थी। नॉटिंघम में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच में बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। मोईन पिछले 23 महीने में सिर्फ एक ही फर्स्ट क्लास मैच खेल पाए हैं। हालांकि, इस दौरान वे सफेद गेंद से सीमित ओवरों के मैच में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। मोईन ने सोमवार (9 अगस्त) को ही द हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फियोनिक्स के लिए 23 गेंद पर अर्धशतक लगाया है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: एक बार फिर देखने को मिलेगी Virat Kohli और James Anderson के बीच जंग, क्या पलटवार कर पाएंगे ‘किंग कोहली’?

मोईन ने अपना पिछला टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ फरवरी 2021 में चेन्नई के ग्राउंड पर खेला था। वहां उन्होंने आठ विकेट चटकाए थे, लेकिन उसके बाद इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी के तहत वे स्वदेश लौट गए थे। इस बार वापसी का मतलब है कि मोईन अपने घरेलू मैदान पर 2019 के बाद टेस्ट मैच खेल सकते हैं। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में नजर आए थे। तब एजबेस्टन में मिली हार के बाद टेस्ट क्रिकेट से खुद को दूर कर लिया था।

अंग्रेजी में पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: Moeen Ali called up to England squad for Lord’s Test after Joe Root’s SOS

मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 61 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 36.24 की औसत से 189 लिए हैं। भारत के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। उन्होंने 2014 और 2018 में सात मैचों में 22.22 की औसत से 31 विकेट लिए हैं। इस दौरान एक बार प्लेयर ऑफ द मैच भी बने हैं। मोईन ने अपने टेस्ट करियर में 5 शतक लगाए हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट शतक भी भारत के खिलाफ ही दिसंबर 2016 में लगाया था।

IND vs ENG 2nd Test, Moeen Ali, ind vs eng live, India vs England, India vs England 2nd test, India vs England lords test, ind vs eng lords test, Moeen Ali record, ind vs eng test series- follow all updates on hindi.insidesport.in

Editors pick