Cricket
IND vs BAN: करियर को दांव पर लगाकर भी टीम की लाज नहीं बचा सके Rohit Sharma, भारत ने गंवाई सीरीज-Check OUT

IND vs BAN: करियर को दांव पर लगाकर भी टीम की लाज नहीं बचा सके Rohit Sharma, भारत ने गंवाई सीरीज-Check OUT

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज (IND vs BAN ODI) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी दिलेरी का परिचय दिया है। उनको मुश्किल हालात में बिना घबराए शांत हो कर फैसले लेने वाल कप्तान माना जाता है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे (IND vs BAN […]

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज (IND vs BAN ODI) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी दिलेरी का परिचय दिया है। उनको मुश्किल हालात में बिना घबराए शांत हो कर फैसले लेने वाल कप्तान माना जाता है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे (IND vs BAN 2nd ODI) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, हालांकि टीम इंडिया पांच रन से ये मुकाबला हार गई। कप्तान ने हाथ में चोट लगने के बाद भी मैदान पर उतरने का फैसला किया। हालांकि उन्हें आगे मैच में ना खेलने के लिए कहा गया था। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए। 

रोहित शर्मा का चोट के बावजूद खेलने का फैसला उनके लिए घातक साबित हो सकता है। बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फील्डिंग के दौरान खुद को चोट लगवा बैठे थे। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंद पर जब स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने कैच पकड़ने की कोशिश की तो उनके हाथ में चोट लगी, उनके हाथ में खून भी निकला। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल भी ले जाया गया।

रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 3 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 28 गेंदों में 51 रन बनाए। मुस्ताफ़िज़ुर के आखिरी ओवर में रोहति शर्मा ने दो चौके और एक छक्का लगाया। लेकिन वह टीम इंडिया को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

रोहित ने मैच के बाद कहा, “यह बहुत बढ़िया नहीं है। मुझे कुछ टांके आए हैं। सौभाग्य से, फ्रैक्चर नहीं था और इसलिए मैं बल्लेबाजी करने में सक्षम था।”

बांग्लादेश के लिए यह एक यादगार सीरीज रही, भारत के खिलाफ घर में उनकी लगातार दूसरी जीत है। उन्होंने अक्टूबर 2016 से घरेलू एकदिवसीय सीरीज नहीं गंवाई है। लेकिन यह परिणाम वास्तव में आश्चर्यजनक है, क्योंकि बहुतों को इस तरह के परिणाम आने की उम्मीद नहीं थी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick