Cricket
IND vs ENG 1st Test: टीम इंडिया की जीत में बारिश बनी विलेन, 5वें दिन का खेल नहीं हो पाने से सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ- Follow Live Updates

IND vs ENG 1st Test: टीम इंडिया की जीत में बारिश बनी विलेन, 5वें दिन का खेल नहीं हो पाने से सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ- Follow Live Updates

IND vs ENG 1st Test LIVE, Day 4: बारिश फिर बिगाड़ सकती है चौथे दिन का खेल- India Tour of England, KL Rahul, James Anderson
IND vs ENG 1st Test: टीम इंडिया की जीत में बारिश बनी विलेन, 5वें दिन का खेल नहीं हो पाने से सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ- Follow Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज (India Tour Of England) का पहला मैच ड्रॉ हो गया है। नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम […]

IND vs ENG 1st Test: टीम इंडिया की जीत में बारिश बनी विलेन, 5वें दिन का खेल नहीं हो पाने से सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ- Follow Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज (India Tour Of England) का पहला मैच ड्रॉ हो गया है। नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 209 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में शनिवार को मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवाकर 52 रन बना लिए थे। टीम को जीत के लिए 157 रन की जरूरत थी, लेकिन मैच के 5वें दिन यानी रविवार को बारिश के कारण बिल्कुल भी खेल नहीं हो सका। इस वजह से मैच को ड्रॉ घोषित किया गया। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत रही थी। टीम ने 34 रन पर लोकेश राहुल के रूप में एक विकेट गंवाया। राहुल 26 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की बॉल पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा 12-12 रन बनाकर नाबाद रहे।

IND vs ENG 1st Test LIVE, India Tour of England, KL Rahul, James Anderson, India vs England Live Score – follow hindi.insidesport.in for live updates 

टीम इंडिया को मिला 209 रन का टारगेट

मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 278 रन बनाते हुए 95 रन की बढ़त बनाई। इसके बाद इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में 303 रन बनाए। इनमें से 95 रन की बढ़त को माइनस कर दें तो भारत को 209 रन का टारगेट मिला था।

इंग्लिश कप्तान जो रूट ने खेली शतकीय पारी

इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी में कप्तान जो रूट ने 109 रन बनाए। उनके अलावा सैम करन ने 32, जॉनी बेयरस्टो ने 30 और डॉम सिबली ने 28 रन बनाए। इंग्लिश कप्तान जो रूट ने टेस्ट करियर का 21वां शतक जमाया। टीम इंडिया के खिलाफ यह उनका छठा शतक है। वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले, जबकि मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया।

एक साल में 4 टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे इंग्लिश कप्तान बने जो रूट

  • Graham Gooch in 1990
    Michael Atherton in 1994
    Andrew Strauss in 2009
    JOE ROOT in 2021 *

इंग्लैंड की दूसरी पारी के अपडेट्स…

  • यहां से जसप्रीत बुमराह की आंधी में इंग्लैंड टीम जरा भी नहीं संभल सकी। बुमराह ने पारी में अपने 5 विकेट पूरे किए और इंग्लैंड को 303 रन पर रोक दिया।
  • शतक लगाने के बाद जो रूट भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और पवेलियन लौट गए। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।
  • इंग्लैंड ने 237 के स्कोर पर जोस बटलर का बड़ा विकेट गंवाया। इतना होने के बाद भी कप्तान जो रूट ने एक छोर संभाले रखा और अपना शतक पूरा किया।
  • 211 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने जॉनी बेयरस्टो और शार्दूल ठाकुर ने डेनियल लॉरेंस को शिकार बनाया।
  • जो रूट ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ 42 रन और डेनियल लॉरेंस के साथ मिलकर 36 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
  • इंग्लैंड टीम ने 135 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया। जसप्रीत बुमराह की बॉल पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने डॉम सिबली का कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेजा।
  • यहां से कप्तान जो रूट और डॉम सिबली ने पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़े और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाते हुए टीम इंडिया पर बढ़त भी बनाई।
  • इंग्लैंड टीम 9 रन ही जोड़ सकी थी कि जसप्रीत बुमराह ने दूसरा झटका दिया। उन्होंने जैक क्राउली को 6 रन पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।
  • टेस्ट के चौथे दिन इंग्लिश टीम ने तेजी से रन जुटाना चाहे, लेकिन 37 रन पर रोरी बर्न्स के रूप में पहला झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने बर्न्स को 18 रन पर कैच आउट कराया।
  • दूसरी पारी में इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की और मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने बिना विकेट गंवाए 25 रन बना लिए थे।
England 2nd Innings 303/10 (85.5 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Rory Burns c Rishabh Pant b Mohammed Siraj 18 49 3 0 36.73
Dom Sibley c Rishabh Pant b JJ Bumrah 28 133 2 0 21.05
Zak Crawley c Rishabh Pant b JJ Bumrah 6 7 1 0 85.71
Joe Root (C) c Rishabh Pant b JJ Bumrah 109 172 14 0 63.37
Jonny Bairstow c RA Jadeja b Mohammed Siraj 30 50 4 0 60.00
Dan Lawrence lbw b Shardul Thakur 25 32 4 0 78.13
Jos Buttler (WK) b Shardul Thakur 17 22 3 0 77.27
Sam Curran c Mohammed Siraj b JJ Bumrah 32 45 4 0 71.11
Ollie Edward Robinson c Ajinkya Rahane b M Shami 15 12 2 0 125.00
Stuart Broad b JJ Bumrah 0 1 0 0 0.00
James Anderson Not out 0 2 0 0 0.00
Extra 23 (b 5, w 6, nb 10, lb 2)
Total 303/10 (85.5)
Yet To Bat
BOWLING O M R W ECON
Jasprit Bumrah 19 2 64 5 3.37
Mohammed Siraj 25 3 84 2 3.36
Mohammed Shami 15.5 1 72 1 4.55
Shardul Thakur 13 1 37 2 2.85
Ravindra Jadeja 13 3 39 0 3.00
Fall Of Wickets FOW Over
Rory Burns 1-37 15.1
Zak Crawley 2-46 16.6
Dom Sibley 3-135 45.5
JM Bairstow 4-177 57.3
DW Lawrence 5-211 64.5
Jos Buttler 6-237 70.2
JE Root 7-274 80.6
SM Curran 8-295 84.4
Stuart Broad 9-295 84.5
Ollie Edward Robinson 10-303 85.5

टीम इंडिया के लिए राहुल और जडेजा रहे हीरो

टीम इंडिया की पारी में ओपनर लोकेश राहुल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हीरो रहे। राहुल ने अपनी 12वीं और जडेजा ने 16वीं फिफ्टी लगाई। राहुल ने 84 और जडेजा ने 56 रन की पारी खेली। इनके अलावा रोहित शर्मा ने 36 और ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली गोल्डन डक के साथ पहली बॉल पर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिंसन ने सबसे ज्यादा 5 और जेम्स एंडरसन ने 4 विकेट लिए।

एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर बने
जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। कुंबले ने 619 विकेट लिए थे। इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट के साथ टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न के 708 विकेट हैं।

IND VS ENG LIVE टीम इंडिया की पहली पारी के तीसरे दिन के अपडेट्स

  • मोहम्मद शमी के आउट होने के बाद आखिरी विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 33 रन जोड़े। दोनों ने भारत की बढ़त 95 रन तक पहुंचाई।
  • पारी के 75वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर की 16वीं फिफ्टी पूरी की। इसके बाद इसी ओवर में वे लंबा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए।
  • टीम इंडिया संभल भी नहीं पाई थी कि अपने अगले ओवर में एंडरसन ने 7वां झटका भी दे दिया। उनकी बॉल पर शार्दूल ठाकुर स्लिप में जो रूट के हाथों कैच आउट हुए।
  • 205 के स्कोर टीम इंडिया को छठा झटका लगा। शतक की ओर बढ़ रहे लोकेश राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया।
  • यहां से लोकेश राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। इसी के साथ टीम इंडिया ने पहली पारी में इंग्लैंड पर बढ़त भी हासिल कर ली।
  • बारिश के बाद खेल शुरू होते ही 145 के स्कोर पर टीम को 5वां झटका लगा। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 25 रन बनाकर आउट हुए। ओली रॉबिंसन ने पंत को कैच आउट कराया।
  • टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 4 विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम 7 रन ही बना पाई थी कि बारिश की वजह से खेल रुक गया और 30 मिनट बाद शुरू हुआ।

दूसरे दिन के अपडेट्स

  • टीम इंडिया 4 विकेट पर 125 रन बनाकर खेल रही थी, तभी बारिश की वजह से खेल रोक दिया गया। बारिश की वजह से यहीं दिन का खेल भी खत्म कर दिया गया। लोकेश राहुल और ऋषभ पंत नाबाद लौटे।
  • अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया की पारी 112 रन पर आकर लड़खड़ा गई। यहां टीम का चौथा विकेट गिरा। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर रनआउट हो गए।
  • एंडरसन ने दूसरे सबसे ज्यादा छठी बार विराट कोहली को शिकार बनाया है। जबकि विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में तीसरी बार गोल्डन डक यानी पहली बॉल पर आउट हुए।
  • 104 के स्कोर पर टीम इंडिया ने एक ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए। जेम्स एंडरसन ने पहले चेतेश्वर पुजारा और फिर विराट कोहली को विकेटकीपर जोश बटलर के हाथों कैच आउट कराया।
  • अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया को लंच से ठीक पहले 97 के स्कोर पर पहला झटका लगा। रोहित शर्मा 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओली रॉबिंसन की बॉल पर रोहित का कैच सैम करन ने लिया।
  • दूसरे दिन टीम इंडिया ने काफी संभलकर शुरुआत की और 21 रन से आगे खेलना शुरू किया। चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर चौका लगाकर रोहित शर्मा ने दिन का खाता खोला।
  • मैच के पहले दिन पहली पारी में टीम इंडिया को ओपनर रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने अच्छी शुरुआत दी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए थे।
India 1st Innings 278/10 (84.5 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Rohit Sharma c SM Curran b Ollie Edward Robinson 36 107 6 0 33.64
KL Rahul c Jos Buttler b James Anderson 84 214 12 0 39.25
Cheteshwar Pujara c Jos Buttler b James Anderson 4 16 0 0 25.00
Virat Kohli (C) c Jos Buttler b James Anderson 0 1 0 0 0.00
Ajinkya Rahane runout (JM Bairstow) 5 5 0 0 100.00
Rishabh Pant (WK) c JM Bairstow b Ollie Edward Robinson 25 20 3 1 125.00
Ravindra Jadeja c Stuart Broad b Ollie Edward Robinson 56 86 8 1 65.12
Shardul Thakur c JE Root b James Anderson 0 6 0 0 0.00
Mohammed Shami b Ollie Edward Robinson 13 20 0 0 65.00
Jasprit Bumrah c Stuart Broad b Ollie Edward Robinson 28 34 3 1 82.35
Mohammed Siraj Not out 7 8 1 0 87.50
Extra 20 (b 6, w 0, nb 8, lb 6)
Total 278/10 (84.5)
Yet To Bat
BOWLING O M R W ECON
James Anderson 23 8 54 4 2.35
Stuart Broad 20 3 70 0 3.50
Ollie Edward Robinson 26.5 6 85 5 3.17
Sam Curran 15 2 57 0 3.80
Fall Of Wickets FOW Over
Rohit Sharma 1-97 37.3
CA Pujara 2-104 40.2
Virat Kohli 3-104 40.3
Ajinkya Rahane 4-112 43.2
Rishabh Pant 5-145 49.6
KL Rahul 6-205 68.5
Shardul Thakur 7-205 70.5
RA Jadeja 8-232 74.6
M Shami 9-245 80.3
JJ Bumrah 10-278 84.5

पहले दिन बुमराह-शमी ने इंग्लैंड को 183 रन पर समेटा

पहले दिन इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और शार्दूल ठाकुर ने गलत साबित कर दिया। इंग्लिश टीम पहली पारी में सिर्फ 183 रन ही बना सकी। इसमें इंग्लिश कप्तान जो रूट ने 64 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। फिलहाल, ओपनर रोहित शर्मा और लोकेश राहुल 9-9 रन बनाकर नाबाद हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 1st Test: Mohammed Shami, Shardul Thakur reveals how Virat Kohli thinks before taking a DRS call – Watch Video

इंग्लैंड की पारी में रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 29 और जैक क्राउली ने 27 रन ही बनाए। जबकि भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर को 2 और मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली। भारतीय टीम 2007 के बाद से इंग्लैंड में कभी सीरीज (India Tour Of England) नहीं जीती है। ऐसे में कप्तान विराट कोहली के पास इस बार इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है।

IND vs ENG 1st Test LIVE, India Tour of England, KL Rahul, James Anderson, India vs England Live Score – follow hindi.insidesport.in for live updates 

