Cricket
IND vs BAN 3rd ODI Playing 11: ईशान किशन और कुलदीप यादव शामिल, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs BAN 3rd ODI Playing 11: ईशान किशन और कुलदीप यादव शामिल, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs BAN 3rd ODI Playing 11: ईशान किशन और कुलदीप यादव शामिल, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
IND vs BAN 3rd ODI Playing 11: आज भारत टीम (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच तीसरा वनडे खेला जा रहा है। सीरीज पहले ही गवा चुकी टीम इंडिया राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में अंतिम मैच जीतकर सीरीज का समापन सम्मान के साथ करना चाहेगी। तीसरे वनडे में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले […]

IND vs BAN 3rd ODI Playing 11: आज भारत टीम (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच तीसरा वनडे खेला जा रहा है। सीरीज पहले ही गवा चुकी टीम इंडिया राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में अंतिम मैच जीतकर सीरीज का समापन सम्मान के साथ करना चाहेगी। तीसरे वनडे में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चलिए जानते हैं दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ उतरी है।

भारत की प्लेइंग 11: शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेट कीपर और कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

बांग्लादेश प्लेइंग 11: अनमोल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम (विकेट कीपर), महमुदुल्लाह, आफीफ होसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत होसैन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, तस्कीन अहमद

India vs Bangladesh 3rd ODI: भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे वनडे का लाइव प्रसारण, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स (डीडी फ्री डिश) पर भी मैच लाइव देख सकते हो। सोनी लिव ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। जियो टीवी ऐप पर भी लाइव क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते हो।

ये सीरीज भारत के लिए शुरुआत से अच्छी नहीं रही। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बिना कोई मैच खेले बाहर हुए। सूर्यकुमार यादव को इस दौरे से आराम दिया गया है। जसप्रीत बुमराह वर्ल्डकप से ही चोटिल हैं, जो अपनी फिटनेस पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। दौरा शुरू होने से पहले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी चोटिल होने का हवाला देकर बाहर हुए थे। पहले ही चोट से परेशान टीम इंडिया को दूसरे वनडे में भी झटका लगा, कप्तान रोहित शर्मा मैच के दूसरे ही ओवर में चोटिल होकर वापस लौट गए। दीपक चाहर और कुलदीप सेन भी बाहर हुए।

तीसरे वनडे के लिए स्क्वॉड में शामिल किए गए कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में जगह दी गई। उनके साथ ईशान किशन को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। ईशान किशन दौरे में शुरुआत से थे, लेकिन उन्हें अंतिम मैच में पहली बार दौरे पर मौका मिला।

रोहित के अंगूठे में टाँके आए, लेकिन अच्छी बात ये रही कि कोई फ्रेक्चर नहीं हुआ। रोहित ने बल्लेबाजी की, ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत वो उस मैच के साथ सीरीज भी हार गया। रोहित वापस मुंबई लौट आए हैं। अब तीसरे वनडे में लोकेश राहुल के हाथों में कप्तानी होगी। टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछली बार कब भारतीय टीम पूरी स्ट्रेंथ के साथ खेली थी, जहां कोई प्लेयर इंजरी के चलते बाहर नहीं हुआ था या किसी ने आराम नहीं माँगा था। दरअसल पिछले कई समय से टीम में ये रिवाज चला है, जहां प्लेयर आराम ले रहे हैं। खिलाड़ियों की चोट की समस्या भी ज्यादा देखने को मिल रही है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick