Cricket
IND vs ENG LIVE: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का 11 साल का Record, दूसरे वनडे में मेजबान टीम को हराकर रचेंगे इतिहास

IND vs ENG LIVE: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का 11 साल का Record, दूसरे वनडे में मेजबान टीम को हराकर रचेंगे इतिहास

IND vs ENG LIVE: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का 11 साल का Record, दूसरे वनडे में मेजबान टीम को हराकर रचेंगे इतिहास
IND vs ENG LIVE: गुरुवार को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd ODI) के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं, वहीं लॉर्ड्स (Lord’s) में खेले जाने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम […]

IND vs ENG LIVE: गुरुवार को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd ODI) के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं, वहीं लॉर्ड्स (Lord’s) में खेले जाने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 10 विकेट से हराया था। अब आज का मुकाबला भी जीतकर भारत सीरीज को सील करने की कोशिश करेगा। तो दूसरी ओर इंग्लिश टीम (England Team) भी हार का बदला लेकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

हालांकि, टी20 की तर्ज पर वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड के लिए पिछले कुछ साल काफी महंगे साबित हुए हैं। क्योंकि उसके लिए टीम इंडिया को हराना टेढ़ी खीर साबित रही है, पिछले 11 साल के रिकॉर्ड की बात करें तो इंग्लैंड टीम ने सिर्फ एक बार ही भारत को वनडे में शिकस्त दी है। उस समय टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 बार सीरीज में हराया है। बता दें कि, उस दौरान इंग्लैंड टीम घरेलू धरती पर अंग्रेजों से भिड़ी थी।

 

IND vs ENG Records at Lord’s: लॉर्ड्स में Team India सुधारना चाहेगी अपना रिकॉर्ड, यहां जानें डिटेल्स

यह भी पढ़ें:  IND ENG 2nd ODI LIVE: लॉर्ड्स वनडे पर पड़ेगा हीटवेव का असर? जानें दूसरे मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, पिच रिपोर्ट और मैच का समय

इसलिए टीम इंडिया के पास इस मैच में इंग्लैंड को हराकर 11वीं सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। दोनों टीमें अबतक 19 वनडे सीरीज में भिड़ीं हैं, जिसमें भारत 10 बार तो इंग्लैंड महज 7 बार सीरीज में जीत दर्ज कर पाया है, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं।

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड टीम- जोस बटलर, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टो, क्रेग ओवरटन, एम पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick