IND vs BAN: टीम इंडिया ने सेलिब्रेट किया शिखर धवन का जन्मदिन, शेयर की वीडियो
IND vs BAN 2nd ODI: बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा, भारत सीरीज में 0-1 से पिछड़ा…

IND vs BAN 2nd ODI: बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा, भारत सीरीज में 0-1 से पिछड़ा हुआ है और अगला मैच उसके लिए करो या मरो वाला है। इससे पहले टीम ने सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन का जन्मदिन (Shikhar Dhawan Birthday) सेलिब्रेट किया।
शिखर धवन ने सोमवार को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ। पंजाबी परिवार में जन्मे शिखर धवन ने मीरा बाघ से अपनी पढ़ाई की। मशहूर कोच तारक सिन्हा के यहाँ से उन्होंने क्रिकेट के गुर सीखे. आपको बता दें कि तारक सिन्हा के सिखाए हुए 12 खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलें। आपको बता दें कि धवन जब क्लब में खेलने लगे थे, तो वह बतौर विकेट कीपर शामिल हुए थे।
Shikhar Dhawan Birthday: टीम इंडिया ने सेलिब्रेट किया धवन का जन्मदिन
शिखर धवन ने टीम इंडिया के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। धवन टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर हैं, जहां एकदिवसीय सीरीज जारी है। शिखर धवन ने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया। वीडियो में लोकेश राहुल, मोहम्मद सिराज उनको केक खिलाते दिख रहे हैं. कोच राहुल द्रविड़ भी बर्थडे सेलिब्रेशन में हैं। आपको बता दें कि आज एक और जन्मदिन सेलिब्रेशन हो सकता है, क्योंकि आज श्रेयस अय्यर का जन्मदिन है और वो भी टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर हैं।
Happy Birthday Jasprit Bumrah: 29 साल के हुए बुमराह, पत्नी संजना ने यूं दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
View this post on Instagram
IND vs BAN 2nd ODI: बुधवार को दूसरा एकदिवसीय मुकाबला
भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाना है। मुकाबला सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का टॉप आर्डर पहले मैच में फेल रहा था। लोकेश राहुल को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाया था। भारत उस मुकाबले को 1 विकेट से हार गई थी। भारत को सीरीज बचाने के लिए दूसरा मैच जीतना है, फिर 10 दिसंबर को सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।
खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।