IND VS ENG LIVE इंग्लैंड की पहली पारी के अपडेट्स…

  • पहली पारी का पहला और आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह ने ही लिया। आखिर में उन्होंने जेम्स एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड टीम को 183 के स्कोर पर समेट दिया।
  • इंग्लैंड को 160 के स्कोर पर 9वां झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया। इस तेज गेंदबाज ने स्टुअर्ट ब्रॉड को LBW किया।
  • इसके बाद बारी शार्दूल ठाकुर की थी। उन्होंने पारी के 59वें और अपने 11वें ओवर में दो शिकार किए। शार्दूल ने इंग्लिश कप्तान जो रूट और ओली रॉबिंसन को आउट किया।
  • यहां से इंग्लैंड टीम 145 के स्कोर तक ही पहुंची थी कि जसप्रीत बुमराह ने छठवां खिलाड़ी भी पवेलियन भेज दिया। उन्होंने जोस बटलर को बिना खाता खोले कैच आउट कराया।
  • टी-टाइम के बाद लौटते ही पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड को 138 के स्कोर पर पांचवां झटका दिया। उन्होंने डेनियल लॉरेंस को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा।
  • इंग्लैंड का चौथा विकेट 138 के स्कोर पर गिरा। मोहम्मद शमी ने जॉनी बेयरस्टो को 29 रन पर LBW किया। बेयरस्टो ने जो रूट के साथ 72 रन की पार्टनरशिप की।
  • इंग्लिश कप्तान जो रूट ने अपने टेस्ट करियर की 50वीं फिफ्टी लगाई। साथ ही वे इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
  • तीसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने पारी को संभाला। दोनों ने 41वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई।
  • लंच के बाद इंग्लैंड ने 66 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया। मोहम्मद शमी ने डॉम सिबली को लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट कराया। सिबली 18 रन ही बना सके।
  • टेस्ट के पहले दिन लंच तक इंग्लैंड टीम ने 2 विकेट गंवाकर 61 रन बनाए। ओपनर रोरी बर्न्स (0) और जैक क्राउली (27) जल्दी पवेलियन लौट गए। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।
  • इंग्लैंड का स्कोर 42 रन पर पहुंचा, तभी मोहम्मद सिराज ने टीम को दूसरा झटका दिया। सिराज ने जैक क्राउली को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। क्राउली 27 रन बना सके।
  • पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद इंग्लैंड ने सधी हुई बल्लेबाजी की। डॉम सिबली और जैक क्राउली ने मिलकर टीम का स्कोर 15 ओवर में 30 रन के पार पहुंचाया।
  • भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैच के पहले ही ओवर में इंग्लैंड को झटका दिया। उन्होंने ओवर की 5वीं बॉल पर ओपनर रोरी बर्न्स को LBW किया। इस समय इंग्लैंड टीम खाता भी नहीं खोल सकी थी।
IND vs ENG 1st Test LIVE, India Tour of England, KL Rahul, James Anderson, India vs England Live Score – follow hindi.insidesport.in for live updates 
England 1st Innings 183/10 (65.4 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Rory Burns lbw b JJ Bumrah 0 5 0 0 0.00
Dom Sibley c KL Rahul b M Shami 18 70 2 0 25.71
Zak Crawley c Rishabh Pant b Mohammed Siraj 27 68 4 0 39.71
Joe Root (C) lbw b Shardul Thakur 64 108 11 0 59.26
Jonny Bairstow lbw b M Shami 29 71 4 0 40.85
Dan Lawrence c Rishabh Pant b M Shami 0 4 0 0 0.00
Jos Buttler (WK) c Rishabh Pant b JJ Bumrah 0 18 0 0 0.00
Sam Curran Not out 27 37 4 1 72.97
Ollie Robinson c M Shami b Shardul Thakur 0 3 0 0 0.00
Stuart Broad lbw b JJ Bumrah 4 3 1 0 133.33
James Anderson b JJ Bumrah 1 11 0 0 9.09
Extra 13 (b 1, w 0, nb 4, lb 8)
Total 183/10 (65.4)
BOWLING O M R W ECON
Jasprit Bumrah 20.4 4 46 4 2.23
Mohammed Shami 17 2 28 3 1.65
Mohammed Siraj 12 2 48 1 4.00
Shardul Thakur 13 3 41 2 3.15
Ravindra Jadeja 3 0 11 0 3.67
Fall Of Wickets FOW Over
Rory Burns 1-0 0.5
Zak Crawley 2-42 20.6
Dom Sibley 3-66 27.3
JM Bairstow 4-138 50.2
DW Lawrence 5-138 50.6
Jos Buttler 6-145 55.5
JE Root 7-155 58.1
Ollie Robinson 8-155 58.4
Stuart Broad 9-160 59.6
James Anderson 10-183 65.4

IND VS ENG LIVE: दोनों टीमें –
इंडिया: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर, सैम करन, ओली रॉबिंसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

IND vs ENG 1st Test LIVE, India Tour of England, KL Rahul, James Anderson, India vs England Live Score – follow hindi.insidesport.in for live updates 

Editors pick