Cricket
Ind vs ENG: Cheteshwar Pujara, Virat Kohli और Ajinkya Rahane को लगी किसकी नजर, लगातार नौवें टेस्ट में तीनों में से कोई नहीं लगा सका शतक

Ind vs ENG: Cheteshwar Pujara, Virat Kohli और Ajinkya Rahane को लगी किसकी नजर, लगातार नौवें टेस्ट में तीनों में से कोई नहीं लगा सका शतक

Ind vs ENG: Cheteshwar Pujara, Virat Kohli और Ajinkya Rahane को लगी नजर, Ind vs ENG 2nd Test, India vs England Test Series, Ind vs ENG Lords Test
Ind vs ENG: Cheteshwar Pujara, Virat Kohli और Ajinkya Rahane को लगी किसकी नजर, लगातार नौवें टेस्ट में तीनों में से कोई नहीं लगा सका शतक- टीम इंडिया की बैटिंग में मिडिल ऑर्डर को किसी की नजर लग गई है। ओपनिंग के बाद नंबर-3, 4 और 5वें नंबर के बल्लेबाज पिछली कुछ पारियों से रन […]

Ind vs ENG: Cheteshwar Pujara, Virat Kohli और Ajinkya Rahane को लगी किसकी नजर, लगातार नौवें टेस्ट में तीनों में से कोई नहीं लगा सका शतक- टीम इंडिया की बैटिंग में मिडिल ऑर्डर को किसी की नजर लग गई है। ओपनिंग के बाद नंबर-3, 4 और 5वें नंबर के बल्लेबाज पिछली कुछ पारियों से रन बनाने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं। नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा आते हैं, जो पिछली 10 पारियों में 25 का आंकड़ा नहीं छू सके। इसके बाद नंबर कप्तान विराट कोहली का आता है। Ind vs ENG 2nd Test, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli, Ajinkya Rahane, India vs England Test Series, Ind vs ENG Lords Test- follow hindi.insidesport.in

कप्तान भी पिछले 5 टेस्ट से रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। कोहली पिछले 5 टेस्ट में 3 बार शून्य पर आउट हुए। इनके बाद नंबर-5 की बारी आती है, जो अजिंक्य रहाणे ने संभाल रखी है। वे पिछली 7 पारियों से लगातार खराब फॉर्म में हैं और रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।

Ind vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मैच की पहली पारी में पुजारा ने 9 रन, विराट कोहली ने 42 और अजिंक्य रहाणे ने 1 रन बनाया है। यह लगातार टीम इंडिया का लगातार 9वां टेस्ट रहा है, जिसमें तीनों मिडिल ऑर्डर बैट्समैन कोई शतक नहीं लगा सके हैं।

कोहली पिछले 5 टेस्ट में 3 बार शून्य पर आउट हुए
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नवंबर 2019 में शतक जमाया था। इसके बाद से वे किसी भी फार्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में शतक नहीं लगा सके हैं। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले के 5 मैच की बात करें तो इसमें वे तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं। इस दौरान वे सिर्फ एक फिफ्टी लगा सके, जिसमें 62 रन बनाए थे। कप्तान की यह खराब फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है। Ind vs ENG 2nd Test, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli, Ajinkya Rahane, India vs England Test Series, Ind vs ENG Lords Test- follow hindi.insidesport.in

पुजारा पिछली 10 पारियों में 25 का आंकड़ा नहीं छू सके
चेतेश्वर पुजारा का बुरा दौर इंग्लैंड दौरे पर भी पीछा नहीं छोड़ रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्ट की 3 पारियों में पुजारा ने कुल 25 रन बनाए हैं। जबकि चेतेश्वर पुजारा कि पिछली 10 टेस्ट पारियों को देखें तो वे एक भी बार 25 रन नहीं बना सके। इस खराब फॉर्म को देखें तो उन पर अब टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

Ind vs ENG: कुल 25 रन बनाए हैं। जबकि चेतेश्वर पुजारा कि पिछली 10 टेस्ट पारियों को देखें तो वे एक भी बार 25 रन नहीं बना सके। इस खराब फॉर्म को देखें तो उन पर अब टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। पिछले 10 पारियों में चेतेश्वर पुजारा ने कुल 108 रन बनाए हैं। इस दौरान वे एक बार शून्य पर भी पवेलियन लौटे हैं। उनकी पिछली 10 पारियां इस प्रकार हैं- 15, 21, 7, 0, 17, 8, 15, 4, 12* और 9 रन। इन 10 पारियों में आधी उन्होंने अपने देश में खेली हैं, जबकि बाकी 5 विदेश में खेलीं।

अजिंक्य रहाणे पिछली 7 पारियों से लगातार खराब फॉर्म में
नंबर-5 पर बल्लेबाजी की कमान संभालने वाले टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी कोहली और पुजारा की तरह ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। अजिंक्य रहाणे पिछली 7 पारियों में सिर्फ 114 रन ही बनाए हैं। मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए पिछला शतक उन्होंने ही जमाया था।

अजिंक्य रहाणे यह 112 रन की शतकीय पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2020 को मेलबर्न टेस्ट में खेली थी। इसके बाद से टीम इंडिया का इन तीनों में से कोई भी मिडिल ऑर्डर बैट्समैन शतक नहीं लगा सका है। यह टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी टेंशन वाली बात है। Ind vs ENG 2nd Test, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli, Ajinkya Rahane, India vs England Test Series, Ind vs ENG Lords Test- follow hindi.insidesport.in

Editors pick