Cricket
IND vs ENG 1st Test: Jasprit Bumrah ने छठी बार पारी में पांच विकेट झटका, शतकीय पारी खेलने वाले Joe Root को भी भेजा पवेलियन

IND vs ENG 1st Test: Jasprit Bumrah ने छठी बार पारी में पांच विकेट झटका, शतकीय पारी खेलने वाले Joe Root को भी भेजा पवेलियन

IND vs ENG 1st Test: Jasprit Bumrah ने छठी बार पारी में पांच विकेट झटका, शतकीय पारी खेलने वाले Joe Root को भी भेजा पवेलियन- IND vs ENG live
IND vs ENG 1st Test: Jasprit Bumrah ने छठी बार पारी में पांच विकेट झटका, शतकीय पारी खेलने वाले Joe Root को भी भेजा पवेलियन – भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah) को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे संस्करण में शानदार शुरुआत मिली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन के फाइनल […]

IND vs ENG 1st Test: Jasprit Bumrah ने छठी बार पारी में पांच विकेट झटका, शतकीय पारी खेलने वाले Joe Root को भी भेजा पवेलियन – भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah) को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे संस्करण में शानदार शुरुआत मिली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी औसत से कम नजर आई थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बुमराह ने दिखा दिया उन्हें खतरनाक गेंदबाजों की श्रेणी में क्यों गिना जाता है। उन्होंने दूसरी पारी में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का विकेट भी झटका, जिन्होंने शतकीय पारी खेली। थ्री लायंस के खिलाफ चल रहे टेस्ट में की दो पारियों में बुमराह ने कुल 9 विकेट लिए हैं और 2.77 की शानदार इकॉनमी के साथ शानदार प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 1st Test : बुमराह की बल्लेबाजी के फैन हुए SACHIN, इस SIX को बताया शॉट ऑफ द लाइफ

IND vs ENG live जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah) (64 रन देकर पांच) ने पहली पारी की तरह अपनी शानदार लय बरकरार रखते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी को समेटने में अहम भूमिका निभायी। यह छठा मौका है जबकि उन्होंने पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिये। मोहम्मद सिराज (84 रन देकर दो) और शार्दुल ठाकुर (37 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ दिया।

IND vs ENG live- भारत ने 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 51 रन बनाये। इस तरह से उसे पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाने के लिये अब केवल 157 रन की जरूरत है। इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट ( Joe Root) की 109 रन की पारी की मदद से अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाये। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 183 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने 278 रन बनाकर 95 रन की बढ़त हासिल की थी।

 

 

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test: Joe Root becoming India’s thorn, hits match-defining century at Nottingham 

रूट (Joe Root) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया तथा अपनी पारी में 172 गेंदों का सामना करके 14 चौके लगाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे।

 

IND vs ENG 1st Test: Jasprit Bumrah, India Tour Of England, IND vs ENG live, IND vs ENG 1st Test LIVE Streaming- follow live updates on hindi.insidesport.in

Editors pick