Cricket
IND vs BAN 3rd ODI Highlights: तीसरे वनडे में भारत ने मारी बाजी, बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की 227 रनों से जीत: Check Highlights

IND vs BAN 3rd ODI Highlights: तीसरे वनडे में भारत ने मारी बाजी, बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की 227 रनों से जीत: Check Highlights

IND vs BAN 3rd ODI Highlights: तीसरे वनडे में भारत ने मारी बाजी, बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की 227 रनों से जीत: Check Highlights
IND vs BAN 3rd ODI Highlights: भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN LIVE) के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium), चटोग्राम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 227 रनों से बड़ी जीत […]

IND vs BAN 3rd ODI Highlights: भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN LIVE) के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium), चटोग्राम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 227 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। लेकिन इस सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले मेजबान बांग्लादेश ने जीते थे। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

बांग्लादेश का स्कोरकार्ड

Batsmen R B 4S 6S SR
Anamul Haque c Mohammed Siraj b Axar Patel 8 7 0 1 114.29
Liton Das (C) c Shardul Thakur b Mohammed Siraj 29 26 4 1 111.54
Shakib Al Hasan b KL Yadav 43 50 4 0 86.00
Mushfiqur Rahim (WK) b Axar Patel 7 13 0 0 53.85
Yasir Ali Chowdhury lbw b Umran Malik 25 30 2 1 83.33
Mahmudullah lbw b Washington Sundar 20 26 1 1 76.92
Afif Hossain c Umran Malik b Shardul Thakur 8 12 1 0 66.67
Mehidy Hasan Miraz c Mohammed Siraj b Shardul Thakur 3 5 0 0 60.00
Taskin Ahmed Not out 17 16 0 2 106.25
Ebadot Hossain lbw b Shardul Thakur 0 3 0 0 0.00
Mustafizur Rahman b Umran Malik 13 17 2 0 76.47
Extra 9 (b 4, w 3, nb 1, lb 1)
Total 182/10 (34)
Yet To Bat
BOWLING O M R W ECON
Mohammed Siraj 5 0 27 1 5.40
Shardul Thakur 5 0 30 3 6.00
Axar Patel 5 0 22 2 4.40
Umran Malik 8 0 43 2 5.38
Kuldeep Yadav 10 1 53 1 5.30
Washington Sundar 1 0 2 1 2.00
Fall Of Wickets FOW Over
Anamul Haque 1-33 4.1
Liton Das 2-47 7.3
Mushfiqur Rahim 3-73 11.6
Yasir Ali 4-107 19.3
Shakib Al Hasan 5-124 22.6
Mahmudullah 6-143 26.5
Afif Hossain 7-145 27.4
Mehidy Hasan Miraz 8-148 29.1
Ebadot Hossain 9-149 29.4
Mustafizur Rahman 10-182 33.6
भारतीय टीम का स्कोरकार्ड
Batsmen R B 4S 6S SR
Shikhar Dhawan lbw b Mehidy Hasan Miraz 3 8 0 0 37.50
Ishan Kishan c Liton Das b Taskin Ahmed 210 131 24 10 160.31
Virat Kohli c Mehidy Hasan Miraz b Shakib Al Hasan 113 91 11 2 124.18
Shreyas Iyer c Liton Das b Ebadot Hossain 3 6 0 0 50.00
KL Rahul (WK/C) b Ebadot Hossain 8 10 1 0 80.00
Washington Sundar b Shakib Al Hasan 37 27 4 1 137.04
Axar Patel b Taskin Ahmed 20 17 1 1 117.65
Shardul Thakur c Liton Das b Mustafizur Rahman 3 5 0 0 60.00
Kuldeep Yadav Not out 3 3 0 0 100.00
Mohammed Siraj Not out 0 2 0 0 0.00
Extra 9 (b 0, w 4, nb 0, lb 5)
Total 409/8 (50)
Yet To Bat Umran Malik
BOWLING O M R W ECON
Mustafizur Rahman 10 0 66 1 6.60
Taskin Ahmed 9 1 89 2 9.89
Mehidy Hasan Miraz 10 0 76 1 7.60
Ebadot Hossain 9 0 80 2 8.89
Shakib Al Hasan 10 0 68 2 6.80
Afif Hossain 1 0 14 0 14.00
Mahmudullah 1 0 11 0 11.00
Fall Of Wickets FOW Over
Shikhar Dhawan 1-15 4.1
Ishan Kishan 2-305 35.5
S Iyer 3-320 38.1
KL Rahul 4-344 40.5
Virat Kohli 5-344 41.1
Axar Patel 6-390 47.2
Washington Sundar 7-405 48.5
Shardul Thakur 8-409 49.4

प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज: भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के शुरुआत दो मुकाबलों में मेजबान टीम के स्टार खिलाफ मेहदी हसन मिराज की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। इस वजह से सीरीज के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज चुना गया।

प्लेयर ऑफ़ दी मैच: शनिवार को खेले वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में ईशान किशन का बल्ला जमकर चला, उन्होंने इस मुकाबले में 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रन बनाए, इस वजह से उन्हें इस मुकाबले के बाद ‘प्लेयर ऑफ़ दी मैच’ अवार्ड से नवाजा गया।

तीसरे वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट: बता दें कि तीसरे वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए, इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

तीसरे वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन: बता दें कि तीसरे वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ईशान किशन रहे। किशन ने इस मुकाबले में सिर्फ 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रन बना डाले, जिसमें 10 छक्के और 24 चौके शामिल हैं।

बांग्लादेश का 10वां विकेट: बांग्लादेश का 10वां विकेट मुस्तफिजुर रहमान के रूप में गिरा, इस दौरान मुस्तफिजुर 13 रन बनाकर उमरान मालिक की बॉल पर आउट हो गए।

बांग्लादेश का 9वां विकेट: बांग्लादेश का 9वां विकेट इबादत हुसैन के रूप में गिरा, जो अपनी टीम के लिए खाता भी न खोल सके और शार्दुल ठाकुर का शिकार बन गए।

बांग्लादेश का 8वां विकेट: 3 रन बनाकर पहले और दूसरे वनडे के हीरो रहे मेहदी हसन मिराज भी हुई शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट।

बांग्लादेश का 7वां विकेट: बांग्लादेश अब जल्द अपने बल्लेबाजों को खोती जा रही है। अब बांग्लादेश को 7वां झटका अफीफ हुसैन के रूप में लगा, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 8 रन बनाए और शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हो गए।

बांग्लादेश का छठा विकेट: बांग्लादेश का छठा विकेट महमूदुल्लाह के रूप में गिरा, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 20 रनों का योगदान दिया और सुन्दर की गेंद पर आउट हो गए।

बांग्लादेश का पांचवा विकेट: बांग्लादेश को पांचवा झटका लय में दिखाई दे रहे शाकिब के रूप में लगा, इस बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए 43 रन बनाए और कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए।

बांग्लादेश का चौथा विकेट:  बांग्लादेश को चौथा झटका यासिर अली के रूप में लगा, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 25 रन बनाए और उमरान मालिक की गेंद पर आउट हो गए।

बांग्लादेश का तीसरा विकेट: बांग्लादेश का तीसरा विकेट मुशफिकुर रहीम के रूप में गिरा, मुशफिकुर रहीम ने अपनी टीम के लिए 7 रन बनाए और पटेल का शिकार बन गए।

बांग्लादेश का दूसरा विकेट: बांग्लादेश को दूसरा झटक कप्तान लिटन दास के रूप में लगा, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 29 रन बनाए और सिराज की बॉल पर आउट हो गए।

बांग्लादेश का पहला विकेट: बांग्लादेश का पहला विकेट अनामुल हक के रूप में गिरा, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 8 रन बनाए और पटेल की गेंद पर आउट हो गए।

भारत की पारी: इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से बेहद शानदार बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला। इस दौरान टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 409 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश को इस मुकाबले में जीत दर्ज करते के लिए 410 रन बनाने होंगे।

भारत का 8वां विकेट: भारतीय टीम का 8वां शार्दुल ठाकुर के रूप में गिरा, इस दौरान ठाकुर 3 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हो गए।

भारत का 7वां विकेट: टीम इंडिया को 7वां झटका वाशिंगटन सुंदर के रूप में लगा, वहीं सुन्दर ने अपनी टीम के लिए 37 रन बनाए और शाकिब की गेंद पर आउट हो गए।

भारत का छठा विकेट: भारतीय टीम को छठा झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा, पटेल ने अपनी टीम के लिए 20 रन बनाए तस्कीन की गेंद पर आउट हो गए।

भारत का पांचवा विकेट: टीम इंडिया का पांचवा विकेट लय में चल रहे विराट कोहली के रूप में गिरा, इस दौरान कोहली 113 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर आउट हो गए।

भारत का चौथा विकेट: भारत को चौथा झटका केएल राहुल के रूप में लगा, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 8 रन बनाए और एबादत हुसैन की गेंद पर आउट हो गए।

विराट कोहली का शतक- बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली ने साल 2019 के बाद वनडे क्रिकेट में शतक जड़ दिया है।

भारत का तीसरा विकेट: भारतीय टीम को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा, जिन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 3 रन बनाए और एबादत हुसैन की गेंद पर आउट हो गए।

भारत का दूसरा विकेट: भारत को दूसरा बेहद ही शानदार लय में चल रहे ईशान किशन के रूप में लगा, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 210 रन बनाए और तस्कीन की गेंद पर आउट हो गए।

ईशान किशन का दोहरा शतक: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन ने अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया है।

IND vs BAN LIVE SCORE, IND BAN LIVE Streaming, IND BAN Playing XI, IND BAN 3rd ODI LIVE, India vs Bangladesh Live, Ishan Kishan, Virat Kohli 72nd Century

2:00 PM IST: इस मुकाबले में भारतीय पारी की तरफ से अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली है और लय में चल रहे ईशान किशन अपने दोहरे शतक के करीब पहुंच गए हैं।

1:35 PM IST: विराट कोहली भी आज बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम वनडे में लय में नजर आ रहे हैं और अर्धशतक जड़ दिया है।

ईशान किशन का शतक: बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है और इस समय क्रीज पर विराट कोहली के साथ मौजूद हैं।

ऐसा रहा 10 ओवर तक का खेल: अगर टीम इंडिया के 10 ओवर तक के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने 1 विकेट गंवा दिया था और 10 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन था।

ऐसा रहा 5 ओवर तक का खेल: अगर टीम इंडिया के 5 ओवर तक के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने 1 विकेट गंवा दिया था और 5 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए थे।

भारत का पहला विकेट- टीम इंडिया का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा, इस दौरान धवन 3 रन बनाकर मिराज की गेंद पर आउट हो गए।

टॉस- आज के इस मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जबकि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

11:00 AM IST: बता दें कि इस तीसरे वनडे के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल हुए कुलदीप यादव को आज की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद

बता दें कि, रोहित शर्मा के दूसरे वनडे में अचानक चोटिल हो जाने के कारण केएल राहुल (KL Rahul) को तीसरे वनडे में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। सभी को उनसे उम्मीद होगी की वह टीम इंडिया को इस सीरीज के अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज करवाने के लिए भरपूर मेहनत के साथ मैदान पर उतरे। साथ विराट कोहली ने भी इस सीरीज में अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेली। उनसे भी सभी को उम्मीद होगी की भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करें।

मैच डिटेल्स

मुकाबला- भारत बनाम बांग्लादेश, तीसरा और अंतिम वनडे

दिन और समय- शनिवार, सुबह साढ़े 11 बजे

लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

भारत में इस मैच के प्रसारण की बात करें तो सोनी नेटवर्क पर आप लाइव मैच देख सकते हो। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स (डीडी फ्री डिश) पर भी मैच लाइव आएगा। सोनी लिव ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। जियो टीवी ऐप पर भी लाइव क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते हो।

IND vs BAN 3rd ODI Highlights: भारत और बांग्लादेश का स्क्वॉड

भारत वनडे स्क्वॉड: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेट कीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेट कीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव

बांग्लादेश वनडे स्क्वॉड: लिटन दास (कप्तान, विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेट कीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेट कीपर), नुरुल हसन (विकेट कीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick