Cricket
IND vs ENG 2nd Test: KL Rahul ने लॉर्ड्स के मैदान पर वह कर दिखाया जो लेजेंड Sachin Tendulkar और Sunil Gavaskar कभी नहीं कर पाए

IND vs ENG 2nd Test: KL Rahul ने लॉर्ड्स के मैदान पर वह कर दिखाया जो लेजेंड Sachin Tendulkar और Sunil Gavaskar कभी नहीं कर पाए

Ind vs Eng 2nd Test, IND vs ENG, KL Rahul, India vs England, Sachin Tendulkar, Sunil Gavaskar
IND vs ENG 2nd Test: KL Rahul ने लॉर्ड्स के मैदान पर वह कर दिखाया जो लेजेंड Sachin Tendulkar और Sunil Gavaskar कभी नहीं कर पाए- टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने गुरुवार को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा। इंग्लैंड में केएल राहुल का […]

IND vs ENG 2nd Test: KL Rahul ने लॉर्ड्स के मैदान पर वह कर दिखाया जो लेजेंड Sachin Tendulkar और Sunil Gavaskar कभी नहीं कर पाए- टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने गुरुवार को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा। इंग्लैंड में केएल राहुल का यह दूसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले 2018 के इंग्लैंड दौरे पर वह बतौर सलामी बल्लेबाज शतक जड़ चुके हैं। वह क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर शतक बनाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज हैं। Ind vs Eng 2nd Test, IND vs ENG, India vs England, Sachin Tendulkar, Sunil Gavaskar, ind vs eng lord’s test

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: लॉर्ड्स में शतक जमाने वाले KL Rahul का ड्रेसिंग रूम हुआ शानदार वेलकम, BCCI ने शेयर किया Video

केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपने वनडे मैच के फॉर्म को जारी रखा। उनके लिए अब तक ये दौरा शानदार रहा है। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में भी अर्धशतक लगाया था। केएल राहुल ने काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए शतक जड़ा था। पहले टेस्ट में वो शतक लगाने से चुक गए थे।

लॉर्ड्स में शतक जड़ने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज

184 वीनू मांकड़- 1952
127* के एल राहुल- 2021
100 रवि शास्त्री- 1990

एशिया के बाहर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज-

15 शतक- सुनील गावस्कर- (टीम इंडिया का ये महान खिलाड़ी कभी भी लॉर्ड्स के मैदान पर शतक नहीं बना पाया। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस मैदान पर अपने पूरे करियर के दौरान एक भी शतक नहीं जड़ पाए।)
4 शतक- वीरेंद्र सहवाग/केएल राहुल
3 शतक- वीनू मांकड़/रवि शास्त्री

लॉर्ड्स में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए शतक – लॉर्ड्स में 10 भारतीयों ने शतक लगाया है। 

  • वीनू मांकड़ – उन्होंने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 184 रन बनाए थे।
  • दिलीप वेंगासरकर – वह लॉर्ड्स में तीन टेस्ट शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। वेंगासरकर का पहला शतक 1979 में आया था। उन्होंने 295 गेंदों में 103 रन बनाए थे। 1982 में उन्होंने 264 गेंदों में 157 रन बनाए और 1986 में दिलीप वेंगासरकर ने लॉर्ड्स में अपना तीसरा शतक बनाया – नाबाद 126 रन। 
  • गुंडप्पा विश्वनाथ – भारत के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने 1979 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स में शानदार 113 रन बनाए थे।
  • रवि शास्त्री – भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने साल 1990 के इंग्लैंड दौरे पर शतक बनाया था। उन्होंने 100 रनों की पारी खेली थी।
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन – इस पूर्व भारतीय कप्तान ने 1990 के इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स के मैदान पर 121 रनों की पारी खेली थी। 
  • सौरव गांगुली – पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के अपने पहले दौरे में ही शतक ठोक दिया था। उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर 131 रनों की पारी खेली थी।
  • अजीत अगरकर – 2002 के इंग्लैंड दौरे पर एक तेज गेंदबाज के तौर पर खेलने गए अजीत अगरकर ने लॉर्ड्स में शानदार 109 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
  • राहुल द्रविड़ – भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने साल 2011 के इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स में नाबाद 103 रन बनाए थे।
  • अजिंक्य रहाणे – टीम इंडिया के उपकप्तान ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 154 गेंदों में 103 रन की पारी खेली थी।
  • केएल राहुल – 127* लॉर्ड्स 2021 में।
  • Ind vs Eng 2nd Test, IND vs ENG, KL Rahul, India vs England, Sachin Tendulkar, Sunil Gavaskar

ये भी पढ़ें- IND vs ENG LIVE 2nd Test: Brilliant Rohit Sharma misses lifetime chance of scoring 100 at Lord’s, dismissed for 83

Editors pick