ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले छुट्टियां मनाने निकले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो- Watch Video
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs NZ 2023) में क्लीन स्वीप करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी (Virat…

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs NZ 2023) में क्लीन स्वीप करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी (Virat Kohli Wife) के साथ छुट्टियां मनाने के लिए घूमने रवाना हुए है। वहीं विराट ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (IND vs AUS Test 2023) से पहले टीम से ब्रेक लेकर अपनी पत्नी के साथ कुछ छुट्टियां मनाने निकले है। इंदौर एयरपोर्ट पर पैपराजी ने विराट और अनुष्का (Virat Kohli Anushka) को स्पॉट किया है और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
आपको बता दें कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरव्यू में कहा था कि टीम से छोटे ब्रेक लेने से बड़ी सीरीज से पहले आराम करने में मदद मिल मिलती है। वहीं विराट ने अपनी लय में वापस आने का श्रेय अपनी पत्नी अनुषा को दिया है। वहीं उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ब्रेक लिया था और उस दौरान उन्होंने तीन मैचों में दो शतक जड़े है। एक बार फिर विराट ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले ब्रेक पर घूमने जा रहे है। जिससे उन्हें टेस्ट सीरीज में काफी मदद मिलेगी।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है। वहीं भारत को फाइनल खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में चार मैचों की सीरीज में कम से कम दो टेस्ट जीतने होंगे। वहीं विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में काफी अहम बल्लेबाज होने वाले है। विराट वनडे और टी20 क्रिकेट में अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आ गए है। वहीं उन्होंने काफी समय से टेस्ट में शतक नहीं बनाया है।
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते है। उनके पुराने आंकड़ों को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना काफी पसंद है। हालांकि विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 20 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और उन्होंने 35 पारियों में 1682 रन बनाए है।