Cricket
IND vs BAN 2022: खराब फॉर्म से जूझ रहे KL Rahul पहुंचे भगवान के दरबार, बांग्लादेश के दौरे के लिए मांगा आशीर्वाद- Check Out

IND vs BAN 2022: खराब फॉर्म से जूझ रहे KL Rahul पहुंचे भगवान के दरबार, बांग्लादेश के दौरे के लिए मांगा आशीर्वाद- Check Out

IND vs BAN 2022: ख़राब फॉर्म से जूझ रहे KL Rahul पहुंचे भगवान के दरबार, बांग्लादेश के दौरे के लिए मांगा आशीर्वाद- Check Out
IND vs BAN 2022: भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टी20 वर्ल्ड कप से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूजीलैंड के दौरे (IND vs NZ) के लिए उन्हें आराम दिया था। उसके बाद चयनकर्ताओं ने राहुल को बांग्लादेश के दौरे के चुना गया है। भारतीय टीम (Team India) और […]

IND vs BAN 2022: भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टी20 वर्ल्ड कप से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूजीलैंड के दौरे (IND vs NZ) के लिए उन्हें आराम दिया था। उसके बाद चयनकर्ताओं ने राहुल को बांग्लादेश के दौरे के चुना गया है। भारतीय टीम (Team India) और बांग्लादेश (IND vs BAN 2022) के बीत तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाने है। इसी बीच केएल राहुल बांग्लादेश के दौरे (India Tour of Bangladesh) से पहले भगवान से आशीर्वाद (KL Rahul on Mandir) लेने मंदिर पहुंच गए है। राहुल की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए। 

आपको बता दें कि बांग्लादेश के दौरे से पहले केएल राहुल बुधवार को कुक्के सुब्रमण्य मंदिर गए थे और भगवान के दर्शन करें है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। राहुल पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे है। टी20 वर्ल्डकप में भी राहुल कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा सके थे। इसके अलावा टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ भी सस्ते में आउट हो गए थे।

केएल राहुल के क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्सन किया है। उन्होंने 43 टेस्ट मैचों की 74 पारियों में 2547 रन बनाए है। वहीं 45 वनडे मैचों में 45 की शानदार औसत के साथ 1665 रन बनाए है। इसके अलावा उन्होंने 68 टी20 पारियों में 2265 रन बनाए है। वहीं केएल राहुल का आईपीएल करियर भी काफी शानदार रहा है।

बांग्लदेश दौरे के लिए भारतीय टीम को स्क्वाड

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल।

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज और उमेश यादव।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick