Cricket
IND vs AUS Test Series: पांच खिलाड़ी, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बन सकते हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज-Check OUT

IND vs AUS Test Series: पांच खिलाड़ी, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बन सकते हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज-Check OUT

IND vs AUS Test Series: पांच खिलाडी, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बन सकते हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज-Check OUT
IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) शुरू होने जा रही है। पहला टेस्ट मैच नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा। पिछली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भारत ने कब्ज़ा जमाया था, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 2-1 […]

IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) शुरू होने जा रही है। पहला टेस्ट मैच नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा। पिछली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भारत ने कब्ज़ा जमाया था, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से धूल चटाई थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 2004 में भारतीय सरजमीं पर इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। भारत में हमेशा से ही टर्निंग पिचें बनती आई है और इस बार भी दोनों ही टीमों के स्पिनरों का बोलबाला रहने वाला है। इसके अलावा इस सीरीज में वर्तमान समय के कुछ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की प्रतिभा भी देखने को मिलेगी। विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन अपनी टीमों के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहेंगे। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

बहरहाल, हम उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं, जो इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीत सकते हैं।

विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ सालों से उनका बल्ला शांत था, लेकिन पिछले साल एशिया कप से उन्होंने शानदार लय पकड़ी है। हालांकि, लिमिटड ओवर में धमाल मचाने वाले कोहली को अभी टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना बाकी है। इस सीरीज में सबकी नजरें उनपर होंगी। विराट कोहली ने अभी तक 104 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें करीब 49 की औसत से 8119 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 27 शतक हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में 48.05 की औसत और 7 शतकों की मदद से 1682 रन बनाए हैं। हालांकि, भारत में कंगारू टीम के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों में कोहली केवल 330 रन ही बना सके हैं।लेकिन इस साल की शुरुआत शतक से करने वाले विराट कोहली इस सीरीज से टेस्ट में भी अपना दबदबा वापस पाने की कोशिश करेंगे।

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ स्टीव स्मिथ भी इस सीरीज में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। स्टीव स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में कुछ अलग ही अंदाज नजर आता है। हाल ही में बीबीएल में स्टीव स्मिथ ने लगातार दो ताबड़तोड़ शतक लगाकर सबको चौंका दिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहेगी कि उनका यह फॉर्म भारत के खिलाफ भी जारी रहेगा। स्मिथ ने अभी तक 92 टेस्ट मैच में 60.89 की शानदार औसत से 8647 रन बनाए हैं। उनके नाम 30 टेस्ट शतक हैं। भारत के खिलाफ वह हमेशा से रन बनाते आए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 14 टेस्ट मैच में 72.58 की औसत और 8 शतकों की मदद से 1742 रन बनाए हैं। इसके अलावा भारत में भारत के खिलाफ स्मिथ 6 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 60 की औसत से 3 शतक जमाते हुए उन्होंने 660 रन बनाए हैं।

पैट कमिंस

Pic Credit- Cricket.com.au
Pic Credit- Cricket.com.au

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस के कंधों पर कप्तानी के अलावा गेंदबाजी का भार भी होगा। ये सीरीज उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। पैट कमिंस ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है, वह दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 47 टेस्ट मैचों में 214 विकेट निकाल चुके हैं। वहीं जब उनका भारत के खिलाफ टेस्ट करियर देखे तो 10 टेस्ट मैच में 43 विकेट झटक चुके हैं। कंगारू कप्तान को भारत में 2 टेस्ट खेलने का मौका मिला है, जिसमें वो 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनसे इस सीरीज में उनकी टीम को काफी उम्मीदें हैं।

IND vs AUS Test Series: रविंद्र जडेजा टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं 1 फरवरी को होगा फैसला, BCCI ने NCA से मांगी फिटनेस रिपोर्ट

रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के टॉप ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इस समय शानदार फॉर्म में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में अश्विन ने 7 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा उन्होंने इन दो मैचों की तीन पारियों में 56 के औसत से 112 रन भी बनाए थे। इस सीरीज में भारत की 2-0 से सीरीज जीत में अश्विन की महत्वपूर्ण भूमिका है। अश्विन आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर सकते हैं।

रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के दिग्गज आल-राउंडर रवींद्र जडेजा काफी लंबे समय के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। भारतीय स्पिन पिचों पर जडेजा को गेंदबाजी में मदद मिलेगी। टेस्ट क्रिकेट में 60 मैचों में 2523 रन बनाए हैं, इसके अलावा 242 विकेट भी हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा ने 8 मैचों की 16 पारियों में 2976 के औसत से 387 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उनके नाम 49 विकेट हैं। हाल ही में रणजी मैच से मैदान पर वापसी आकर रहे है जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ एक मैच में 8 विकेट भी झटके। ऐसे में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।

IND vs AUS Test Series: पांच खिलाडी, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बन सकते हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज-Check OUT

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick