Cricket
IND vs BAN 2nd ODI: शिखर धवन ने अनोखे अंदाज से पकड़ा शाकिब अल हसन का कैच, हाथों से छूटा तो पैरों से लिया पकड़-Watch Video

IND vs BAN 2nd ODI: शिखर धवन ने अनोखे अंदाज से पकड़ा शाकिब अल हसन का कैच, हाथों से छूटा तो पैरों से लिया पकड़-Watch Video

IND vs BAN 2nd ODI: शिखर धवन ने अनोखे अंदाज से पकड़ा शाकिब अल हसन का कैच, हाथों से छूटा तो पैरों से लिया पकड़-Watch Video
IND vs BAN 2nd ODI: भारतीय टीम और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश टीम (IND vs BAN 2nd ODI) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन उनका यह फैसला उनपर ही भारी पड़ गया है। वहीं […]

IND vs BAN 2nd ODI: भारतीय टीम और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश टीम (IND vs BAN 2nd ODI) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन उनका यह फैसला उनपर ही भारी पड़ गया है। वहीं भारतीय टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मेजबान टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का अनोखे अंदाज में एक कैच पकड़ा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया के ट्वीटर पर काफी तेज़ी से (Shikhar Dhawan Catch) वायरल हो रहा है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

आपको बता दें कि भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करते हुए काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर ने अपने गेंदबाजीं से बल्लेबाजों को धूल चटा दिया है। इसी बीच वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी में शाकिब अक बड़ी शॉट के लिए गए थे और बल्ले के उपरी भाग पर लगने से गेंद हवा से उछल गई थी। तभी शिखर धवन ने उस कैच को पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन कैच उनके हाथो से निकल गया और पैरों के बीच फस गया था। उसके बाद शिखर ने अपने पुराने अंदाज में उसको सेलिब्रेट किया है।

वहीं मैच की बात करे तो बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी करने का निमंत्रण दिया था। जिसका फायदा भारतीय टीम ने बेहद अच्छी तरह उठाया है। टीम के लिए इस सीरीज के दूसरे वनडे को हर हाल में जीतना ही था और अब तक इस मुकाबले को देखने हुए लग रहा है कि टीम इंडिया इस मैच को आसानी के साथ जीत लेगी। इसके अलावा वनजे सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर लेगी।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

बांग्लादेश की प्लेइंग 11: नजमुल होसैन शांतो, लिटन दास (कप्तान), अनमोल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, आफीफ होसैन, मेहदी हसन मिराज, नासूम अहमद, इबादत होसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick