Ind vs Aus W: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला टीम का फुल शेड्यूल, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच
Ind vs Aus W: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला टीम का फुल शेड्यूल, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच: भारतीय महिला…

Ind vs Aus W: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला टीम का फुल शेड्यूल, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वर्ष इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां ऑस्ट्रेलिया बनाम भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, वहीं इस दौरे पर भारतीय टीम ऐतिहासिक टेस्ट मैच भी खेलने जा रही है. भारतीय महिला टीम यहां ऑस्ट्रेलिया जो एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी, वह पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा जो दिन रात्रि फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ये पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा. ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे की शुरुआत भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे सीरीज के साथ करेगी.
भारत महिला क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया, वनडे सीरीज
पहला वनडे – 19 सितम्बर
दूसरा वनडे – 22 सितम्बर
तीसरा वनडे – 24 सितम्बर
भारत महिला क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया, पिंक बॉल टेस्ट मैच
टेस्ट मैच – 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर
भारत महिला क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया, टी20 सीरीज
पहला टी20 – 7 अक्टूबर
दूसरा टी20 – 9 अक्टूबर
तीसरा टी20 – 11 अक्टूबर
Here’s the full schedule for the #AUSvIND Commonwealth Bank Women’s series. pic.twitter.com/S2kSFMzhAO
— Cricket Australia (@CricketAus) May 20, 2021
वर्तमान में भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटी है, टीम के सभी प्लेयर्स मुंबई में पहुंच गए हैं. 12 दिनों के क्वारंटाइन के बाद महिला टीम भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड के लिए 2 जून को रवाना होगी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर भी टेस्ट मैच खेलेगी, ये टेस्ट मैच टीम 7 साल बाद खेलेगी. वहीं इस महत्वपूर्ण दौरे से पहले भारतीय महिला टीम में मुख्य कोच के रूप में रमेश पोवार को नियुक्त किया गया है.