Cricket
IND vs BAN Highlights: सांसों को रोक देने वाले मुकाबले में भारत की जीत, आखिरी गेंद तक चला मुकाबला, जानिए कैसा रहा मैच

IND vs BAN Highlights: सांसों को रोक देने वाले मुकाबले में भारत की जीत, आखिरी गेंद तक चला मुकाबला, जानिए कैसा रहा मैच

IND vs BAN Live Score: सांसों को रोक देने वाला मैच, अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में जिताया मैच: Follow Live
IND vs BAN Highlights: टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) में आज दूसरा मैच भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेला गया। एडिलेड ओवल में हुए मैच में शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 185 का […]

IND vs BAN Highlights: टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) में आज दूसरा मैच भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेला गया। एडिलेड ओवल में हुए मैच में शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 185 का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की, और 7 ओवरों में बिना विकेट गवाए 66 रन बनाए। बारिश आई, और अगर इस समय मैच नहीं शुरू होता तो बांग्लादेश को 17 रन से जीत दी जाती। खैर, मैच शुरू हुआ और जो भारतीय गेंदबाज पहले विकेट को तरस रहे थे, दोबारा मैच शुरू हुआ तो पूरी तरह हावी रही। अंतिम गेंद पर भारत ने मैच 5 रनों से जीत लिया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। विराट कोहली ने 64 रनों की नॉट आउट पारी खेली, वह टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। लोकेश राहुल भी अपनी फॉर्म में लौटे, और ताबड़तोड़ 50 रन बनाए। भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 185 का लक्ष्य दिया था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लिटन दास और नजमुल हुसैन ने शानदार शुरुआत दिलाई, दोनों ने पॉवरप्ले में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। लिटन दास ने तो पॉवरप्ले के अंदर अपना अर्धशतक भी पूरा किया। दास ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद नामज़ुल शांत रहे लेकिन उन्होंने दास का बखूबी साथ निभाया। 7 ओवरों में बारिश आई और मैच को रोकना पड़ा, यहां से ही मैच पलट गया। इस समय बांग्लादेश को जीत के लिए 78 गेंदों पर 119 रन चाहिए थे, अगर यहां मैच शुरू नहीं होता तो बांग्लादेश 17 रन से जीत जाती। खैर, मैच शुरू हुआ और विकेट का गिरना भी।

नतीजा – 5 रन से जीता भारत

बांग्लादेश की पारी – 145/6 (16 ओवर) – हाइलाइट्स

  • नुरुल हसन -25*
  • तस्कीन – 12*

अर्शदीप सिंह का आखिरी ओवर : इस ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर तस्कीन अहमद ने एक रन लेकर स्ट्राइक नुरुल हसन को दी। नुरुल ने इस गेंद पर शानदार छक्का मारा, जिसके बाद भारत पर दबाव आ गया। अगली गेंद मिस और उसके बाद 2 रन। अब बांग्लादेश को जीत के लिए 2 गेंदों पर 11 रन चाहिए थे। पांचवी गेंद पर नुरुल हसन ने चौका मारा जिसके बाद सभी फैंस की मानों सांसे रुक सी गई, अब चाहिए थे 1 गेंद पर 7 रन और एक 6 के साथ बांग्लादेश ड्रा कर सकता था। अर्शदीप ने शानदार यॉर्कर गेंद डाली, सामने की तरफ बल्लेबाज ने मारा लेकिन कोई बॉउंड्री या सिक्स नहीं और इसी के साथ भारत 5 रनों से इस मैच को जीत गया।

6th WICKET: मोसाद्देक हुसैन (6): हार्दिक पंड्या ने बोल्ड किया।

5th WICKET: यासिर अली (1): हार्दिक पांड्या ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर यासिर को कैच आउट कराया, इस विकेट के साथ बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी।

4h WICKET : शाकिब अल हसन (13) : अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में एक और बड़ा विकेट दिलाया। 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर शाकिब ने बड़ा शॉट मारना चाहा, बॉउंड्री लाइन पर खड़े दीपक हूडा (बदले के रूप में मैदान पर आए थे) ने शानदार कैच पकड़ा, गेंद काफी ऊंची थी।

3rd WICKET : आसिफ हुसैन (3) : अर्शदीप सिंह ने 12वें ओवर की पहली ही गेंद पर बड़ा विकेट दिलाया, उन्होंने आसिफ हुसैन को सस्ते में पवेलियन लौटाया। इस गेंद पर आसिफ बड़ा शॉट मारना चाहते थे, लेकिन गेंद सिर्फ ऊंचा गया और सूर्यकुमार यादव ने अच्छा कैच पकड़ा।

2nd WICKET : नजमुल हुसैन (20) : मोहम्मद शमी ने 10वें ओवर की पहली नजमुल हुसैन को पवेलियन भेजा, वह सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट हुए।

1st WICKET : लिटन दास (60): आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर लिटन दास रन आउट हुए। दास नॉन स्ट्राइक पर थे, रन लेने गए लेकिन लोकेश राहुल ने दूर से डायरेक्ट थ्रो किया और लिटन दास को रन आउट किया। दास ने 60 रनों की शानदार पारी खेली, भारत के लिए राहत भरी विकेट।

4:45 pm IST : आउटफील्ड गीला है, और अच्छी खबर ये हैं कि मैच शुरू हो रहा है। फैसला हुआ है कि 16 ओवरों का मैच खेला जाएगा। लक्ष्य 151 का कर दिया गया है। अभी 66 पर बांग्लादेश टीम खेल रही है, और जीत के लिए 9 ओवरों में 84 रन बनाने हैं। बांग्लादेश के लिहाज से अच्छी खबर ये हैं कि टीम के पास पूरे 10 विकेट है।

4:25 pm IST : एडिलेड में बारिश रुकी जरूर थी, लेकिन फिर एक बार बारिश तेज हो गई है। यहां मैच खत्म किया जाए और ओवर काटे जाएं, दोनों स्थिति में भारत पिछड़ रही है।

अभी बांग्लादेश 17 रन आगे हैं, और मैच रद्द होता है तो बांग्लादेश को 17 रनों से जीत दे दी जाएगी। वहीँ अगर ओवरों में कटौती होती है तो रनों में भी अच्छी खासी कटौती की जाएगी क्योंकि बांग्लादेश ने शुरुआत में 7 ओवरों का खेला, जिसमें 66 रन बना दिए हैं और कोई विकेट भी नहीं गवाया है।

4:00 pm IST : एडिलेड में बारिश शुरू हो गई है। बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा है। इस समय तक बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गवाए 7 ओवरों में 66 रन बना लिए हैं, ये स्थिति बांग्लादेश के लिए अच्छी है।

पॉवरप्ले का खेल: शुरुआत 6 ओवर पूरी तरह बांग्लादेश के नाम रहे हैं, या यूं कहें लिटन दास के नाम रहे। पॉवरप्ले खत्म होने पर बांग्लादेश बिना कोई विकेट गवाए 60 रन पर है। लिटन दास अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह ताबड़तोड़ अंदाज में खेल रहे हैं। उन्होंने 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है। पॉवरप्ले में भारत का कोई गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहा है। भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवरों में 27 रन दिए, मोहम्मद शमी ने 2 ओवरों में 21 रन दिए और अर्शदीप सिंह ने 1 ओवर डाला, जिसमें 12 रन आए।

लिटन दास का अर्धशतक : दास ने पॉवरप्ले के अंदर ही अपना अर्धशतक बना लिया है, इस वर्ल्डकप का ये दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। दास ने 21 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया है।

3:23 pm IST : बांग्लादेश की पारी शुरू हो गई है। लिटन दास और नजमुल हुसैन बतौर सलामी जोड़ी के रूप में आए हैं।

Batsmen R B 4S 6S SR
Nazmul Hossain Shanto c SA Yadav b M Shami 21 25 1 1 84.00
Liton Das runout (KL Rahul) 60 27 7 3 222.22
Shakib Al Hasan (C) c (sub Deepak Hooda) b Arshdeep Singh 13 12 2 0 108.33
Afif Hossain c SA Yadav b Arshdeep Singh 3 5 0 0 60.00
Yasir Ali Chowdhury c Arshdeep Singh b HH Pandya 1 3 0 0 33.33
Nurul Hasan (WK) Not out 25 14 2 1 178.57
Mosaddek Hossain b HH Pandya 6 3 0 1 200.00
Taskin Ahmed Not out 12 7 1 1 171.43
Extra 4 (b 0, w 2, nb 0, lb 2)
Total 145/6 (16)
Yet To Bat Hasan MahmudMustafizur RahmanShoriful Islam
BOWLING O M R W ECON
Bhuvneshwar Kumar 3 0 27 0 9.00
Arshdeep Singh 4 0 38 2 9.50
Mohammed Shami 3 0 25 1 8.33
Axar Patel 1 0 6 0 6.00
Ravichandran Ashwin 2 0 19 0 9.50
Hardik Pandya 3 0 28 2 9.33
Fall Of Wickets FOW Over
Liton Das 1-68 7.2
Nazmul Hossain Shanto 2-84 9.1
Afif Hossain 3-99 11.1
Shakib Al Hasan 4-100 11.5
Yasir Ali 5-102 12.2
M Hossain 6-108 12.5

भारतीय पारी : 184/6 (20 Over) – हाइलाइट्स

  • विराट कोहली- 64*
  • अश्विन – 13*

3:14 pm IST : भारतीय पारी खत्म हो गई है. विराट कोहली ने नाबाद 64 रन बनाए। आखिरी ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने 1 छक्का और 1 चौका लगाया, इस ओवर में कुल 14 रन आए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए हैं।

6th WICKET : अक्षर पटेल : 19वें ओवर की पहली गेंद पर हसन महमूद ने अक्षर पटेल को कैच आउट कराया। पटेल 7 रन बनाकर आउट हुए।

विराट कोहली का अर्धशतक : कोहली ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये रिकॉर्ड पारी है, उन्होंने टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पहले ही पार कर लिया था और इस फिफ्टी के बाद वह आईसीसी वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ टॉप पर मौजूद है। ये उनकी 21वीं आईसीसी वर्ल्डकप हाफ सेंचुरी थी, टी20 में ये उनकी 13वीं हाफ सेंचुरी थी।

5th WICKET : दिनेश कार्तिक रन आउट (7) : 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक रन आउट हुए। शरीफुल इस्लाम की गेंद पर शाकिब अल हसन ने अच्छा थ्रो किया।

4th WICKET : हार्दिक पांड्या (5) : हसन महमूद द्वारा डाली गई 16वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या पॉइंट्स की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन सीधा कैच दे बैठे। इस कैच के बाद हार्दिक को भी विश्वास नहीं हुआ, एक खराब गेंद पर अपना विकेट दे बैठे।

3rd WICKET : सूर्यकुमार यादव  (17) : सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की, लेकिन इसे लंबा नहीं कर सके। 14वें ओवर में यादव 30 रन बनाकर आउट हुए। 16 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए।

2:32 pm IST : भारतीय टीम का 12वें ओवर में शतक पूरा हो गया है। यहां से टीम चाहेगी कि 8 ओवरों में 100 रन बनाए जाए और स्कोर को 200 तक पहुंचाया जाए। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद है।

2nd WICKET : लोकेश राहुल (50) : लोकेश राहुल अपना अर्धशतक लगाने के बाद आउट हुए। शाकिब अल हसन द्वारा डाली गई 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर कैच आउट हुए। लेग साइड में एक साधारण सी गेंद, जिस पर राहुल ऑन साइड में खेलना चाहते थे। गेंद को ऊंचाई मिली, और मुस्तफिजुर रहमान के लिए आसान सा कैच।

लोकेश राहुल का अर्धशतक: राहुल ने अच्छी पारी खेली, उन्होंने पहले रोहित के रहते हुए बड़े शॉट्स लगाए लेकिन रोहित के आउट होने के बाद भी अपने अंदाज को नहीं बदला। राहुल ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया। राहुल ने इस पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाए।

2:06 pm IST : विराट कोहली ने सातवें ओवर की पांचवी गेंद पर एक रन लिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाए वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने महेला जयवर्धने (1016 रन) को पीछे छोड़ दिया है। अभी विराट बल्लेबाजी कर रहे हैं।

1st WICKET : रोहित शर्मा (2) : हसन महमूद की गेंद पर रोहित शर्मा कैच आउट हुए। गेंद ज्यादा अच्छी नहीं थी, लेकिन रोहित शर्मा इस पर गैप नहीं ढूंढ पाए और सीधा यासिर अली को कैच दे बैठे। रोहित इससे पिछले ओवर में भी बाल बाल बचे थे, उनका कैच फील्डर ने छोड़ दिया था जो बहुत आसान था।

Batsmen R B 4S 6S SR
KL Rahul c Mustafizur Rahman b Shakib Al Hasan 50 32 3 4 156.25
Rohit Sharma (C) c Yasir Ali b Hasan Mahmud 2 8 0 0 25.00
Virat Kohli Not out 64 44 8 1 145.45
Suryakumar Yadav b Shakib Al Hasan 30 16 4 0 187.50
Hardik Pandya c Yasir Ali b Hasan Mahmud 5 6 0 0 83.33
Dinesh Karthik (WK) runout (Shoriful Islam / Shakib Al Hasan) 7 5 1 0 140.00
Axar Patel c Shakib Al Hasan b Hasan Mahmud 7 6 1 0 116.67
Ravichandran Ashwin Not out 13 6 1 1 216.67
Extra 6 (b 0, w 2, nb 3, lb 1)
Total 184/6 (20)
Yet To Bat B KumarM ShamiArshdeep Singh
BOWLING O M R W ECON
Taskin Ahmed 4 0 15 0 3.75
Shoriful Islam 4 0 57 0 14.25
Hasan Mahmud 4 0 47 3 11.75
Mustafizur Rahman 4 0 31 0 7.75
Shakib Al Hasan 4 0 33 2 8.25
Fall Of Wickets FOW Over
Rohit Sharma 1-11 3.2
KL Rahul 2-78 9.2
SA Yadav 3-116 13.3
HH Pandya 4-130 15.1
Dinesh Karthik 5-150 16.6
Axar Patel 6-157 18.1

1:30 pm IST : मैच शुरू हुआ. लोकेश राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर रहे हैं।

India vs Bangladesh Highlights : मैच शुरू होने से पहले

1:24 pm IST : बांग्लादेश का राष्ट्रगान हुआ फिर फिर भारतीय खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान गाया। इस रोमांचक और महत्वपूर्ण मैच की शुरुआत, लाइव कवरेज और हर छोटी बड़ी खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

1:18 pm IST : एडिलेड में हलकी बारिश शुरू हो गई है, हालांकि ये छींटाकशी है। मैच में बारिश का सांया बना रहेगा।

टॉस : शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

IND vs BAN Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग 11 : लोकेश राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश की प्लेइंग 11 : नाजमउत हुसैन, शरीफुल इस्लाम, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), आसिफ हुसैन, मुसद्दक हुसैन, नुरुल हसन (विकेट कीपर), यासिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिकुर रहमान

सेमीफाइनल के लिए महत्वपूर्ण क्यों है मुकाबला

भारत और बांग्लादेश ग्रुप 2 में शामिल है. यहां अभी तीन टीमों के बीच में टक्कर है, इसमें भारत दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश शामिल है। बांग्लादेश ने 3 मैच खेले हैं, इसमें 2 जीते हैं और 1 हारा है. भारत का भी यही हाल है, रोहित की कप्तानी में भी टीम ने 3 मैच खेले हैं, जिसमे 2 जीते और 1 हारा है। नेट रन रेट के हिसाब से भारत आगे हैं, लेकिन यहां हमने कई उलटफेर देखें हैं और हर मैच महत्वपूर्ण है।

ऑन पेपर भारत मजबूत है लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को बिलकुल हलके में नहीं लेगी। मैच से पहले शाकिब ने जरूर कहा कि भारत मैच जीतने आई है, लेकिन हम नहीं तो इस बयान में भी एक चाल नजर आती है क्योंकि वर्ल्डकप में कोई टीम ये सोचकर नहीं आई है कि हम वर्ल्डकप जीत ही नहीं सकते।

Adelaide Oval Stadium Pitch Report : एडिलेड ओवल की पिच रिपोर्ट

एडिलेड ओवल की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को फायदा मिलता है लेकिन खराब मौसम के कारण इस पर संशय रहेगा कि पिच कैसा बर्ताव करने वाली है। यहां बल्लेबाजों को मुश्किल रहने वाली है, ये बात पक्की है लेकिन अगर शुरूआती 6 ओवरों में विकेट गिरने से बचाए रखा तो एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला उचित रहने वाला है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को चाहिए कि 180 के करीब स्कोर खड़ा किया जाए, क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाज आसान रहेगी।

T20 World Cup 2022: मैच का शेड्यूल 

  • तारीख – 1 नवम्बर 2022
  • दिन – बुधवार
  • टॉस – 1 pm बजे (भारतीय समयनुसार)
  • समय – 1:30 pm IST बजे से शुरू
  • स्थान – Adelaide Oval Stadium

IND vs BAN Live : भारत बनाम बांग्लादेश लाइव प्रसारण

ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच एडिलेड में होने वाले इस मैच के लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार ऐप के साथ जियो टीवी जैसी मोबाइल लाइव टीवी ऐप पर भी मैच देख सकते हो।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick